शिवहर : आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए एक साथ भेजने के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी का देश के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम डूमरी मंडल प्रभारी,भाजपा होने के नाते डुमरी कटसरी मनरेगा भवन में कार्यकर्ताओं,किसानों एवं वहां के कृषि पदाधिकारी लक्ष्मीकांत सिंह के साथ प्रोजेक्टर से देखते हुए। देशव्यापी इस संवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने किसानों के हित में बनाए गए किसान बिल पर अपना व्याख्यान देते हुए किसानों को आश्वस्त किया कि इस बिल से देश के किसानों का भला ही होगा। यह बिल कहीं से भी किसानों के अहित में नहीं। यह बिल किसानों को दिग्भ्रमित करने वाले बिचौलियों के मनमानी के खिलाफ है,जिससे बिचौलियों से भरे-परे विरोधी लोग तिलमिलाए हुए हैं और किसानों को दिग्भ्रमित करने पर तुले हुए हैं। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा जिला कार्यालय,शिवहर में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगियों की जांच शिविर में भाग लिया।
योगेंद्र प्रसाद गुप्ता-भाजपा नेता शिवहर एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,बिहार भाजपा

Similar Posts

मिथिला के मेधावी छात्र राजा चौधरी अधिवक्ता को सम्मानित किया गया राजा चौधरी दबी कुचली आवाजों के बनेंगे बुलंद आवाज डॉक्टर आरजू
दरभंगा से जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी कि रिपर्ट : मिथिला के लाल अधिवक्ता राजा चौधरी हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई समाप्त करने के बाद अब एल एल एम की पढ़ाई हेतु लंदन विश्वविद्यालय जा रहे हैं। यह बड़े गौरव की बात है। हमें अति गर्व हो रहा है कि पिछड़े इलाके के…

बांका में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत आठ मई तक चलेगा अभियान, बच्चों को लगाया जाएगा टीकाटी का लगने से 12 तरह की बीमारियों से बच्चों का होगा बचाव
बांका, 2 मई स्टार न्यूज़ आईपी टीवी जिले में मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान के तीसरे चरण का सोमवार को आगाज किया गया। इसके तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीका लगाया जाएगा। टीका लगने से 12 तरह की बीमारियों से बच्चों का बचाव होगा। एसीएमओ डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि यह अभियान…

खस की खेती कर खास बन गया ये किसान, आमदनी जानकर दंग रह जाएंगे आप
पटना/गोपालगंज. सदर प्रखंड के कररिया गांव के रहनेवाले किसान मेघराज प्रसाद खस (औषधीय पौधा) की खेती कर खास बन गए हैं. करीब 20 एकड़ में खस की खेती कर मेघराज सलाना 20 लाख की आमदनी कर रहे हैं. मेघराज उन किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं, जिन किसानों की फसल बाढ़ और ओलावृष्टि में बर्बाद हो जाती है. बाढ़…

कोरोना का खौफ और लोगों में जागरुकता 28 जून को ईन सब पे होगा गरमा गर्म बहस
बिहार (आर्यन सिन्हा ) लॉकडाउन के दौरान पूरे विश्व के लगभग सारे देश परेशान हो चुके हैं. भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती जा रही हैं. इस महामारी से बचने का फिलहाल एकमात्र उपाय हैं लोगों को जागरूक होना. वर्तमान समय में लोगों के दिमाग में सिर्फ और…

मथुरा: वरमाला के ठीक बाद दुल्हन को मारी गई गोली, मौके पर ही मौत, खुशियां मातम में बदली
मथुरा. यूपी के मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में उस समय एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई जब जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से ही दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज पर जब…

Bihar MLC Chunav Results 2022 LIVE: जीत पर बोले पशुपति पारस- चिराग जमुई छोड़ कर भाग रहे हैं, हाजीपुर से भी भागेंगे
अधिक पढ़ेंपटना. बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे….