सुषमा रानी
नई दिल्ली, 31 मई: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज माता सुंदरी रोड स्थित सरकारी सर्वोदय बाल/कन्या स्कूल में पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. केंद्र 18-44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रदान करेगा और उन्हें मौके पर ही नामांकित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली ने स्पुतनिक से वैक्सीन प्राप्त करने का विश्वास हासिल किया है। वैक्सीन को जून में कुछ भोजन मिलने की उम्मीद है। टीकों की कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राज्य सरकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन नहीं लाया है. टीकों की खरीद और निर्माण करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र राज्यों को वैक्सीन दें और यह हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हम वैक्सीन को ठीक से लागू नहीं करते हैं। हम जितनी जल्दी ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर पाएंगे, उतने ही ज्यादा लोग अपनी जान बचा पाएंगे। टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से स्कूल में पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रणाली शुरू की जा रही है. पत्रकार कई दिनों से इनके लिए विशेष व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आज स्कूल में यह प्रणाली शुरू की जा रही है। 18, 44 और 45 वर्ष की आयु के पत्रकार और उनके परिवार यहां आकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए मौके पर ही पंजीयन किया जाएगा। मैं सभी पत्रकारों से आग्रह करता हूं कि बड़ी संख्या में आएं और सभी का टीकाकरण करें। फिलहाल आप वैक्सीन से ही खुद को कोरोना से बचा सकते हैं। दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोगों को ड्यूटी पर जाने के लिए ई-पास बनवाने में परेशानी हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दिक्कतें आएंगी उन्हें दूर किया जाएगा. आज मैंने देखा कि पोर्टल में एक समस्या थी। इसे ठीक किया जाएगा। जैसे ही हमें लोगों का फ़ीडबैक मिलेगा, हम उन चीज़ों को ठीक कर देंगे जिनमें समस्या है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में काले फंगस के 944 मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार के अस्पतालों में करीब 300 मामले हैं, जबकि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में करीब 650 मामले हैं, लेकिन टीकों की कमी है. कल से एक दिन पहले करीब एक हजार टीके आ चुके थे। यह संख्या बहुत कम है, क्योंकि एक मरीज को दिन में तीन से चार टीके मिलते हैं। कल कोई टीका नहीं था। टीकाकरण पर एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग अपनी जान तभी बचाएंगे जब उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन मिल जाएगी। जितनी जल्दी और ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिलेगी उतनी ही ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सकेगी। हमें जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण करना चाहिए, इसमें गलत क्या है? स्पुतनिक वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जून के महीने में कुछ वैक्सीन देने का वादा किया है. वे वर्तमान में विदेशों से भी टीके आयात कर रहे हैं और अगस्त में शुरू होंगे। इस बीच, वे जितना वैक्सीन आयात करेंगे, उसका एक हिस्सा दिल्ली को देंगे।सभी राज्य अपने स्तर पर वैक्सीन खरीदेंगे। देश में 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं। सभी ने वैक्सीन खरीदने की पूरी कोशिश की है। मैं किसी एक दल की सरकार की बात नहीं कर रहा, बल्कि सभी दलों की राज्य सरकारों ने कोशिश की है। सभी ने ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन नहीं ला पाया है, तो बता दें। राज्य सरकारें स्पष्ट रूप से वैक्सीन नहीं खरीद पाई हैं। केंद्र सरकार को यह करना होगा। केंद्र सरकार को दुनिया भर से वैक्सीन खरीदनी चाहिए। साथ ही देश में बड़े पैमाने पर उत्पादन दें और राज्य सरकारों को दें। आखिरकार, अगर हम लोगों को टीका नहीं लगाते हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी है। यदि हम टीकाकरण की उचित व्यवस्था नहीं करते हैं तो यह हमारी जिम्मेदारी है। मुझे लगता है कि इस वैक्सीन को खरीदने और विकसित करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। उसके बाद केंद्र सरकार को राज्यों के बीच वैक्सीन का वितरण करना चाहिए और यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को सही तरीके से टीका लगाए।

Similar Posts

प्रयागराज बवाल: 10 और पत्थरबाजों की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा- अपराध गंभीर प्रकृति के
प्रयागराज. जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में पत्थरबाजी करने आदि के आरोप में गिरफ्तार दस आरोपितों की जमानत अर्जी मजिस्ट्रेट की अदालत ने खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध हैं, इसलिए जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व…

16 अक्टूबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.J-K- पंपोर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ मुठेभड़, लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक को घेरा. ✒️2.नई दिल्लीः कांग्रेस मुख्यालय में आज होगी CWC की बैठक. ✒️3.मणिपुर के चुराचांदपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 3.7 ✒️4.पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर बढ़ोतरी, दिल्ली में दोनों 35 पैसे हुआ महंगा. ✒️5.जौनपुर में…

केंद्र से बात कर नीतीश सरकार मिथिला की प्रसिद्ध रोहू मछली को दिलाएगी GI टैग, किसानों को होगा लाभ
पटना. बिहार सरकार ने मिथिला की प्रसिद्ध रोहू मछली (Rohu Fish) को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिलाने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने का फैसला किया है. राज्य के मत्स्य विभाग के निदेशक निशात अहमद ने बुधवार को बताया कि बिहार सरकार ने मिथिला क्षेत्र की रोहू मछली के अध्ययन और उस पर रिपोर्ट तैयार…

जब बच्चों के संग जमीन पर बैठकर खाने लगे कलेक्टर साहब, छात्राएं बोलीं- यकीन नहीं हुआ
पटना. बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद प्रदेशभर के आलाधिकारी लगातार स्कूलों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना के कलेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह अचानक से एक कन्या मध्य विद्यालय में पहुंच गए. डीएम साहब के आने से स्कूल में खलबली सी मच गई. शिक्षक…

कोरोना से बचाव को लेकर दलित- गरीबों के बीच युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी माले- धीरेन्द्र झा
* दलित- गरीब, पाश ईलाके में मास्क, सैनिटाईजर, साबुन, ब्लिचिंग नि:शुल्क बांटेंगे माले कार्यकर्ता समस्तीपुर,(मोहम्मद जमशेद) 21 मार्च ’20 कोरोना महामारी से बचाव को लेकर दलित-गरीबों की बस्ती को केंद्र कर भाकपा माले युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी. इसके तहत नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, पाउडर, आदि भी वितरण करेगी. यह एक भयावह महामारी है. इसे…

धानसभा चुनाव को रोकने के लिए हाई कोर्ट जायेंगे : पप्पू यादव
चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव रोकने के लिए जाप भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड : पप्पू यादव विधानसभा चुनाव रोकने के लिए राम विलास पासवान के समर्थन में उतरें पप्पू यादव पटना 12 अगस्त 2020 बिहार चुनाव को रोकने के लिए जन अधिकार पार्टी, सभी संवैधानिक विकल्पों को तलाशेगी. नीतीश कुमार, चुनाव को लेकर बहुत ही…