समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में कोविड एवं टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डी.पी.एम(हेल्थ), डब्लू.एच.ओ के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि हीट (होम आइसोलेशन टेस्टिंग) एप में 100 प्रतिशत टैगिंग नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उसे तुरंत शत-प्रतिशत टैगिंग करने का निर्देश दिया गया।
डीपीएम हेल्थ द्वारा बताया गया कि अभी दरभंगा में होम आइसोलेशन में कुल – 962 मरीज रह रहे हैं, इनमें से 675 का टैगिंग किया जा चुका है 287 का टैगिंग बाकी है। सबसे अधिक बहादुरपुर एवं बेनीपुर का टैगिंग लंबित है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का शत-प्रतिशत निरीक्षण कराकर प्रतिदिन हिट (होम आइसोलेशन टेस्टिंग) एप में मरीज का डाटा डालने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से आज एक मोबाइल टेस्टिंग भान को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया, जो जगह-जगह हाट, बाजार, पंचायत सरकार भवन एवं अन्य जगहों पर पहुंच कर कोरोना टेस्टिंग का कार्य करेगा।
टीकाकरण हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ कार्य में लगे कर्मियों को टीकाकरण का कार्य तत्काल पूरा कर लें।
18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के टीकाकरण हेतु टीका उपलब्ध हो गया है तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगो के लिए भी 9000 टीका प्राप्त हुआ है, जिसकी योजना बनाकर टीकाकरण किया जाए।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, डी.पी.एम (स्वास्थ्य) विशाल कुमार सिंह, यूनिसेफ के ओंकार चंद एवं शशिकांत सिंह, केयर इंडिया के जिला समन्वयक श्रद्धा झा, डब्ल्यू.एच.ओ के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts

बिहार के विधानसभा चुनाव में पतंग की लहर दौड़ गई है
सीतामढ़ी विधानसभा के बसतपुर में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन की पूर्व प्रायोजित बैठक सफीउद्दीन फलाही उर्फ चाँद बाबू की अध्यक्षता में मदरसा मिफ्ताहुल उलूम के प्रांगण में हुई जिसमे रियासती सदर अख्तरुल ईमान साहब नौजवान रियासती सदर आदील हसन आज़ाद साहब ज्वाइंट सेक्रेटरी इस्तेयाक साहब के विचारों को लोगों के बीच मे रखते हुए…

जेवर एयरपोर्ट के चलते यमुना अथॉरिटी ने भी महंगी कर दी जमीन, जानें नए रेट
नोएडा. बेशक जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) अभी बनकर तैयार नहीं हुआ. अभी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल बनाने का काम चल रहा है. लेकिन जेवर और उसके आसपास जमीन के रेट (Land Rate) बेहताशा बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके जमीन की डिमांड में भी कोई कमी नहीं आई है. रेजिडेंशियल (Residential), कॉमर्शियल से लेकर इंडस्ट्रियल जमीन (Industrial…

10 नवंबर से वृन्दावन, मथुरा (यूपी) में “हुनर हाट”
मनोज टंडन नई दिल्ली, 08 नवम्बर, 2021: 10 नवंबर को वृंदावन के “ब्रज रज उत्सव” एवं “कौशल कुबेरों के कुम्भ” “हुनर हाट” का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ करेंगें। वृन्दावन, मथुरा में आयोजित 31वे “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा श्री मुख्तार अब्बास नकवी;…

मिथिला विकास परिषद के द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिन पर चिकित्साधीन रोगियों के बीच फल बाँटा गया.
सुनील 23 जनवरी :नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिन पर कोलकाता के वृहतर बड़ा बाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित विशुद्धा नंद हॉस्पिटल मे चिकित्सारत रोगियों के बीच मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा के अगुआई में फल वितरित किया गया. मौके पर उपस्थित मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने…

राजकपूर की बिहारी ‘चाह’ के बाद अब चर्चा में आईं ग्रैजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता
पटना. फिल्म तीसरी कसम में बिहार की ‘चाह’ को राजकपूर ने चर्चित कर दिया था. लेकिन इस बार अपनी चाय से चर्चा में आ गई हैं प्रियंका गुप्ता. एक हफ्ते पहले बिना किसी पूंजी के उन्होंने पटना के बेली रोड पर चाय की रेहड़ी लगाई थी और इसी एक हफ्ते में ये चायवाली सोशल मीडिया…

भाजपा नेताओं की बयानबाजी से पता चलता है कि केंद्र में कोरोना प्रबंधन के लिए दूरदर्शिता की कमी : मनीष सिसोदिया
सुषमा रानी नई दिल्ली, 3 जून: भारत में टीकों की इतनी कमी के बावजूद केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्र की विफलताओं को छिपाने के लिए बयानबाजी करने से नहीं कतरा रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्र में बैठी भाजपा…