मनोज टंडन
नई दिल्ली, 30 मई: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतशी ने कहा कि भाजपा निजी अस्पतालों के माध्यम से मोटी कमीशन कमा रही है। कर्नाटक बीजेपी सांसद तेजसुई सूर्या और विधायक रवि सुब्रमण्यम के एक निजी अस्पताल के कॉल रिकॉर्ड में वैक्सीन घोटाले के सबूत सामने आए हैं. कॉल रिकॉर्ड में निजी अस्पताल फोन पर कह रहा है कि हमें महंगे टीके मिल रहे हैं क्योंकि हमें विधायक के कार्यालय में कमीशन देना पड़ता है। प्रधान मंत्री “आपदा में अवसर” की बात करते हैं और भाजपा के पास इस आपदा में एक वैक्सीन घोटाले का अवसर है। टीके घोटालों में शामिल हैं और निजी अस्पतालों और होटलों से कमीशन लेना लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी वैक्सीन घोटाला निजी अस्पतालों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पांच सितारा होटलों तक भी है, जो महंगे वैक्सीन पैकेज दे रहे हैं. भाजपा इस आपदा के समय लोगों की जान की कीमत पर वैक्सीन घोटाले में शामिल है। राज्य सरकारों को दिए जाने वाले टीके निजी अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं, ताकि भाजपा नेता मोटी कमीशन से अपनी जेबें भर सकें। राज्य सरकारों के पास युवाओं को मुफ्त में टीका लगाने का टीका नहीं है, लेकिन निजी अस्पतालों में टीके हैं जो उच्च कीमतों पर लगाए जाते हैं।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतशी ने आज डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिल्ली में युवाओं की वैक्सीन पिछले एक हफ्ते से खत्म हो चुकी है. दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में दिल्ली के युवाओं को वैक्सीन दे रही थी. दिल्ली के आसपास के युवा भी टीकाकरण के लिए आ रहे थे और मुफ्त टीके लगवा रहे थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह से दिल्ली सरकार के पास युवाओं के लिए एक भी टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के लिए एक भी टीका उपलब्ध नहीं है. यह अकेले दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है, बल्कि देश भर में राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे युवाओं के टीकाकरण केंद्र एक के बाद एक बंद होते जा रहे हैं। युवाओं को जोड़ने के लिए सरकारों के पास वैक्सीन की खुराक नहीं है। आज युवाओं के लिए वैक्सीन की खुराक महंगे निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध है। कुछ निजी अस्पताल युवाओं को 900 रुपये, कोई 1,000 रुपये, कोई 1,200 रुपये और कुछ 1,400 रुपये में टीकाकरण कर रहे हैं।
आतशी ने कहा कि मामला अब निजी अस्पतालों से आगे बढ़ गया है। महंगे फाइव स्टार होटलों में अब दो दिन के वैक्सीन पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं। होटल ऑफर करता है कि आप आएं, हमारे होटल में रुकें। हम आपको टीका भी लगाएंगे, आपको होटल में रखेंगे और खिलाएंगे। वैक्सीन उन युवाओं के लिए उपलब्ध है जो हजारों रुपये खर्च कर सकते हैं, लेकिन सरकार के पास वैक्सीन उन युवाओं के लिए उपलब्ध नहीं है जो इसे दिल्ली और देश भर में प्राप्त करना चाहते हैं। यह कैसा घोटाला है, भाजपा की केंद्र सरकार कह रही है कि निजी अस्पताल अधिक कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं, वैक्सीन लगवा रहे हैं, होटलों को महंगे टीके मिल रहे हैं, उनके पास वैक्सीन भी उपलब्ध है। लेकिन जो राज्य सरकारें मुफ्त में वैक्सीन पाने की कोशिश कर रही हैं, उनके पास यह नहीं है। हम जानना चाहते हैं कि भाजपा निजी अस्पतालों और होटलों के साथ कैसे बातचीत करती है।
उन्होंने कहा, “हम जानना चाहते हैं कि दो वैक्सीन कंपनियों, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के बीच क्या संबंध है, क्योंकि पूरी दुनिया में अलग-अलग टीकों को मंजूरी दी जा रही है, भारत ही ऐसा एकमात्र देश है।” जहां न तो फाइजर, न ही मॉडर्न, न ही जॉनसन एंड जॉनसन के टीके स्वीकृत हैं। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले तक सीरम इंस्टिट्यूट कंपनी के मालिक ने कहा था कि जब हम वैक्सीन को 150 रुपये में बेच रहे हैं, तब भी हम मुनाफा कमा रहे हैं. अगस्त 2020 में भारत बायोटेक के एमडी ने कहा कि कोवासिन की कीमत एक बोतल पानी से भी कम होगी. इसलिए बीजेपी और इन वैक्सीन कंपनियों के बीच सांठगांठ है कि दूसरे वैक्सीन की इजाजत नहीं दी जा रही है और निजी अस्पतालों और निजी होटलों में ऊंचे दामों पर सिर्फ इन्हीं दो कंपनियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Similar Posts

ज्ञानवापी मस्जिद मामलाः मुस्लिम पक्ष ने कहा- हम कोर्ट के फैसले को नहीं मानते लीगल, हाईकोर्ट जाने की तैयारी
वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर विवाद मामले में गुरुवार को वाराणसी सिविल कोर्ट का फैसला आने के बाद अब मुस्लिम पक्ष ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव ने कहा कि वे इस फैसले को लीगल…

Sarkari Naukri: पटना हाई कोर्ट में करना चाहते हैं नौकरी, तो कल से शुरू हो रहा है आवेदन, 30000 मिलेगी सैलरी
Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने पर्सनल असिस्टेंट (PA) के पदों (Patna High Court Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Patna High Court Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Patna High Court की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in…

Bhojpuri Song: आजमगढ़ में होने वाले उप चुनाव पर बोले निरहुआ, ‘अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहे’, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ (Azamgarh By-Election) और रामपुर में उप चुनाव होने वाले हैं. सबकी नजर आजमगढ़ की सीट पर टिकी हुई है और सभी जल्द से जल्द इसका परिणाम जानने के लिए उत्साहित हैं. इस सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) पर…

BPSC में बंपर भर्ती: बिहार सरकार के इस विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी
BPSC Recruitment 2022: बिहार सरकार (Bihar Government) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके (BPSC Recruitment 2022) लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर प्राइमरी के पदों (BPSC Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों (BPSC Recruitment 2022) पर अप्लाई…

भदोही: सपा जिलाध्यक्ष विकास यादव ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी
Bhadohi News:विकास यादव रविवार को गंगा पर नाव यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने निषादराज और माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर दी. इस दौरान किसी ने आपत्तिजनक टिप्पड़ी का वीडियो रिकार्ड कर उसे वायरल कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चरों तरफ विकास यादव का विरोध शुरू हो गया. अपनी फजीहत…

दिल्ली समेत एनसीआर मे मानसून की दस्तक।
नयी दिल्ली। लगातार भीसड गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली और मानसून के करोरो लोगो को अब गर्मी से राहत मिली है। बेहद उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली वासियो पे यू तो राहत की बौछार पढ़नी शुरू हो गयी थी लेकिन असल मानसून अभी दिल्ली नही पहुचा था लेकिन 14 जुलाई सुबह करीब…