मनोज टंडन
नई दिल्ली , 25 मार्च
केंद्र सरकार धीरे-धीरे अपने आकाओं को खुश करने के लिए लोकतांत्रिक संस्थानों को ध्वस्त कर रही है। देश तेजी से लोकतंत्र से तानाशाही की ओर बढ़ रहा है, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुसलेमीन, दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का रवैया वास्तव में पाखंड से भरा है । वो अपने अधिकार कम होने पर इस तरह बोल रहे थे जबकि यही साहब 370 ख़त्म होने पर, तलाक बिल पर केंद्र का समर्थन कर रहे थे। वे एनआरसी और सीएए पर चुप थे और सरकार को खुश कर रहे थे।बाद में, वे लोगों को दिखाने के लिए विधानसभा में बिल की प्रतियां फाड़ रहे थे। यही किसानों के बिल के प्रति उनका रवैया था। पहले उन्होंने दिल्ली में कानून लागू किया और बाद में वे किसानों के समर्थन में खड़े हो गये। केजरीवाल को विरोध करने का कोई हक़ नहीं कि वह अपने अधिकार कम होने पर शोर मचायें। अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल वास्तव में भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा के साथ उनका मतभेद नूरा कुश्ती के अलावा कुछ नहीं है।
कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करना है। इसलिए वह ऐसा बिल ला रही है जबकि लोकतंत्र हमारे देश की शान है। कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि एनसीटीडी संशोधन विधेयक पारित होना दिल्ली के लोगों और लोकतंत्र का अपमान है।कलीमुल हफ़ीज़ ने मजलिस के कार्यकर्ताओं को देश में लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। संविधान का पालन और संरक्षण मजलिस का एकमात्र उद्देश्य है। मजलिस केन्द्र सरकार की तरफ़ से राज्य सरकारों के अधिकार कम करने के किसी भी बिल की निंदा करती है और माँग करती है कि इस तरह के सभी बिल वापस लिए जाएं।

Similar Posts

गाजियाबाद में ढाई महीने बाद कोरोना के 111 मरीज मिले, जानें किस इलाके में सबसे अधिक मरीज
गाजियाबाद. गजियाबाद कोरोना का संक्रमण तीसरी लहर से भी तेज फैलने लगा है. करीब ढाई महीने बाद 111 कोरोना संक्रामित मरीज मिले हैं. इससे पहले 18 फरवरी को इतने मरीज जिले मिले थे. खास बात यह है कि पहले घनी आबादी में अधिक मरीज मिलते थे, लेकिन इस बार हाईराइज इमारतों में मरीजों की संख्या…

लॉक डाउन से मुकाबला करता मुहम्मद ज़फ़र: ऐसे मेहनत कश हाथों को मजबूत करना हम सब की जिम्मेवारी
अशरफ अली बस्तवी ) अगर आप अबुल फज़ल जामिया नगर में रहते हैं , कभी अपने दोस्तों और फैमली के साथ ‘मुग़ल कुज़ीन ‘ में डिनर करने पहुंचे हों या कालिंदी कुञ्ज रोड पर ठोकर नंबर तीन से गुज़रते हुए आप की नज़र इस ठेले पर ज़रूर पड़ी होगी। इनका नाम मुहम्मद ज़फर है पिछले 5…

जीविका दीदी करे पुकार, टीबी मुक्त हो बिहार -विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कहलगांव में निकाली गई रैली -केएचपीटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रैली निकाली
भागलपुर, 7 अप्रैल। Star news IP tv विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को कहलगांव में जीविका दीदियों ने रैली निकाली। रैली के जरिये लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया। रैली में शामिल जीविका दीदी लोगों से बिहार को टीबी से मुक्त करने की अपील कर रही थीं। जीबीका दीदी करे पुकार,…

खूबसूरत युवती से फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर फंसा युवक, वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग का बना शिकार
गोपालगंज. सोशल मीडिया पर अनजान लड़की से फ्रेंडशिप का चक्कर एक शख्स को बड़ा भारी पड़ा. इस खूबसूरत हसीना ने बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) के रहने वाले व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट (Friend Request) भेजा जिसे उसने बिना सोचे-समझे एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद उन दोनों में चैटिंग होने लगी, फिर मोबाइल नंबर लेने के बाद यह शख्स…

यूपी में 11 IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ. योगी सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए यूपी में 11 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किये गए हैं. इसमें गोरखपुर के सीडीओ और लखनऊ मंडल के आयुक्त को भी हटा दिया गया है. 11 आईएएस अफसरों में जिनका तबादला हुआ है उनमें आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेंदर को विशेष सचिव नगर विकास…

तेजस्वी यादव की रणनीति ने विधानपरिषद में कैसे बचाई मां राबड़ी देवी की कुर्सी?
पटना. बिहार विधानपरिषद चुनाव 2022 की सभी प्रक्रियाएं संपन्न हो चुकी हैं. चुनाव के बाद उसका परिणाम भी सामने आ चुका है. इस बार का विधानपरिषद का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है. तेजस्वी यादव की अगुआई में आरजेडी ने परंपरागत MY फॉर्मूला (मुस्लिम-यादव फॉर्मूला) से अलग हटते…