– पार्टी कार्यालय में समारोह का आयोजन
– किया गया झंडोत्तोलन
शिवहर ( मकसूदआलम)
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के आदेशानुसार सोमवार को मुख्यालय के हक मार्केट स्थित कार्यालय में पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.असद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं बताया गया कि कांग्रेस भारत की सबसे प्राचीन राजनीतिक दल है जिसने देश को सदियों की गुलामी से न सिर्फ मुक्ति दिलाई बल्कि इसके उत्थान एवं विकास को चरम तक पहुंचाया। कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस पार्टी का सिपाही हूं जो वर्तमान में भी समरस समाज के निर्माण एवं संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित हूं। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सर्वमान्य है जिसे देश के अंतिम व्यक्ति तक की फ़िक्र है। मौके पर जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रारंभ से आज तक देशहित की चिंता करती रही है और हर समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रही हैऔर आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने में हमारी पार्टी यकीन नहीं करती बल्कि उसके समाधान की चिंता करती है। स्थापना दिवस पर मौजूद कांग्रेस के अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी को और भी मजबूती देने का संकल्प लिया।
मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो. नसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मो. जवाहिर, पूर्व प्रमुख भोला साह एवं राकेश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

Similar Posts

नींबू ने जब सबका मन किया खट्टा, जमुई की ये महिलाएं कर रहीं बल्ले-बल्ले, जानें वजह
जमुई. नींबू की बढ़ी कीमत से जहां लोग परेशान हैं, वहीं नींबू उगाने को लेकर जमुई जिले के नक्सल इलाके से दूर एक गांव सुर्खियों में आया है. यहां की आदिवासी महिलाएं खुश हैं कि उनके खेत में लगे नींबू से इस बार अच्छी कमाई होगी. दरअसल जिले के सिकंदरा इलाके के धनमातरी गांव के…

Bundelkhand Expressway: तैयार हुआ यूपी का चौथा एक्सप्रेसवे, जानिए चित्रकूट से कैसे 6 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली
लगभग 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चार लेन बनकर लगभग तैयार हैं और भविष्य में 6 लेन तक विस्तारीकरण की योजना है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कुल 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैम्प प्लाजा, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाई ओवर बनाए गए हैं. Source link

तेजस्वी यादव की रणनीति ने विधानपरिषद में कैसे बचाई मां राबड़ी देवी की कुर्सी?
पटना. बिहार विधानपरिषद चुनाव 2022 की सभी प्रक्रियाएं संपन्न हो चुकी हैं. चुनाव के बाद उसका परिणाम भी सामने आ चुका है. इस बार का विधानपरिषद का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है. तेजस्वी यादव की अगुआई में आरजेडी ने परंपरागत MY फॉर्मूला (मुस्लिम-यादव फॉर्मूला) से अलग हटते…

दोस्त से लिए थे लाख रुपये उधार, चुकाना तो दूर और 5 लाख हड़पने के लिए कर लिया बेटा अगवा…
बुलंदशहर. 6 साल के अगवा मासूम सादान को बुलंदशहर की डिबाई पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से बरामद कर लिया है. यह बरामदगी टीम ने महज 12 घंटे के भीतर करते हुए अपरहण कर्ताओं के चहरे बेनकाब कर दिए हैं. पुलिस की मानें तो सादान का अपरहण किसी और ने नहीं बल्कि पीड़ित…

Kanpur: पुलिस कमिश्नर ने बुलाया तो PRO ने रोक दिया, फिर यूं चढ़ा सपा विधायकों का पारा
कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही भारतीय जनता पार्टी की बनी है, लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायकों के तेवर आज भी कड़े दिख रहे हैं. शासन के निर्देश हैं कि प्रत्येक माह पुलिस कमिश्नर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर शहर की समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे. इसी के चलते सपा…

इटावा: डरा धमकाकर शादी करने का बना रहा था दबाव, बाप-बेटी ने मिलकर कर दी हत्या
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में डरा धमकाकर शादी करने का दबाब बनाने वाले युवक की हत्या करने वाले बाप-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया. इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि फ्रैंडस कॉलौनी इलाके अड्डा पाय में 17 अप्रैल को हुए हत्याकांड में पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया गया…