डॉ ज़ाकिर हुसैन फाउंडेशन ने अपने 18th वार्षिक समारोह के अवसर पर वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन अमुवि के ओल्ड बॉयज लॉज में 21 मार्च 2021 सुबह 11 बजे से आयोजित किया.
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. बी पी सिंह कल्याणी, भारतीय स्टेट बैंक की चीफ मैनेजर श्रीमती वंदना सिंह, डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने फाउंडेशन की चल रही गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर फाउंडेशन ने विभिन स्कूलों के 20 गरीब बच्चों को स्कालरशिप का वितरण किया. जिस में उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज, एच आई इंटर कॉलेज, डी एस बालमंदिर, अमुवि गर्ल्स स्कूल, तामीर मिल्लत, दौहर्रा प्राइमरी स्कूल आदि के बच्चे शामिल थे
इस के इलावा फाउंडेशन ने 26 विद्यार्थियों और गरीब लड़के, लड़कियों को साइकिलयें बांटी जिस से उनके स्कूल जाने का किराया बचे।
इस के इलावा फाउंडेशन ने 30 बेवा, गरीब औरतों और यतीम बेरोज़गार लड़कियों को सिलाई मशीने भी बांटी जिस से वह आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर फाउंडेशन ने इंटरमीडिएट जिला टॉप करने वाली विवेकानंद इंटर कॉलेज की छात्रा ख़ुशी शर्मा को मेरिटोरियस मैडल, सर्टिफिकेट और एक साइकिल देकर सम्मानित किया और उसकी हौसला अफ़ज़ाई की।
फाउंडेशन के अध्यक्ष नदीम राजा ने बताया की फाउंडेशन पिछले 18 वर्षों से इसी प्रकार बिना किसी भेद भाव के ग़रीब जनता की सेवा में लगी हुई है और हर वर्ष गरीब लोगों में स्कालरशिप, साइकिलें , सिलाई मशीने ,
ट्राई साइकिलें, व्हील चेयर आदि का वितरण करती आयी है।
फाउंडेशन की सचिव साजिदा नदीम ने प्रोग्राम का संचालन किया और उन सबका आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने फाउंडेशन की मदद की और जो निस्वार्थ फाउंडेशन की गतिविधियों से लम्बे आरसे से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश, आज़म मीर खान , प्रो. ताजुद्दीन, प्रो शम्सुल हयात , प्रो सग़ीर अहमद , एस एम् तनवीर आलम अज़हर नूर, प्रो. समीना खान, एस एम तौक़ीर आलम, फज़ल हक़, वसीम बाबू, डॉ. परवेज़, आरती मित्तल, अदीब ऐजाज़, असजद , अज़ीम, आदि मौजूद थे।
Sajida Nadeem
Founder Director &
Organizing Secretary

Similar Posts

बिहार चुनाव में जाप 150 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: पप्पू यादव, जाप पटना के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी
पटना, 28 अगस्त: जन अधिकार पार्टी (लो) आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और बाकि सीटों पर सामान्य विचारधारा वाले पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के…

10 नवंबर से वृन्दावन, मथुरा (यूपी) में “हुनर हाट”
मनोज टंडन नई दिल्ली, 08 नवम्बर, 2021: 10 नवंबर को वृंदावन के “ब्रज रज उत्सव” एवं “कौशल कुबेरों के कुम्भ” “हुनर हाट” का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ करेंगें। वृन्दावन, मथुरा में आयोजित 31वे “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा श्री मुख्तार अब्बास नकवी;…

राहुल गांधी को जानकारी नहीं, भारत में कभी नहीं हो सकता बिजली संकट : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
आरा. भारत में बिजली संकट कभी नहीं आ सकता, क्योंकि हमारे पास 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला रिजर्व में मौजूद है. बावजूद इसके पहले अरविंद केजरीवाल और अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश में कोयले की कमी और आनेवाले दिनों में बिजली संकट की बात कर रहे हैं. ये बातें आज…

हरदोई: ऑटो रिक्शा और कार में भीषण टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, 10 घायल
हरदोई. हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. यहां के ग्राम कुदौरी के पास ऑटो रिक्शा व डिजायर कार की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि माता-पिता सहित 10 अन्य घायल हो गये, जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है. हादसे के…

सफाई व्यवस्था के नाम पर भाजपा ने पिछले 5 वर्षों में खर्चे लगभग 12 हजार करोड़ रुपये जो चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट ।- चौ0 अनिल कुमार
मनोज टंडन नई दिल्ली, 05 जनवरी।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में 15 वर्षों से भाजपा शासित तीनो दिल्ली नगर निगमों ने सफाई व्यवस्था के नाम पर पिछले 5 वर्षों में लगभग 12 हजार करोड़ रुपये पानी की तरह पैसा बहाकर का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान…

UP: मोबाइल की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता ने दी जान, मचा कोहराम
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मोबाइल की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी. रविवार देर रात अंगूरी ने कमरे में जाकर जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए. जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी…