हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
——————————–
शिवहर: (मकसूदआलम)—- जिला तेहत पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर बागमती नदी के किनारे आज शाम एक युवक का शव मिलने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं स्थानीय लोगों ने देखा तो थाना को सूचना देकर पूरे हालात की जानकारी दी ।मौके पर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के सिंगाही निवासी राजू साह के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह बताया गया है। तथा हत्या की आशंका भी जताई जा रही है फिलहाल पुलिस तहकीकात में जूट हुई है।
जबकि मृतक के पिता राजू साह ने बताया है कि मेरे पुत्र राजकुमार साह को अपहरण की आंशका को लेकर पिपराही थाने में 17 सितंबर को ही आवेदन देकर इसकी जानकारी दी थी वही अपहरण की आशंका जताई थी तथा इंसाफ दिलाने की मांग की गई थी इस बाबत थाना के द्वारा दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया था।
मृतक के पिता राजू साह ने बताया है कि 12 सितंबर 2020 को मृतक का ममेरा भाई बिट्टू ने आत्महत्या दिल्ली में कर लिया था उसका मृत शरीर दिल्ली से पूर्वी चंपारण जिले के लहसनिया गांव में 15 सितंबर 2020 को पहुंचा था तथा मृतक राजकुमार साह ने अपने माता पिता को मोटरसाइकिल से लहसन या गांव दाह संस्कार में शामिल होने गया था ।
इसी बीच मृतक को एक आदमी ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर दाह संस्कार के दौरान ही यह कहते हुए ले गया कि बेलवा घाट पर एक दुकान पर आवश्यक कार्य को लेकर जा रहे हैं। उसके बाद से ही वह वापिस नहीं आया परिवार के लोगों ने अपने सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल सका ।
शंका होने पर पिपराढी थाना में गुम होने तथा अपहरण की आशंका संबंधित आवेदन दिया मिली जानकारी के अनुसार आवेदन में पूरी जानकारी लिखकर थाना अध्यक्ष को दिया गया जिसमें पूर्व के विवादित एवं घटना में शामिल 2 लोगों का नाम भी आवेदन में दर्शाया गया था परंतु आज तक मेरा बेटा जीवित नहीं मिल कर उसका शव प्राप्त हुआ शव मिलने से पूरे परिवार के सदस्यों में दहशत पाया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने मैं तक कैलाशी हेतु पोस्टमार्टम कराए जाने की पुष्टि की है
स्थानीय पुलिस तफ्तीश में जुट गई है जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी

Similar Posts

अमेठी जा रहीं स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीते हुए क्यों ली राहुल के नाम पर चुटकी? चौंकाने वाली है वजह
अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को दो दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचीं. ग्रामीणों के साथ चौपाल पर उन्होंने कहा कि अब सांसद निधि के कार्य जनता से मिलने वाले प्रस्ताव के आधार पर तय होंगे. किसी भी गांव में आवश्यक विकास कार्यों को सांसद निधि आवंटित की जा सके इसके लिए ग्रामीणों की ओर…

UP Budget 2022 LIVE: योगी 2.0 का पहला बजट आज, संकल्प पत्र में किए वादों की दिखेगी झलक
लखनऊ. योगी सरकार 2.0 का पहला बजट गुरुवार को यूपी विधानसभा में पेश होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. इससे पहले कैबिनेट से बजट के मसौदे पर मुहर लगेगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में बीजेपी के लोक संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा…

गुडलक हत्याकांड में हाईवोल्टेज ड्रामाः परिजन ने थाने में किया आत्मदाह का प्रयास
आजमगढ़. जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुई गुडलक सिंह नामक युवक की हत्या के मामले परिजन ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. पुलिस की ओर से 6 दिनों बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजन नाराज थे. थाने पहुंचे मृतक के परिवार ने बच्चों के साथ…

दिल्ली समेत एनसीआर मे मानसून की दस्तक।
नयी दिल्ली। लगातार भीसड गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली और मानसून के करोरो लोगो को अब गर्मी से राहत मिली है। बेहद उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली वासियो पे यू तो राहत की बौछार पढ़नी शुरू हो गयी थी लेकिन असल मानसून अभी दिल्ली नही पहुचा था लेकिन 14 जुलाई सुबह करीब…

बोचहां से जीते अमर पासवान और तेजस्वी यादव में हैं इतनी समानताएं कि चौंक जाएंगे आप
पटना. बिहार विधानसभा के बोचहां उपचुनाव में एनडीए के तमाम नेता एकसाथ जुटे हुए थे, बावजूद तेजस्वी यादव ने अपनी रणनीतियों के सहारे बोचहां में आरजेडी के उम्मीदवार अमर पासवान को बड़ी जीत दिलाई. अमर पासवान हालांकि वीआईपी के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं, जिनके निधन के बाद सीट खाली हुई थी. तेजस्वी…

BSF का फर्जी ID बनाकर नक्सलियों को करते थे हथियार की सप्लाई, STF 2 इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा
पटना. बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने 2 अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इनके पास से बड़ी में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं. इन तस्करों पर नक्सलियों और अपराधियों को हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति करने का आरोप है. दोनों तस्कर दो…