शिवहर (मकसूदआलम)शिवहर प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज सोमवार की दोपहर नई कमिटी के गठन के सदस्यों की सूची शिवहर डीएम को सौंपी गई। वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह ने 1995 में गठित शिवहर प्रेस क्लब के बारे में डीएम अवनीश कुमार सिंह को अवगत कराया । वही श्री सिंह ने शिवहर डीएम अवनीश कुमार सिंह को बताया कि पूर्व में ही शिवहर प्रेस क्लब का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कर दिया गया था, एवं प्रेस क्लब भवन तैयार होने के बाद तत्कालीन डीएम राजकुमार ने विधिवत ढंग से प्रेस क्लब का लोकार्पण किया था। कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा नई प्रेस क्लब का गठन कर गुमराह किया गया । डीएम को ज्ञापन देने के बाद प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार को सदस्यों द्वारा ज्ञापन देकर सदस्यों की सूची दी गई मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत कुमार, महासचिव रंजीत मिश्रा,प्रधान सचिव विनोद सिंह, मकसूद आलम, घनश्याम झा सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

Similar Posts

30 नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1. आज सुबह विपक्षी दलों की अहम बैठक सरकार को घेरने पर मंथन। ✒️2.अगले साल UAE दौरें पर जा सकते हैं पीएम मोदी, दुबई एक्सपो के करेंगे दर्शन। ✒️3.धरने पर बैठे KGMU के जूनियर डॉक्टर्स,NEET काउंसिलिंग में हो रही देरी से नाराज़। ✒️4. ओमिक्राॅन खतरा: पिछले 15 दिनों से अफ्रीकी देशों से आए…

Bihar MLC Chunav Results 2022 LIVE: जीत पर बोले पशुपति पारस- चिराग जमुई छोड़ कर भाग रहे हैं, हाजीपुर से भी भागेंगे
अधिक पढ़ेंपटना. बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे….

माननीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी आप से निवेदन करते हुए कहना है की आप जो यह फोटो गेट का देख रहें हैँ,यह भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया में बने नये रेलवे गेट का है,इस रास्ते को खुले हुए 2 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है,
माननीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी आप से निवेदन करते हुए कहना है की आप जो यह फोटो गेट का देख रहें हैँ,यह भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया में बने नये रेलवे गेट का है,इस रास्ते को खुले हुए 2 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है लेकिन रेलवे के निकासी प्रवेश रास्ते के…

Gardens Galleria Murder Case: मृतका की पत्नी बोली- पुलिस की जांच से संतुष्टि नहीं, और न ही उनके दोस्तों पर भरोसा
नोएडा. नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में युवक की हुई हत्या मामले में उसकी पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. मृतक बृजेश की पत्नी पूजा ने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह दोस्तों के साथ गेट टुगेदर कहके गए थे….

खलील रिज़वी की माब लीचिंग और बाचौल मुस्लिम विरोधी वक्तव पर विधान मंडल में विरोध प्रदर्शन
अशरफ अस्थानवी :मंडल के बजट सत्र का आरम्भ राज्यपाल के सम्बोधन से हुआ, इसी बीच अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पांचो विधयकों ने खलील रिज़वी की माब लीचिंग और भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बाचौल के मुस्लिम विरोधी वक्तव का ज़बरदस्त विरोध करते हुए विधान सभा अध्यक्ष से बाचौल की सदयस्ता समाप्त किये जाने की मांग…

यूपी के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात: अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले बनेंगे राजपत्रित अधिकारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के मूल निवासी खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अब उत्तर प्रदेश में राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है. इसके लिए मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में…