आज हम उग्रवाद धार्मिक तनाव युद्ध और संस्कृतिक कशमकश जैसी समस्याओ से जूझ रहे है । यह समस्याऐं न केवल भारत देश के लिए बल्कि विश्व के लिए चुनौती पूर्ण है । ऐसी दशाओं में मानव कल्याण एवं उसका संरक्षण एक महत्वपूर्ण प्रश्न है ? हम मीडिया के दौर से गुजर रहें है जो लोकतांत्रिक प्रणाली का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है, एक पल में ही संसार की दशाऐं सामने आ जाती है, क्योकि वर्तमान काल में मीडिया का बोल-बाला है। हम स्टार न्यूज़ के माध्यम से आप से सम्बोधित है। हम आप के विचारों और द्रष्टिकोणो के साथ आप के सामने हो रहे है। हमारा लक्ष्य मानवता और उस के विकास में अग्रसर हैं, यही समय की आवश्यकता और हमारा प्रयास है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक द्रष्टि के घोर अंधेरे में स्टार न्यूज़ के रूप में दीप ज्वलित करने का प्रयास है।