दरभंगा।(मोहम्मद शादाब अंजुम) दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में जन अधिकार पार्टी (लो०) सेवा दल के द्वारा कार्यकर्ताओं के समर्पण भावना को दर्शा रहा है और कोरोना के ऐसे वक्त में जब लोग एक दूसरे से मिलना जुलना भी नहीं चाहते है। तो इस समय में आगे आकर सबसे पहले जन अधिकार पार्टी के सेवा दल द्वारा हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित चौक चौराहों पर भूखे वैसे लोग जिन्हें खाने पीने की समस्या लॉकडाउन मैं होने लगी है, उन तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं, विशेष रुप से कोरोना वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों के बीच पहुंच कर सेवा दल द्वारा खाना मुहैया कराना, जब डॉ० मुन्ना खान के सेवा दल की गाड़ी पहुंचती है तो वहां मौजूद हर वह व्यक्ति जिसे भोजन की जरूरत सबसे ज्यादा होती है भोजन के पैकेट एवं पानी का बोतल प्राप्त करने के बाद चेहरे खिल उठते हैं क्यों के पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव के द्वारा हर जिले में बनाए गए सेवादल द्वारा दो वक्त का भोजन और पानी गरीब जरूरतमंदों को मुहैया कराना जरूरी है,क्योंकि लॉकडाउन के समय में ना कहीं कोई दुकान खुली है ना कहीं कोई होटल,श्री पप्पू यादव के नजदीकी कहे जाने वाले डॉ० मुन्ना खान द्वारा चलाए जा रहा है., जबकि खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी को 32 साल पुराने केस में इस समय पुलिस की गिरफ्त में कैद है और पुलिस की निगरानी में उन्हें डीएमसीएच में रखा गया है बावजूद जिन जिन जगहों पर उनकी मौजूदगी में लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था चल रही थी वह आज भी उनके समर्पित वफादार कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जरूरतमंदों को ऑक्सीजन दवा भोजन आदि की व्यवस्था जारी है दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ० अब्दुस्सलाम खान (मुन्ना खान) एवं उनके कार्यकर्ता दिन रात लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था में पिछले कई दिनों से लगातार कार्य कर रहे हैं जिसमें दो समय दिन और रात के खाने की व्यवस्था अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग तरह के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। श्री मुन्ना खान ने कहा सेवादल का यही एक लक्ष्य एक भी कोई भूखा व्यक्ति या महिला या बच्चा एक भी समय दरभंगा में भूखा नहीं सोए जिसका ख्याल कोरोना के भयावा समय में भी जारी रखा गया है और आगे भी इसी तरह से जारी रहेंगे

Similar Posts

भागलपुर में ईद मिलन समारोह का आयोजन
पाक़ीज़ा चौक कमिटी की ओर से रविवार 8 मई को 2022 को दोपहर 3 बजे से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथनगर विधान सभा के विधायक जनाब अली अशरफ फातमी साहब ने की जब की मंच सचालन रिज़वान खान ने किया सभी वक्ताओं ने ईद मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम…

ओपी राजभर ने रखा योगी सरकार के एक माह का रिपोर्टकार्ड: बोले-अपराध और बेरोजगारी चरम पर
अभिषेक राय मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में पहुंचे सुहेदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 1 महीना पूरा होने पर योगी सरकार पर जमकर बोला. उन्होंने कहा कि इन 30 दिनों में ही अपराध अपने चरम पर पहुंच गया है. भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है और महंगाई, बेरोजगारी चरम…

लो वोल्टेज से परेशान हैं बिजली उपभोक्ता, बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित
आमस पंखा है मगर पसीने से परेशान है, बल्ब है मगर रोशनी नहीं, मोटर है मगर पीने के लिये पानी भी नहीं है क्योंकि बिजली का खंभा है, बिजली भी है मगर वोल्टेज नहीं है। जी यह हाल है प्रखंड के बैदा गांव स्थित वार्ड नम्बर-10 के अन्तर्गत बेलिचक मुहल्ला का। जहां इन दिनों…

Positive Story: 650 महिलाओं ने खड़ी की आलू के चिप्स बनाने की कंपनी, 6 महीने में ऐसे बदली पहचान
नोएडा/फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में 650 महिलाओं ने मिलकर आलू के चिप्स बनाने वाली कंपनी बनाई है. ‘आर्क चिप्स’ नाम की यह कंपनी ऐसी पहली कंपनी है जिसमें सभी दस निदेशक और सभी शेयरधारक महिलाएं हैं. बता दें कि फिरोजाबाद में आलू की अच्छी-खासी पैदावार होती है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जिले में…

चंदौली कांड पर शुरू हुई सियासत: कांग्रेस नेता पीड़ित परिवार से मिले, गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिता अनशन पर बैठे
चंदौली. चंदौली कांड के तीसरे दिन मंगलवार को मौके पर शांति दिखी है. इस बीच मृतक गुड़िया के पिता अनशन पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि 24 घंटे पहले से ही उन्होंने अन्न जल छोड़ दिया है और जब तक उनकी बेटी के हत्यारों को जेल नहीं भेजा जाएगा वह अनशन पर ही…

समस्तीपुर में आईआरसीटीसी के सहयोग से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था
समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)रेल मंडल के जंक्शन पर आज दिलीप कुमार एवं अभिनन्दन दिनांक 26.3.2020 से लगातार स्टेशन परिसर समस्तीपुर में आईआरसीटीसी के सहयोग से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। इन्होंने 26.3.2020 से अभी तक लगभग 3000 लोगो को भोजन करवाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा इन्होंने फूड…