सुषमा रानी
नई दिल्ली 18 जून।दिल्ली उर्दू अकैडमी के जिम्मेदारों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एकेडमी के चेयरमैन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जो मीटिंग की है वो सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है । दिल्ली सरकार बताएं उर्दू अकैडमी को उर्दू जानने वाला वाइस चेयरमैन कब मिलेगा का बजट कब दिया जाएगा और खाली पड़ी 27 पोस्ट कब भरी जाएंगी ? दिल्ली उर्दू अकैडमी को डीएसएसबी द्वारा निकाली गई टीचर पोस्ट के विज्ञापन के लिए इस्तेमाल ना करें सिसोदिया । इन विचारों को ए आई एम आई एम दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने प्रेस को जारी एक ब्यान में कहा
ज्ञात रहे कि 14 जून को मजलिस अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से दिल्ली सरकार और उर्दू अकैडमी को लेकर बहुत सी बातों का खुलासा किया था उसके परिणाम में दिल्ली सरकार कुछ हरकत में आई है ।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री उर्दू एकेडमी को लेकर क्यों मुंह में दही जमा कर बैठे हैं DSSB के जरिए जो उर्दू अध्यापकों की पोस्ट निकाली गई है उनको भरने के लिए दिल्ली सरकार क्या कदम उठा रही है क्या उर्दू एकेडमी का काम सरकार के लिए विज्ञापन बाजी करना है या उर्दू अदब शायरों ,साहित्यकारों और उर्दू को बढ़ाने के लिए काम करना है सरकार बताएं उसमें उर्दू के क्वालिफाइड टीचर तैयार करने के लिए क्या स्कीम बनाई है मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उर्दू एकेडमी का मसला उठाया है सरकार उर्दू एकेडमी से संबंधित सुधार करने के बजाए जो काम हो चुका है उसका ढिंढोरा पीटना क्यों चाहती है ?
कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से जो उर्दू अध्यापकों की वैकेंसी निकाली गई है उनका उर्दू अकेडमी से कोई ताल्लुक नहीं है उनको एकेडमी की खाली पदों से ना जोड़ा जाए ।
मजलिस के अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि मजलिस के जरिए उठाए गए मुद्दों पर दिल्ली सरकार गंभीरता से काम करें और जल्दी से जल्दी एकेडमी की जिम्मेदारी किसी उर्दू की जानकारी रखने वाले शख्स को दें और यह बात याद रखें मजलिस उर्दू अकैडमी सहित तमाम अल्पसंख्यक इदारों के कामकाज पर नजर रखेगी और तमाम जानकारियों पर गौर करेगी।

Similar Posts

जेल विभाग का AIG निकला धनकुबेर, दफ्तर से लेकर फ्लैट तक में चल रही है छापेमारी
पटना. बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट यानी निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने जेल विभाग में तैनात एआईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में रूपक कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपने ही थाने में केस दर्ज किया है और…

पटना में हरी सब्जियों के दाम में लगी ‘आग’, आम लोगों की थाली का जायका हुआ ख़राब
पटना. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अब हरी सब्जियों पर भी दिखने लगा है. हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि (Green Vegetables Price) हुई है जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. सब्जी-तरकारी के आसमान छूते दाम के चलते लोगों की थाली का जायका बिगड़ गया है. बिहार की राजधानी पटना…

तालिबान को लेकर बयानबाजी करने वाले सावधानी बरतें; इम्पार
21 August 2021. New Delh तालिबान को लेकर बयानबाजी करने वालों से इम्पार के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संचालित समिति के सदस्य डॉ एमजे खान ने अपील की है कि यह समय बहुत नाजुक है, इसलिए सावधानी बरतें और जिम्मेदारी का सबूत दे. श्री खान ने कहा कि इस पूरे मामले में हमें भारत सरकार के…

सन्हौला में टीबी मरीजों ने साझा की अपनी परेशानी -डॉक्टर ने इस तरह की परेशानी नहीं होने देने का किया वादा -पीएचसी में केएचपीटी ने केयर और सपोर्ट ग्रुप की बैठक की
भागलपुर, 31 मार्च। स्टार न्यूज़ आईपीटीवी सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में गुरुवार को कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केयर और सपोर्ट ग्रुप की एक बैठक की। बैठक में आठ मरीज, दो टीबी चैंपियन और 10 केयर गिवर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता डॉ अनुभव ने की। प्रभारी डॉ….

31 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार शाम को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध…

Positive Story: पिता की अंतिम इच्छा के लिए बेटियों ने रची मिसाल, उत्तराखंड में ईदगाह को दी बेशकीमती जमीन
देहरादून. इन दिनों धार्मिक उन्माद, सांप्रदायिक तनाव और हिंदू मुस्लिम टकराव की खबरें जहां शांति और सौहार्द्र का माहौल बिगाड़ रही हैं, वहीं उत्तराखंड से दो बहनों ने सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल कायम की है. ईद से ठीक पहले दो हिंदू बहनों ने ईदगाह के विस्तार के लिए एक बड़ी ज़मीन दान में दे…