मनोज टंडन
नई दिल्ली 28मई ।मुल्क कोरोनावायरस जैसी वबा से जूझ रहा है, लेकिन इसके साथ साथ एक और खतरनाक बीमारी पिछले कुछ सालों से मुल्क में फ़ैल रही है और वो है मुस्लिम तबके से मजहबी आधार पर नफ़रत करने की।आलम यह है कि घर पर रहो तो अख़लाक़, मस्जिद जाओ तो मोहसिन, मदरसा जाओ तो अज़ीम, ट्रेन से जाओ तो जुनैद, यूनिवर्सिटी जाओ तो नजीब, बाहर कमाने जाओ तो अफराजुल, आजीविका के लिए निकलो तो पहलू खान, और महामारी में घर से सामान लेने निकलो तो आसिफ, सब्जी बेचने निकलो तो फैसल बना देते हैं?
मुल्क की रियासत दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में ही सरफराज नामक नौजवान को लैटंर डालने वाली मशीन से बांध कर पीट पीट कर मार डाला।वो भी चोरी के शक में। उसने किसी के घर में चोरी नहीं की थी, बावजूद इसके भी उसे बुरी तरह से पीट पीट कर मार डाला गया। अगर वो कसूर वार था तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था? उसे सज़ा देने का हक लोगों को किसने दिया।
आखिरकिस दिशा मे लोग आगे बढ़ रहे है? आखिर कब तक ये सब देखते रहेंगे बेकसूर लोग, ना शासन साथ देता है ना प्रसासन।
ऐसे अपराध करने के बाद कुछ फिरका परस्त संगठन फूल और माला पहना कर ऐसे लोगों की हौसला अफजाई करते है । लगता है किएक ही देश दो तरह के कानून है अल्पसंख्यक के लिए अलग और दूसरे धर्म के लिए अलग। अगर कोई अल्पसंख्यक ब्यक्ति अपनी पीड़ा कह दे तो देशद्रोह ,और कोई दूसरे धर्म से दंगा भड़का दे या मारने के धमकी दे तो उसे पार्षद,विधायक या सांसद का टिकट आखिर ऐसा क्यू ?एक ही देश मे यह कैसा इंसाफ?
जो सरकार मे है उसके लिए सब माफ़ जो विपक्ष मे है उसके खिलाफ देशद्रोह!
कोरोना काल की इस संकट घड़ी में शासन प्रशासन की पोल खुल गई है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले नजारे अस्पतालों के बाहर नज़र आएं। ऑक्सीजन की कमी से लोगों ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया।हो सकता था कि कोविड 19 के इलाज से वो ठीक हो जाते लेकिन ऑक्सीजन की कमी ने उन्हें असमय मौत के मुंह में पहुंचा दिया? आखिर इन लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
उसपर सितम यह कि मरने के बाद अंतिम संस्कार तक लोगों को नसीब नहीं हुआ। देशवासी ना केवल कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं बल्कि नफ़रत की सियासत से भी जूझ रहे हैं।कोरोना के साथ साथ इस फिरका परस्ती को भी इस देश से भगाना होगा।

Similar Posts

मो० इमरान बाजपट्टी प्रखण्ड युवा अध्यक्ष मनोनीत सीतामढ़ी
इश्तेयाक आलम तस्लीमी दिनांक 16 अगस्त को बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमालुद्दीन रजा ने क्षेत्र का दौरा किए। हरपुरवा, मधुबन, ददरी, बहुरार में आम लोगों से मिले , बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमालुद्दीन रजा ने बताया के जिस तरह मुझे आम जनता ने मेरा स्वागत किया इसे मैं शब्दों में…

देवरिया: छात्राओं से छोड़छाड़ का आरोपी महिला डिग्री कॉलेज का पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार
देवरिया. देवरिया जिला मुख्यालय पर स्थित दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य राजेश भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस रविवार को एक्शन में आ गई. पुलिस के अनुसार भारती के खिलाफ छात्राओं के साथ अश्लील हरकत…

फेस ग्रुप ने 15 महिलाओं को किया फेस वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
सुषमा रानी नई दिल्ली 11 मार्च। महिला दिवस के मौके़ पर फे़स ग्रुप द्वारा फेस वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल एस स्टुडियो निर्माण विहार इलाके में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान…

देश के पहले 'अमृत सरोवर' ने बदली रामपुर के पटवाई गांव की किस्मत, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Amrit Sarovar in UP: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की तहसील शाहबाद की ग्राम पंचायत पटवाई में बने देश के पहले ‘अमृत सरोवर’ का उदघाटन शुक्रवार को हो गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ रामपुर के डीएम समेत काफी लोग शामिल हुए. बता…

ऑल इंडिया मीडिया क्लब होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |
सुषमा रानी/ब्यूरो मेरठ 20 मार्च।में आज ऑल इंडिया मीडिया क्लब द्वारा मंगल पांडे नगर मेरठ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष चंदौला जी सूचना विभाग अधिकारी मेरठ रहे | इस समारोह में ओमपाल सिंह ठाकुर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया मीडिया क्लब, शैलेंद्र सिंह पश्चिमी…

अलीगढ़: कॉलेज में नमाज पढ़ता दिखा शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के एक कॉलेज का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वहां का एक शिक्षक नमाज पढ़ता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इस पर हिंदू संगठनों ने ऐतराज किया है. वीडियो श्री वार्ष्णेय कॉलेज का बताया जा रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार…