सुषमा रानी
नई दिल्ली, 30 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता देशभर में जन सेवा कार्य में जुटे हैं यह सब लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ ठीक इसके विपरीत सभी विपक्षी दल के नेता, सांसद और विधायक अपने-अपने घरों में बंद रहे । श्री नड्डा ने ये बातें पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी क्षेत्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कही। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद गौतम गंभीर, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, शाहदरा जिला के प्रभारी पंकज जैन और जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा भी उपस्थित रहे।
जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 7 साल पूरे होने पर संकट के काल में इस समय पार्टी ने कोई रंगारंग कार्यक्रम नहीं रखा। बल्कि सेवा ही संगठन-2 के तहत देश में एक लाख से ज्यादा गांवों में जरूरतमंदों को भोजन पहुँचाने, दवा और राशन किट देने, कोरोना टेस्ट कराने जैसे अभियान में जुटी हैं। हमारे कार्यकर्ता देशभर में 3 दिनों में 50 हजार यूनिट रक्तदान करेंगे।
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधान सेवक बताते हुए कहा कि उन्होंने विपत्ति काल में जिस तरह से देश का नेतृत्व कर गरीब किसानों के हितों और कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो अभूतपूर्व कदम उठाए हैं वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की हैं वे सभी विश्व की सबसे बड़ी योजनाएं बनकर उभरी हैं क्योंकि हमारे देश की जनसंख्या 130 करोड़ से अधिक है। इनमें 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना, किसानों के लिए राहत पैकेज और सम्मान निधि योजना शामिल हैं।
जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि सभी मंत्री, सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दो-दो गांव में जन सेवा का कार्य करेंगे। उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाए गए कदमों का ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से ही आज देश भर में 15 लाख से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध है और हम कोरोना से सम्बंधित सभी तरह के समान भी बना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम साधक हैं और वे(विपक्ष) बाधक है, लेकिन सभी तरह की रुकावट को दूर करते हुए हमारे करोड़ों कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हुए हैं और आगे भी जुटे रहेंगे।
जे पी नड्डा ने वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि संकट काल में जब श्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों और चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने में जुटे थे तो सारा विपक्ष उन पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा था। विपक्ष ने “मोदी की वैक्सीन“ और “भाजपा की वैक्सीन“ जैसी संज्ञा देते हुए उसके परीक्षणों पर भी सवाल उठाया और आज भी विपक्ष वैक्सीन को लेकर मुद्दा बनाने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई भी दवा जब बनती है तो उसकी एक प्रक्रिया होती है। आपातकाल में बनी वैक्सीन को तैयार करने में समय लगता है। सरकार ने सभी का वैक्सीनेशन हो, इसके लिए कई सारी कंपनियों को वैक्सीन निर्माण करने के लिए लाइसेंस दे दिया है और अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक हम ऐसी स्थिति में होंगे कि सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन हो जाए।
शजे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकट काल से निपटने के लिए जिस तरह से कदम उठाया जा रहा है उसी के फल स्वरुप ऑक्सीजन का उत्पादन दोगुने से ज्यादा रफ्तार से हो पाया। इसके साथ ही अब ब्लैक फंगस की वैक्सीन की उत्पादन भी बढ़ाया जा रहा है और उस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा का यह प्रयास होना चाहिए कि अब नगर निगम के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लग जाए ताकि आने वाले भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

Similar Posts

Patna HC Computer Operator exam: कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Patna High Court Admit Card 2022: पटना उच्च न्यायालय ने कंप्यूटर ऑपरेटर कम टाइपिस्ट की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार patnahighcourt.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. कंप्यूटर ऑपरेटर-सह-टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा, 2022 के लिए लिखित परीक्षा होगी. जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न…

युवा प्रोजेक्ट बनेगा रोजगार का जरिया
सुषमा रानी नई दिल्ली 1जून ।दिल्ली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे युवा प्रोजेक्ट के द्वारा नौजवानों को रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कई तरह का कोर्स कराया जाता है।इन कोर्स को करने के बाद योग्य युवक-युवतियों को बड़ी बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका मिल जाता है। दिल्ली पुलिस के युवा प्रोजेक्ट…

UP Weather: तपिश और लू से धधक रहे यूपी के शहर, लखनऊ-बांदा समेत कई शहरों में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
हाइलाइट्सबांदा में दिन का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के कुल नौ शहरों में 29 अप्रैल 2022 को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है.लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शहर तपिश और लू के कारण धधक रहे हैं. यही नहीं, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया…

मौलाना फैसल रहमानी के अमीरे शरीयत चुने जाने पर शाहनवाज बदर ने दिया बधाई
सहरसा, मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी सज्जादानशीं खानकाह रहमानी मुंगेर के इमारत शरिया बिहार, उड़ीसा व झारखंड का अमीरे शरीयत चुने जाने पर विजन इंटरनेशनल स्कूल सहरसा के संस्थापक और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज बदर कासमी ने इमारत शरिया के मुख्यालय फुलवारीशरीफ पटना में उनसे मिलकर ढ़ेर सारी बधाई दिया और आशा व्यक्त किया …

लॉकडाउन में महिलाओं के स्वास्थ पर पड़ता उल्टा असर।
सुषमा रानी नई दिल्ली 28 मई ।कोरोना काल में शासन प्रशासन की असफलता ने आवाम को परेशानी में डाल दिया। वक्त रहते अगर इंतजामिया इस वबा से निबटने का बंदोबस्त कर के रखतें तो शायद आवाम को अपनी जान ना गंवानी पड़ती।आलम यह है कि कोरोना की दूसरी लहर से जनता बेहाल है वहीँ…

क्या प्रशांत किशोर मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेस के करीब लाएंगे? क्या बदलेगी बिहार की सियासत?
पटना. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं. प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में जाने की अटकलों के बीच बिहार कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बड़े दावे किए हैं. उनका कहना है कि प्रशांत किशोर यदि कांग्रेस…