सुषमा रानी
नई दिल्ली, 31 मई, ।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि कोरोना यौद्धाओं की मृत्यु पर 1 अप्रैल, 2020 को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 1 करोड़ की मुआवजे की घोषणा खोखली साबित हुई है। कोरोना महामारी के भारी संकट में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सिर्फ 15 कोरोना यौद्धाओं को ही अपनी घोषणा के अनुसार 1 करोड़ का मुआवजा दिया है, जिनको मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पिक एंड चूज़ की नीति के आधार पर प्रतीकात्मक रुप से चिन्हित लोगों को यह सम्मान राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम ने भी कोरोना यौद्धाओं को मुआवजे के रुप में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जिसके लिए आज तक कोई पहल नही हुई। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता भी मौजूद थे।
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना यौद्धाओं को मुआवजा देने के प्रति उनकी नियत ठीक नही है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों के प्रति मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और केन्द्र सरकार के गृहमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वे दिल्ली में कोविड प्रभावित लोगों व कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए है, उन्हें घोषित मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि जब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दूसरी लहर में सरकारी डाक्टरों के 101 डाक्टरों के शहीद होने की सूची जारी की है, दिल्ली नगर निगम 94 कर्मचारियों जिनमें 49 सफाई कर्मचारी है, शिक्षा विभाग ने लगभग 100 शिक्षकों तथा दिल्ली पुलिस ने 32 कर्मचारियों की कोरोना ड्यूटी के दौरान शहीद होने की पुष्टि की है। लेकिन दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री ने 14 महीनों से महामारी का सामना कर रहे कर्मचारियों में दिल्ली में सिर्फ 15 कर्मचारियों की कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर मुआवजा दिया है।
चौ0 अनिल कुमार ने अरविन्द केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस कर्मचारी अमित राणा को 1 करोड़ देने के लिए एक साल पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया था और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित राणा के परिवार से मिलकर राजनीति कर रहे हैं। जबकि उन्हें केन्द्र सरकार के गृहमंत्री से मिलकर अमित राणा को मुआवजा दिलाने की पहल करनी चाहिए तथा निगम कर्मचारियों को मुआवजा राशि दिलाने के लिए दिल्ली नगर निगम मेयरों पर दवाब बनाना चाहिए। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और भाजपा अध्यक्ष अमित राणा के परिवार को गुमराह कर रहे हैं।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जांच करके उन्हें 5 लाख तक का मुआवजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई 6 सदस्यीय समिति भी छलावा साबित होगी, क्योंकि यह घोषणा सिर्फ राजनीति के तहत की गई है।
चौ0 अनिल कुमार ने मांग की कि दिल्ली सरकार कोरोना यौद्धाओं जिनकी कोरोना के चलते मृत्यु हुई उनकी अधिकारिक सूची जारी करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कहीं मौत के आंकड़ो की तरह कोरोना यौद्धाओं के आंकड़ो को भी छिपाने का काम तो नही कर रही है, क्योंकि वास्तविक रुप से दिल्ली में कोरोना से अभी तक सैंकड़ो लोगों की मृत्यु हुई है जबकि सरकारी आंकड़े इससे बहुत कम दर्शाए जा रहे है।
पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि जहां देश और दिल्ली की जनता कोविड महामारी में विकराल समस्या से जूझ रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दिन प्रतिदिन खोखली घोषणाऐं तो करते है परंतु मुसीबत के समय में दिल्लीवासियों के किसी भी योजना को अमल पर लाने में नाकाम साबित हुए है। श्री गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ गिने-चुने लोगों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया है, उन्हें लोगों से किए गए अपने वायदे का सम्मान करना चाहिए न गलत बयानबाजी करके दिल्लीवासियों को गुमराह करना चाहिए।

Similar Posts

22 सितंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.हिमाचल प्रदेश:मंडी के बोर्डिंग स्कूल में 79 छात्र,3 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित। ✒️2.महंत नरेन्द्र गिरी का अस्पताल में कैमरों की निगरानी में होगा पोस्टमार्टम। ✒️3.मेरठ आए मुस्लिम स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी लापता,सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए जाने की सूचना। धर्मांतरण में आया था नाम। ✒️4.आज 3 दिन के US दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी,26…

BSF का फर्जी ID बनाकर नक्सलियों को करते थे हथियार की सप्लाई, STF 2 इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा
पटना. बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने 2 अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इनके पास से बड़ी में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं. इन तस्करों पर नक्सलियों और अपराधियों को हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति करने का आरोप है. दोनों तस्कर दो…

7 नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.मुबंई:समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर मानहानि का केस किया,125 करोड़ रुपए मुआवजा मांगा। ✒️2.दिल्ली की हवा में ज़हर,AQI-436 के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता गम्भीर. ✒️ 3.बगदाद में इराक़ी पीएम मुस्तफा अल- कदीमी के आवास पर ड्रोन हमला,कई जख्मी। ✒️4.टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और अफ्गानिस्तान का मैच आज, भारत की…

Kanpur Violence: पंचर की दुकान से बिरयानी शॉप का मालिक, पढ़िए कैसे करोड़पति बना क्राउड फंडिंग का आरोपी
कानपुर. आपने अक्सर सुना होगा कि गुदड़ी के लाल हमेशा कमाल करते हैं. लेकिन कानपुर में कहानी थोड़ी उलट है. ‘गुदड़ी के लाल’ ने करोड़पति बनने के लिए कई ‘खेल’ कर डाले और आखिरकार अब जाकर कानून के शिकंजे में आया. कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित बिरियानी शॉप बाबा बिरियानी का संचालक मुख्तार…

जेल विभाग का AIG निकला धनकुबेर, दफ्तर से लेकर फ्लैट तक में चल रही है छापेमारी
पटना. बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट यानी निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने जेल विभाग में तैनात एआईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में रूपक कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपने ही थाने में केस दर्ज किया है और…

सोबरन सिंह की जगह उनके बेटे मुकुल को अखिलेश ने भेजा विधान परिषद, जानें क्या है कारण
इटावा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद में मुकुल सिंह को विधान परिषद भेज कर एक बार सभी को चौंका दिया. लेकिन बाद में इसका कारण भी सामने आ गया. कभी मुलायम सिंह यादव और दर्शन की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. ठीक वैसा ही बुधवार को भी होता हुआ दिखाई…