अररिया: पिछले सत्तर सालों से बिहार का सीमांचल व कोसी इलाक़ा के लोगों के लिए शेक्षणिक, आर्थिक व बेरोजगारी का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा है, चुनाव के वक़्त राजनीतिक पार्टी वोट के लिए यहाँ की बदहाली दूर करने का बड़े बड़े वादा तो करती हैं मगर चुनाव खत्म होते ही ये वादे हवा हवाई साबित होता है, मगर अब हमें अपने तौर से इसके लिए कोशिश करनी है , अपने हक़ और इस क्षेत्र के पिछड़ेपन की लड़ाई खुद से लड़नी होगी, इन्ही विषय पर आज अररिया के मदरसा इस्लामिया यतीम खाना के प्रांगण में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के बुद्धिजीवियों की एक बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता मौलाना शाहिद आदिल क़ासमी ने की जबकि संचालन शहनवाज़ बदर क़ासमी ने किया। इस बैठक में प्रमंडलीय मुशावरती कमेटी का गठन भी हुआ जिसमें अररिया सहित कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा से कर्मठ व जुझारू लोगों पर आधारित कमेटी बनाई गई, कमेटी के कन्वीनर शहनवाज़ बदर क़ासमी ने कहा कि इस कमेटी का राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नही है, ये सामाजिक तौर से लोगो के उत्थान और कमज़ोर, मज़बूर, बेसहारा लोगों की मदद के लिए बनाई गई है, अभी सिर्फ दो प्रमंडल से इसकी शुरवात हुई है, आगे राज्य स्तरीय भी इस कमेटी का विस्तार किया जाएगा। बैठक में मुफ़्ती इनामुल बारी क़ासमी, क़ाज़ी अतिक़ुल्लाह रहमानी, मुफ़्ती हुमायू इक़बाल नदवी, अरशद अनवर अलिफ, मुफ़्ती अतहर क़ासमी, शांजहाँ शाद, मौलाना आरिफ क़ासमी, मौलाना अब्दुल वाहिद रहमानी, पत्रकार आरिफ इक़बाल, पत्रकार अब्दुल गनी, मौलाना नुरुल्लाह नोमानी, मुफ़्ती ख़ालिद अनवर क़ासमी, मुश्ताक़ आज़म, मुसव्विर आलम चतुर्वेदी, मौलाना तारिक़ अनवर, मौलाना उमर फारूक काशिफ, मौलाना शब्बीर, मौलाना महबूब, तंज़ीउलूर रहमान, मौलाना मनाज़िर नोमानी, ज़फ़र इक़बाल मदनी आदि उपस्थित थे।

Similar Posts

बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, खनन माफिया की 21 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पूरा मामला
सहारनपुर. बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला की पुलिस ने बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली हैं. खनन माफिया ने अपने नौकर नसीम के नाम 50 बेनामी संपत्तियां करवा रखी थीं, जिनकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है. सहारनपुर पुलिस ने ये कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की है. वहीं, जिले के एसएसपी…

सवा लाख में बना दी देसी फरारी, आनंद महिंद्रा भी हुए बस्ती के इस युवक के फैन
बस्ती. कहते हैं हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता. ऐसे ही हुनर का परिचय दिया है बस्ती के देसी इंजीनियर शिवपूजन ने. शिवपूजन इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, पूरे देश में इनकी बनाई देसी फरारी का दीवाना हो रहा है. उनकी फरारी की फैनलिस्ट में अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद…

धूमधाम से हुई शादी के बाद दूल्हा अचानक हुआ फरार, विदाई के इंतजार में बैठी रही दुल्हन और फिर…
जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान बवाल मच गया. बारात के स्वागत के साथ पूरे हर्षोल्लास से जयमाल कार्यक्रम संपन्न कराया गया. मंडप में शादी की बैठक शुरू हो गई. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह प्रारंभ कराया. इसी बीच सिंदूरदान के दौरान आतिशबाजी में दूल्हे के…

छठ पूजा पर रोक कांग्रेस ने किया केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सुषमा रानी नई दिल्ली 15 अक्टूबर।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा की अनुमति ना देने के विरोध में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी व दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व पूर्वांचल साथियों के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया। दिल्ली महिला कांग्रेस…

कानपुर बिकरू कांड: पूर्व SO विनय तिवारी और केके शर्मा बर्खास्त, जानें मामला
कानपुर. उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड मामले में चौबेपुर थाना के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. विभागीय जांच में दोनों पर आरोप सिद्ध होने के बाद आईजी प्रशांत कुमार ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है. कानपुर पुलिस ने चौबेपुर थाने के पूर्व…

4 फरवरी 20222 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.महाराष्ट्र में पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार रात को निर्माणाधीन इमारत के ढहने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और दो जख्मी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन् मेंहोंने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र…