शेरघाटी/आमस आमस प्रखण्ड के एनएच-2 अकौना गाँव के समीप रविवार को जेया इंटरप्राइजेज नामक महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेंटर का शुभारंभ किया गया। फर्स्ट चॉइस ऑथोराइज़्ड डीलरशिप का शुभारंभ मुफ़्ती सरफ़राज़ क़ादरी और जदयू जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खान ने सेंटर मालिक को बधाई देते हुए कहा कि इस फर्स्ट चॉइस यूनिट का खुल जाने से अब लोगों को काफी सहूलत होगी। इससे पूर्व महिंद्रा की छोटी गाड़ी खरीदने व सर्विस कराने के लिए लोगों गया और औरंगाबाद का रुख करना पड़ता था। वहीं सेंटर इंचार्ज हयात अहमद और तारिक़ अनवर ने बताया कि इलाके के लोगों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेंटर का आगाज़ किया गया है। जहाँ महिंद्रा कम्पनी की तमाम नई व पुरानी छोटी गाड़ियां उचित मूल्य पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ल सेंटर पर सेल के अलावे सर्विसेज की भी सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज जेया अहमद, ज़फर अहमद, बाँकेबाज़ार ज़िला परिषद सदस्य कमर खान, नारायणपुर मुखिया पति इरफान खान, शब्बीर फिरदौसी, कमर खान, हाजी मुन्नन खान, समाजसेवी ज़ीशानुद्दीन आफरीदी, बेलाल अहमद, अनवर आलम, नौशाद खान, मो0 आलम, शहूद आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Similar Posts

वार्ड सदस्य को कोई भी योजना नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण – चक्रपाणि महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार की जीत तय – हिमांशु
बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया गया कि वार्ड सदस्य को कोई भी योजना नहीं मिलेगा जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है नल जल योजना एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो चालू है इसमें प्रशासनिक अधिकारी लगभग 40% घूस लेते…

Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का आज आखिरी दिन, CM योगी ने लिया अपडेट
वाराणसी. ज्ञानवपी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद मामले में सर्वे का काम सोमवार को शुरू हो चुका है. टीम ने बीते दो दिन में सर्वे का काम 80 प्रतिशत तक खत्म कर लिया है. शेष आज पूरा हो जाएगा. इस मामले में 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है. बताया जा रहा…

गोरखपुर में विदेशी निवेश: सोमवार को आ रहे हैं यूके के राजनयिक एलन जेमेल, टेराकोटा क्लस्टर उद्योगों का करेंगे दौरा
गोरखपुर. उद्योग व निवेश के लिए गोरखपुर उभरकर सामने आ रहा है. यहां अब विदेशी निवेश की संभावनाओं को भी पंख लगने जा रहे हैं. उद्योग और निवेश की संभावनाओं का माहौल देखने के लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके) के राजनयिक एलन जेमेल सोमवार (23 मई) को गोरखपुर आ रहे हैं. वह यहां ओडीओपी में शामिल…

Prayagraj: नाबालिग किशोरी से गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में रहने वाली एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ जार्ज टाउन थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता का 164 का…

महरोली टीबी अस्पताल में मेडिकल कीट, भाप मशीन बाँटे
सुषमा रानी नई दिल्ली 30 मई।दिल्ली काँग्रेस प्रभारी व राज्यसभा सांसद श्री शक्ति सिंह गोहिल , अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने महरोली स्थित टीबी अस्पताल के मरीजों को ने PPE किट पहन कर भाप लेने वाले मशीन व मेडिकल कीट व उनके परिजनों के बीच काँग्रेस रसोई के माध्यम…

एक बार फिर चेन्नई डूबी. बाढ़ की चेतावनी जारी, सीएम स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा
चेन्नई से जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी कि रिपोर्ट चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रातभर भारी बारिश हुई जिससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। चेन्नई के कई…