सुषमा रानी
नई दिल्ली 21 जून :वसीम रिजवी को विवादों में रहकर सुर्खियां बटोरने की आदत हो गई हैl पहले पाक कुरान की 26 आयतो को हटाने की बात करने के चक्कर में कोर्ट से फटकार और जुर्माना लगने के बावजूद भी वसीम रिजवी नहीं माना और खुद ही नई 26 आयतें लिखकर कुरान बनाने की कोशिश की और अब इस कथित कुरान को वह छपवा कर बाजार में ला रहा हैl वसीम रिजवी की इस हरकत के खिलाफ रजा अकादमी ने पुलिस से भी शिकायत की और उसके खिलाफ प्रदर्शन की भी तैयारी शुरू कर दी हैl रजा अकादमी के चेयरमैन मौलाना अलहाज मोहम्मद सईद नूरी ने बताया कि वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी करते हुए इस वीडियो में कहा कि हमने कुरान शरीफ छाप लिया है 26 आयतें करिमा को निकालकर और हम इसे मार्केट में लाएंगे ।वसीम रिजवी की इस हरकत के खिलाफ रजा अकादमी और दूसरी तंजीमें लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी और उनसे मुताबला करेंगी की वह जितने नुस्खे कुराने पाक के हैं वह पहली फुर्सत में उसे जब्त करें। और वसीम रिजवी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसके फौरी तौर पर गिरफ्तार करें।
मौलाना अलहाज मोहम्मद सईद नूरी मैं सहाफियों से बातचीत के दौरान कहा कि वसीम रिजवी की इस हरकत पर पूरी दुनिया के मुसलमान खफा हैl
सईद नूरी ने कहा कि इससे पूरी दुनिया के मुसलमानों में बेचैनी होगी और जगह जगह पर इतज़ाज जाज होगा उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे मुल्क में इस पर 32 के करीब f.i.r. और दर्ज हैं, लेकिन कहीं पर भी इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है इससे लोगों के अंदर यह मैसेज जा रहा है कि हुकूमत इसकी पुश्पुनाई कर रही है और इसलिए यह पे दर पे इस्लाम मुस्लमान साहिबे इकराम अहले बेहतरार और कुम्हातउल मुलनी की शान में गुस्ताख़ी कर रहा है। लिहाज़ा अगर इसको गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुत ही बदअमनी फैलेगी और अल्लाह ना करें कि नाखुश गवार वाक्या पेश आ सकता है।

Similar Posts

नीतीश के राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच बिहार में CM फेस पर राजनीति गर्म, तेजस्वी के आरोपों पर BJP का पलटवार
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खुद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के तमाम नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि वो कहीं नहीं जा रहे, बिहार में ही रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इसके बावजूद…

अंडा खाना क्यों जरूरी हे ये शरीर के लिए कैसे फायपदेमंद है?
प्रतिदिन एक अंडा खाने के सलाह डॉक्टर आमतोर पर देते हैं इसके पिछे की वजह अंडा एक सुपर फूड है जिसमे प्रोटीन, कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड विटामिन ए व बी भरपूर मात्रा में होता है। रोजाना अंडा सेवन शरीर को कई गंभीर बीमारियों से दूर रखता है। मगर लोगो मे अंडे को लेकर दिमाग मे…

केजरीवाल, मनीष सिसोदिया,दिल्ली उर्दू एकेडमी के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग करके एकेडमी के मामले में राजनीतिक ड्रामा न करें -कलीमुल हफ़ीज़
सुषमा रानी नई दिल्ली 18 जून।दिल्ली उर्दू अकैडमी के जिम्मेदारों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एकेडमी के चेयरमैन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जो मीटिंग की है वो सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है । दिल्ली सरकार बताएं उर्दू अकैडमी को उर्दू जानने वाला वाइस चेयरमैन कब मिलेगा का बजट कब दिया जाएगा और…

रामपुर लोकसभा उपचुनाव: अखिलेश यादव को इस व्यापारी नेता ने दी चुनौती, कही ये बात…
रामपुर. यूपी के रामपुर में 23 जून को लोकसभा का उप चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया है. वही भाजपा से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. न्यूज 18…

UP Politics: अखिलेश यादव और मायावती ने की नूपुर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई की मांग, बोले-निलंबन नाकाफी, जेल भेजो
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर घेरा है. दोनों ने भाजपा प्रवक्ता को पार्टी से निलंबित किये जाने की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई…

जबरन तोड़ रहे थे आम, बुजुर्ग चाचा ने मना किया तो भतीजों ने मारी गोली, हत्या के बाद हड़कंप
बरेली. बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गांव जुनई में आम के बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग मान सिंह की उनके ही रिश्ते के दो भतीजों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के आरोप में दोनों भतीजों को गिरफ्तार कर लिया…