मनोज टंडन
नई दिल्ली 3 मार्च। महात्मा गांधी ने मुट्ठी भर नमक उठा कर ब्रिटिश साम्राज्य की ताक़त को चुनौती दी और उन्होंने लाखों भारतीयों के दिलों को भय से मुक्त करके साहस पैदा कर दिया था, जिससे लाखों लोग ब्रिटिश सरकार के काले कानूनों के खिलाफ एकजुट हो गए थे।उसी तरह एक मुट्ठी भर मिट्टी भी उसी ताकत का प्रतीक है। किसानों के संघर्षों का समर्थन करने और अन्याय पूर्ण कानून को रद्द करने की उनकी मांगों के लिए प्रतिबद्ध विभिन्न लोगों के संगठनों का मिट्टी सत्याग्रह यात्रा एक राष्ट्रीय सामूहिक प्रयास है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ सयदा हमीद और शबनम हाशमी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 6अप्रेल को दिल्ली की सीमाओं पर जगह जगह से लाई गई मिट्टी सौंपी जाएगी।
दिल्ली में 11मूर्ति, गांधी स्मृति। ,बोट क्लब, जंतर-मंतर, संसद मार्ग थाना, शहीदी पार्क, खूनी दरवाजा, बाटला हाउस, जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसी जगहों से मिट्टी को एकत्र किया गया है। वहीं पूरे भारतवर्ष के दूरदराज हिस्सों से भी मिट्टी को लाकर किसान आन्दोलन में जो 350किसान शहीद हुए हैं उनकी याद में जहां जहां किसान आन्दोलन कर रहे हैं वहां शहीद स्मारक बनाएं जाएंगे। इस मिट्टी में गुजरात के 800गांवो की मिट्टी भी शामिल है। हालांकि गुजरात में आंदोलनकारियों को रोकने की पुलिस ने काफी कोशिश की थी। लेकिन फिर भी वह लोग वहां से मिट्टी लाने में सफल रहे।

Similar Posts

BPSC 67th Prelims Admit Card 2021: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
BPSC 67th Prelims Admit Card 2021: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC द्वारा आयोजित 67वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को…

इस तरह का विज्ञापन देकर बेच रहे थे 50 करोड़ की जमीन, चला सरकारी डंडा
ग्रेटर नोएडा. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का काम शुरू होते ही नोएडा (Noida), जेवर और ग्रेटर नोएडा में जमीनों के रेट को पंख लग गए हैं. वहीं एयरपोर्ट का नाम लेकर फ्रॉड तरीके से जमीन भी बेची जा रही है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर में सामने आया है. यहां…

बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर एमसीडी की अनदेखी का आरोप लगाया
सुषमा रानी नई दिल्ली 2 जून। बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर एमसीडी की अनदेखी का आरोप लगाया। यहां भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता…

आरा में आज वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव, अमित शाह की मौजूदगी में बनेगा खास रिकॉर्ड
जगदीशपुर (आरा). 1857 की क्रांति के नायकों में शुमार वीर कुंवर सिंह की जयंती शनिवार (23 अप्रैल) को मनाई जा रही है. देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में शामिल कुंवर सिंह की जयंती उनके गृह क्षेत्र जगदीशपुर में मनाया जाएगा. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आजादी के…

रैपिड रेल और मेट्रो गााजियाबाद में होंगी कनेक्ट, जानें कनेक्ट होने वाला प्वाइंट
गाजियाबाद. रैपिड रेल और मेट्रो दोनों को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो, वो एक ट्रांसपोर्ट के साधन से दूसरे पर आ-जा सकेंगे. मेरठ तिराहे पर दोनों को आपस में लूप बनाकर लिंक किया जाएगा. डीएमआरसी और आरआरटीएस संयुक्त रूप से डीपीआर बनाएंगी और…

सबिया सैफी के गुनाहगारों को फांसी होनी चाहिए जब डिफेंस में काम करते हुए बेटी सुरक्षित नहीं तो वह कहां सुरक्षित रहेगी? हाशमी का दिल्ली और केंद्र सरकार से सवाल
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के नेता और आल इंडिया क़ौमी तंज़ीम के सदस्य एडवोकेट हकीम अयाजुद्दीन हाशमी ने सैफी समाज की बेटी सबिया सैफी के बलात्कार और उसके बाद हुई हत्या के मामले में दिल्ली और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्हों ने कहा कि सबिया के साथ जो हुआ उसकी जितनी निंदा की…