दरभंगा::लहेरियासराय। बिहार सरकार मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक धान अधिप्राप्ति के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अधिकृत पैक्स अध्यक्ष के साथ आॅनलाइन बैठक की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला कृषि पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्यस्तर पर ऐसी सूचना मिल रही है कि सभी किसानों को धान अधिप्राप्ति का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार द्वारा प्रत्येक गांव के किसानों का सर्वेक्षण कर, उनसे संपर्क कर एवं उनके नाम पता, मोबाइल नंबर एवं उनके पास उपलब्ध धान की मात्रा जिसे वे बेचना चाहते हैं कि सूची बनाने के लिए किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को लगाया जा रहा है। इसलिए सभी किसान सलाहकार अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी ग्राम का भ्रमण करके किसानों से संपर्क करेंगे। यदि किसी किसान के पास धान है और वह पैक्स को देना चाहते हैं, तो उनका नाम, पता, संपर्क संख्या, धान की मात्रा (जिसे वे देना चाहते हैं) तथा 1 जनवरी से 10 जनवरी 2021 के बीच में किस दिन वे अपना धान पैक्स को देना चाहते हैं, जानकारी प्राप्त कर उनकी सूची बनायी जाए। प्रत्येक दिन संध्या में प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे और किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक से प्राप्त सूची को ई- पैक्स पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। प्राप्त सूची को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को उसी समय उपलब्ध करा देंगे। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संबंधित पैक्स को प्राप्त सूची उसी दिन संध्या उपलब्ध कराएंगे और पैक्स किसान द्वारा निर्धारित की गई तिथि एवं समय पर उसके उपलब्ध धान की अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उन्होंने प्रखंडवार पैक्स अध्यक्ष से उनके कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उसे दूर करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा को निर्देश दिए। कुछ पैक्सों ने सीसी लिमिट दोबारा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है तो किसी ने दूर के सम्बद्ध राइस मिल को बदलने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमआर जमा कराने पर पुन: तुरंत सीसी लिमिट बढ़ा दिया जाएगा। कई पैक्सों ने कहा कि कॉपरेटिव बैंक द्वारा एडवाइस क्लियर करने में विलंब किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कॉपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक को चेतावनी देते हुए सभी एडवाइस को आज ही क्लियर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामान्य धान अधिप्राप्ति चलती रहेगी, परंतु 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक जिन किसानों के द्वारा धान की मात्रा एवं धान देने की तिथि निर्धारित की जाएगी। समीक्षा क्रम में एक पैक्स ने अवगत कराया कि उनके यहां धान अधिक मात्रा में उपलब्ध है। जबकि, कृषि विभाग द्वारा कम उत्पादन प्रतिवेदित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि किसी प्रखंड में कृषि विभाग के द्वारा प्रतिवेदित उत्पादन मात्रा से अधिक धन उपलब्ध है, तो संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी से कृषि योग्य उपलब्ध भूमि का विवरण लेकर सत्यापित किया जाएगा। इसके उपरांत अधिक मात्रा में उपलब्ध धान की अधिप्राप्ति की जा सकेगी। बैठक में जिन पैक्सों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया उनमें बहेड़ी के हावीडीह, बघौनी, शिवधारा नरमा नवानगर, गनोड़ तरवारा, अलीनगर के अलीनगर पैक्स, घनश्यामपुर के हवीडीह उतरी व घनश्यामपुर पैक्स, तारडीह के मेहसौल और नदियामी पैक्स, जाले पैक्स, गौड़ाबौराम के गौराबौराम और कशरौड़ पैक्स, हायाघाट के पतोर और महवलीया पैक्स, बेनीपुर के पोहदी पश्चिमी पैक्स तथा व्यापार मंडल बहादुरपुर शामिल हैं।

Similar Posts

1 जून से शुरू होगा रामलला गर्भगृह मंदिर का निर्माण, सीएम योगी अभिजीत मुहूर्त में रखेंगे नींव, जानें पूरा कार्यक्रम
अयोध्या. अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. 1 जून को रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे और रामलला के गर्भगृह मंदिर के निर्माण की प्रथम शिला का पूजन करेंगे. इसके लिए वैदिक ब्राह्मण 1 जून को…

भाजपा जोडासांकू पश्चिम मंडल ने विजय उत्सव मनाया
चार राज्यो में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुतमत के बाद आज जोड़ासांकू पश्चिम मण्डल उत्तर कोलकाता भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विजय उत्सव मनाया गया| स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर मालार्पण किया गया तथा लोगो में मिठाइयां बाँटी गई |साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने भगवा होली खेली | इस मौके पर उत्तर…

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1आज गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल। ✒️2. अमेरिका: UN मीटिंग से पहले राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे कोरोना संबंधी नए नियमों का ऐलान। ✒️3.यूपी सरकार के एक विज्ञापन में बंगाल की तस्वीर छापने के मामले में समाजवादी पार्टी के बाद अब बंगाल की…

ललितपुर: पुलिस से न्याय मांगने पहुंची किशोरी से गैंगरेप, थानाध्यक्ष समेत 6 पर एफआईआर
ललितपुर. उत्तर प्रदेश में पुलिस के चरित्र पर एक बार फिर दाग लगा है. ललितपुर में न्याय मांगने के लिए गई एक नाबालिग लड़की के साथ थानाध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म किये जाने का आरोप सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी थानाध्यक्ष अपने ही थाने से फरार हो गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के…

व्यापारियों को आर्थिक राहत प्रदान करे।-चौ0 अनिल कुमार
सुषमा रानी नई दिल्ली, 3 फरवरी, 2022- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कोविड की मार झेल रही राजधानी के निवासियों की सजगता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के कारण ही दिल्ली में कोविड संक्रमण के मामले कम हो रहे है और कल की संक्रमण दर 4.73 प्रतिशत रह गई। प्रदेश अध्यक्ष ने…

अनलॉक में कोरोना गाईडलाइन को नज़र अंदाज करना उचित नहीं : मौलाना आबिद क़ासमी
मनोज टंडन पूर्वी दिल्ली 29 मई। जमियत उलेमा-ए-हिन्द पूर्वी दिल्ली जिले की एक अहम बैठक ब्रिजपुरी इलाके में आयोजित की गई, जिसमें जमियत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा ज़िले के पदाधिकारी ज़िला अध्यक्ष मौलवी ज़ाहिद कासमी, जनरल सैकेटरी डॉ० मुश्ताक अंसारी, खंजाची मौ०…