सुषमा रानी
नई दिल्ली 30 मई।दिल्ली काँग्रेस प्रभारी व राज्यसभा सांसद श्री शक्ति सिंह गोहिल , अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने महरोली स्थित टीबी अस्पताल के मरीजों को ने PPE किट पहन कर भाप लेने वाले मशीन व मेडिकल कीट व उनके परिजनों के बीच काँग्रेस रसोई के माध्यम से पका हुआ खाने का वितरण किया ।
मरीजों व उनके परिजनों से टीके व राहत नहीं मिलने की शिकायत पर दिल्ली काँग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में सही समय पर टीका ख़रीद का आदेश नहीं दिए जाने के कारण 18-44 वर्ष के युवाओं द्वारा पहले डोज के रूप में लिए गए 1.5 लाख से अधिक को-वेक्सीन के टीके व्यर्थ होने के कगार पर है ! उन्होंने केंद्र सरकार व केजरीवाल सरकार से अपील किया है कि को- वेक्सीन के टीके की आपात व्यवस्था किया जाए।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने टीके व्यर्थ होने की संभावित खतरे के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 1 मई के बाद 8.17 लाख टीके 18-44 वर्ष के युवाओं को लगे है; इनमें से 1.5 लाख को-वेक्सीन व 6.67 लाख कोवीशील्ड है। उन्होंने बताया कि 28-42 दिनों के बीच को-वेक्सीन के दूसरे डोज लेने होते है। इस हिसाब से जिन्होंने 1 मई को कोवेक्सिन के टीके लगवाये उन्हें 29 मई से 11 जून के बीच ही दूसरा डोज लगवाने होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजधानी में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके खत्म है। 10 जून के बाद ही 5.5 लाख टीके उपलब्ध होने की बात हो रही। उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि इनमें कितने टीके कोवेक्सिन होंगे। उन्होंने चिंता जताया कि कोवेक्सिन का पहला डोज लगा चुके 1.5 लाख लोगों का पहला डोज बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार को अविलंब आपात टीके का व्यवस्था करना चाहिए।
चौधरी अनिल कुमार ने खाद्य एवम नागरिक आपूर्ती विभाग के मंत्री द्वार दिए गए अखबारों में छपे बयान को आधार बनाकर कहा कि दिल्ली में लगभग 54 लाख राशन लाभार्थियों के आवेदन दिल्ली सरकार के पास पिछले 6 वर्षों से लंबित है। पिछले वर्ष 60 लाख बिना राशन कार्ड धारकों ने राशन की माँग किया था।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के डेढ़ महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से आदेश के बाद सरकार सिर्फ 2 लाख लोगों जो कि पिछले साल की तुलना में मात्र 3% है, के लिए योजना बना खानापूर्ती करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों, प्रवासी मजदूरों के साथ धोखा है, दिल्ली सरकार से काँग्रेस पार्टी लागातार माँग कर रही है कि सभी जरूरत मंदो को 10,000 रूपये व मुफ्त पका हुआ तथा सूखा राशन उपलब्ध कराया जाये।

Similar Posts

भाकपा-माले ने विधानसभा स्तरीय कार्यरता कन्वेंशन का आयोजन किया
आफताब आलम गरीबों मेहनतकशों की मजबूत आवाज:मीना तिवारी मोदी सरकार कृषि बिल के जरिए किसानों को गुलाम बना चाह रही है: भाकपा-माले अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/औराई/28 सितम्बर/देश के अंदर जो भी सरकारें अब तक बनती रही हैं उन तमाम सरकारों ने देश के किसान और मजदूरों के को सामने रखकर सरकार बनाएं लेकिन आजादी के…

अमेठी में एक साथ 3 लाख लोग करेंगे योग, गांव-गांव में होंगे आयोजन, जानें पूरा कार्यक्रम
अमेठी. अमेठी में आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम तो तहसील, ब्लॉक व ग्राम पंचायत में योग शिविर में लोग योगाभ्यास करेंगे. स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों को योगासान कराने के साथ ही योग के फायदे बताया जाएगा. कार्यक्रम सफल हो सके इसके लिए…

Meerut News: मेरठ में धड़ाधड़ सरेंडर हो रहे राशन कार्ड, जानिए कहां तक पहुंचा आंकड़ा?
मेरठ. यूपी के मेरठ में अब अपात्र राशन कार्ड धारक खुद ही ऑफिस पहुंचकर अफसरों से गुहार लगा रहे हैं कि वो अपना राशन कार्ड सरेंडर करना चाहते हैं. इस बाबत मेरठ के जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि बीते दिनों में अब तक कुल छह सौ लोगों ने स्वेच्छा से…

Jhansi: स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले-पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, पूरा डकार जाना गलत
झांसी. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई. इसके साथ उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं. दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सिंह जिला…

भ्रष्टाचार पर नहीं लिया एक्शन तो रामायण प्रसाद ने उठाई साइकिल और चल दिए दिल्ली, जानें क्यों?
छपरा. सारण में जनवितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे मामलों की शिकायत पर किसी भी अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं होता देख छपरा का एक शख्स राष्ट्रपति से मिलने साइकिल से निकल पड़ा है. लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर ये छपरा के भ्रष्टाचार की शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे….

मिलिए झांसी के तीन जांबाज भाइयों से जिन्होंने आग में कूदकर बचाई 7 लोगों की जान
(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह,झांसी)लोग अक्सर फिल्मों में हीरो की तलाश करते हैं.लेकिन,असल हीरो वे लोग होते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर किसी की भी जिंदगी बचाएं.आज हम आपको मिलवाते हैंझांसी के तीन भाइयों से जिन्होंने ने लोगों कीजान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर आग में फंसे 7 लोगों को…