मनोज टंडन
पूर्वी दिल्ली 29 मई। जमियत उलेमा-ए-हिन्द पूर्वी दिल्ली जिले की एक अहम बैठक ब्रिजपुरी इलाके में आयोजित की गई, जिसमें जमियत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा ज़िले के पदाधिकारी ज़िला अध्यक्ष मौलवी ज़ाहिद कासमी, जनरल सैकेटरी डॉ० मुश्ताक अंसारी, खंजाची मौ० इलयास सैफी, उपाध्यक्ष डॉ० अनजारूल हक, डॉ० कमरूल हक, खुर्शीद अंसारी, चौ० मौ० इनाम, डॉक्टर इमरान अंसारी, मोहम्मद ख़लिक़, मौ० यूसुफ, हसरूद्दीन आदि ने भी बैठक में शिरकत की। बैठक में जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मरहूम मौलाना मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी की मग़फ़िरत के लिए दुआ की गई और उनकी जीवनशैली पर चर्चा करते हुए उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने पर ज़ोर दिया गया !
इस मौके पर मौलाना आबिद कासमी ने दिल्ली के वर्तमान हालात पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने जो लॉकडान को खोलने का ऐलान किया है,जमियत उसका स्वागत करती है और साथ ही हम आवाम से अपील करते हैं कि अनलॉक में कोविड़ की सरकारी गाईडलाइन को हरगिज नज़र अंदाज न करें और बिना खास जरूरत के घर से बाहर न निकलें। उन्हेांने कहा कोरोना नामक यह भयानक बीमारी अभी खत्म नही हुई है और इसकी तीसरी लहर की खबरें भी सुनने को मिल रही हैं जिसमें बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। तो ऐसी स्थिति में जागरूकता के साथ अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
ज़िला अध्यक्ष मौलाना जाहिद कासमी ने कहा कि देश व समाज पर जब भी कोई प्राकृतिक संकट आया है तो जमियत ने आगे बढ़कर बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के मानने वालों की मदद की है। लॉकडान में जमियत ने खास तौर से हमने अपने जिले में जरूरतमंदों को राशन व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं और अनलॉक होने के बाद भी मदद का सिलसिला जमियत जारी रखेगी।
ज़िला जनरल सैक्टरी डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने ख्यालात जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना से बचने की गरज़ से लगाए गए लॉकडाउन में एक फायदा देश व समाज का यह भी हुआ कि ब्याह शादी पर होने वाला खर्च सीमित हो गया, भले ही प्रशासन के डर से हुआ लेकिन इस्लाम की एक शरीयत ज़िंदा हुई। डॉ० अंसारी ने खास तौर से मालदार लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि वह शादियों पर होने वाले खर्च को हमेशा के लिए सीमित कर दें और दहेज से परहेज करें ताकि गरीब लड़कियों के निकाह भी आसानी से हो सकें। ज़िला खंजाची मौ० इलयास सैफी ने अपने वक्तव्य में कहा कि लॉकडाउन में कारोबार के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई का भी बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षित लोगों की हर दौर में जरूरत पड़ती है, कोरोना से लड़ी जा रही जंग में भी वैज्ञानिकों व डॉक्टरों की शिक्षा सबसे अधिक काम में आ रही है लिहाजा बच्चों की शिक्षा का जो नुकसान पिछले 15 महीनों में हुआ है उसके प्रति भी जमियत अभिभावकों को जागरूक कर रही है। मोहम्मद इलयास ने यह भी कहा कि अभिभावक अपने कारोबार के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दें।

Similar Posts

MLC Record: 5 विधानपार्षदों पर हत्या या हत्या के प्रयास का मामला, निर्दलीय के पास औसतन ₹283 करोड़ की संपत्ति
पटना. बिहार विधानपरिषद के लिए हाल में ही स्थानीय प्राधिकार के कोटे से 24 MLC निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित सभी 24 विधानपार्षदों द्वारा घोषित शपथपत्रों का विश्लेषण रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR और बिहार इलेक्शन वॉच ने नवनिर्वाचित विधानपार्षदों की रिपोर्ट जारी की है. एडीआर की रिपोर्ट के…

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा और शराब तस्करी के आरोप में 4 लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने गांजा और शराब तस्करी के अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बुधवार को बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस ने बीती रात एफएनजी रोड के पास से जुबेर और मंजूर को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलोग्राम गांजा…

पंजाब केराज्यपाल एवं प्रशासक, चंडीगढ़, बनवारीलाल पुरोहित ने किया चंडीगढ़ में आयोजित “हुनर हाट” का उद्घाटन
सुषमा रानी/ब्यूरो चंडीगढ़, 27 मार्च।देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 720 से अधिक दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के 39वें “हुनर हाट” का उद्घाटन आज पंजाब इस अवसर अपने सम्बोधन में श्री पुरोहित ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने ग्रामोद्योग और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का आह्वाहन किया था। हमारे…

कोरोना योद्धा डॉ. अनस अभी तक शहीद के दर्जे से क्यों है वंचित
प्रेस विज्ञप्ति: नई दिल्ली, 18 मई, 2021: जीटीबी के कोरोना वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनस खुद इस बीमारी का शिकार हो गए और 10 मई को शहीद हो गए। उनकी आत्मा अभी भी तड़प रही है क्योंकि दिल्ली सरकार ने उन्हें अभी तक शहीद घोषित नहीं किया है। ना ही उनके परिवार को…

10 वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म की शुरुआत कलम हमेशा चलती रहती है – संदीप मारवाह
नई दिल्ली 13 फरवरी।आज की मीडिया अपनी कलम और कैमरे से विश्व में ऐसी सशक्त भूमिका निभा रही है जिसको देखकर लगता है कि आने वाला समय जर्नलिज्म की दुनिया का ही है, समय के साथ साथ मीडिया की भूमिका भी बदलती जा रही है खासतौर से सोशल मीडिया ने एक अलग ही मुकाम…

ताराडीह बना अंबिका सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता ताराडीह ने बथानी की टीम को हराकर अंबिका सिंह कप पर जमाया कब्जा
आमस आमस हाई स्कूल के खेल परिसर में चल रहे अम्बिका सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आइडियल क्लब ताराडीह बाजार बनाम बुद्ध अम्बेडकर क्लब बथानी के बीच खेला गया। मैच का शुरुआत सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने किक मारकर किया। इस दौरान बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे शेरघाटी के पूर्व विधायक डॉ विनोद…