शिवहर: (मकसूद आलम) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें डीएम ने आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं तिरहुत स्नातक स्तरीय व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है.डीएम ने कहा कि तिरहुत स्नातक स्तरीय एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा.डीएम ने कहा कि विधान परिषद निर्वाचन के लिए सभी कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम शंभू शरण को प्रतिनियुक्त किया गया है.इस चुनाव की तैयारी के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगों को आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिया. शहरी क्षेत्र में बनेगा 30 महिला मतदान केंद्र डीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.डीएम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवहर जिले में 30 मतदान केंद्रों को महिला मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है.यह सभी मतदान केंद्र यथासंभव रूप से शहरी क्षेत्र में संचालित किया जाएगा.साथ ही सीआईवीआईजीआईएल से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने तथा विगत चुनाव में वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों का आकलन कर संबंधित सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.कहा कि ईवीएम व वीवीपैड के प्रशिक्षण हेतु दस मास्टर ट्रेनरों की टीम का गठन कर मतदाताओं को इसके उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है.साथ ही कोविड-19 के परिपेक्ष्य में सभी सेक्टर हेल्थ ऑफिसर/मतदान केंद्र स्तर के स्वास्थ्य दल की प्रतिनियुक्ति करने एवं सेविका/सहायिकाओं को प्रखंड स्तर पर गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है.बैठक में प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण से संबंधित कार्यो का ससमय निष्पादन कराने एवं सभी अंचलाधिकारी,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों का अचूक रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया है.इसके अलावा जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता की स्थिति पाई जाती है.तो संबंधित पदाधिकारी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.डीएम ने कहा कि रूट चार्ट एवं वीयूएलएनईआरएबीआईएलआईटीवाई एमएपीपीआईएनजी से संबंधित मामलों का सतत पर्यवेक्षण,अनुश्रवण एवं संबंधित मामलों का ससमय निष्पादन करने तथा सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के परिपेक्ष्य में एएसएसयूआरईडी एमआईएनआईएमयूएम एफएसीआईएलआईटीवाई के तहत उपलब्ध कराएं जाने वाले सभी सुविधाओं को ससमय पूरा करने तथा मास्क,सैनिटाइजर,हैंड ग्लव्स,पीपीई किट,फेस शिल्ड आदि सामग्रियों का आकलन कर ससमय इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Similar Posts

Video: मियां-बीवी राजी तो गांववालों ने करवा दी शादी, सबके सामने मोटरसाइकिल पर दुल्हन ले गया दूल्हा
वैशाली. नजरें मिलीं, दिल धड़का मेरा, धड़कन ने कहा, आई लव यू राजा… और इसके बाद चट मंगनी पट शादी वाली कहानी. ऐसी ही है इस जोड़े की लव स्टोरी. वैशाली जिले के लालगंज मुर्गियां चक का रहने वाला सचिन पूसा स्थित अपने मौसी के घर शादी में गया. वहां अर्चना से नजरें मिलीं, और…

भागलपुर,:14/03/22 को प्रमंडलीय आयुक्त श्री दयानिधान पांडेय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडलों से संबंधित जिलों में आसन्न होली एवं शब ए बारात पर्वो के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारियों,शराबबंदी अभियान अंतर्गत निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन
की अद्यतन स्थिति, जाम की समस्या से निदान हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।आसन्न होली एवं शब ए बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था हेतु की गई तैयारी समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित जिलों को सभी स्तरों…

एक दिल दहलाने वाली घटना दरभंगा जिला के रैयाम थाना के अंतर्गत नयगांव पूर्वी पंचायत के फुलकाही गाँव का है।
दरभंगा (मोहम्मद शादाब अंजुम) रैयाम पुलिस थाना निर्वाचन क्षेत्र के फालकाही गांव में एक 13 वर्षीय लड़के की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है – पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हाई अलर्ट पर थी और मुजरिम…

मामूली बात पर ATM गार्ड ने कैश वैन के अफसर की गोली मार कर की हत्या, गिरफ्तार
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) में एटीएम के सिक्युरिटी गार्ड ने कैश वैन के कैश अफसर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना राजा बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम (IDBI Bank ATM) की है. बताया जा रहा है कि एटीएम में रुपये भरने का काम सिक्योर वैल्यू नाम की निजी…

बोचहां विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, लगभग 59.20 प्रतिशत मतदान किया गया दर्ज
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochahan Assembly Seat Byelection) संपन्न हो गया है. मंगलवार की शाम छह बजे तक यहां 59.20 फीसद मतदान दर्ज हुआ है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोचहां (अनुसूचित जाति आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग…

तीन मृतकों के परिजनों के मिला अनुग्रह अनुदान राशि प्रत्येक को मिला 4-4 लाख रुपये का चेक
दरभंगा,(मोहम्मद शादाब अंजुम) 19 जुलाई 2020, दरभंगा के केवटी अंचल के तीन मृतक जिनकी मृत्यु पानी में डूबने या बाढ़ के कारण हुई थी। आज केवटी अंचल कार्यालय में केवटी के माननीय विधायक मो0 फराज फातमी द्वारा अनुग्रह अनुदान के रूप में मृतक के परिजनों को 04- 04 लाख रुपये के चेक प्रदान किए…