प्रेस विज्ञप्ति (2 जुलाई, 2021) दुनिया में क्रान्ति हमेशा उन्हीं के द्वारा लाई जाती है जो दुनिया को कुछ देने की स्थिति में होते हैं। जो हाथ फ़ैलाते हैं वे कभी दुनिया का नेतृत्व नहीं कर सकते। बल्कि, जो अनुसंधान और विज्ञान में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं और जो ज्ञान और अनुभव के आधार पर दुनिया को सुविधा प्रदान करते हैं, वे नेतृत्व करने में सक्षम हैं। ये विचार कल शाम कलीमुल हफ़ीज़, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन, दिल्ली के अध्यक्ष द्वारा व्यक्त किए गए। जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के छात्र कैफ़ अली को ब्रिटानिया का प्रसिद्ध अवार्ड " दी डायना अवार्ड-2021" मिलने पर मजलिस के प्रदेश ऑफिस में कैफ को मुबारकबाद देने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात रहे कि कैफ़ अली पुत्र महबूब अली एडवोकेट को पिछले दिनों डायना की समाजी और इंसान दोस्त कामों की याद में इंग्लैंड का अवार्ड" दी डायना अवार्ड 2021" से नवाज़ा गया हैकैफ़ को ये अवार्ड उनके असाधारण प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है इस प्रोजेक्ट के ज़रिए कैफ़ ने अपने कम ख़र्च में कोरोना संक्रमित के लिए क्वारन्टीन सेंटर का प्रीफेबरीकेटिड स्ट्रक्चर डिज़ाइन किया है। कैफ़ का कहना है कि यह प्रोजेक्ट शरणार्थी कैंप के तौर पर भी प्रयोग में लाया जा सकता है। इसमें वक्त और पैसा दोनों की बचत है इस प्रोजेक्ट पर कैफ़ को अब तक 52 अवार्ड मिल चुके हैं कल शाम मजलिस के प्रदेश ऑफिस में कैफ़ और उनके पिता को कलीमुल हफ़ीज़ ने शाल पहनाकर सम्मानित किया और मुबारकबाद दी।मजलिस अध्यक्ष ने कहा कि नौजवानों में हुनर और महारत की कमी नहीं है बल्कि उन्हें पॉजिटिव सोच के साथ सही रहनुमाई की ज़रूरत है। कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि जामिया मिल्लिया के शिक्षा के स्तर में तब्दीली आई है और यहां के बच्चे जामिया का नाम रोशन कर रहे हैं दूसरे छात्रों को भी कैफ़ के नक्श ए क़दम पर चलते हुए मुल्क व क़ौम की ख़िदमत के लिए नुमाया करने चाहिए ।मजलिस अध्यक्ष ने कहा कि मजलिस का काम है कि समाज के टैलेंट की हिम्मत अफज़ाई करना और होनहार बच्चों की मदद व रहनुमाई करना। मेरी नौजवानों से अपील है कि वह हालात से ना घबराएँ, मेहनत करें कामयाबी उनका इंतजार कर रही है अब्दुल ग़फ़्फ़ार सिद्दीकी मीडिया प्रभारी 8287 42 1080

Similar Posts

मुख्तार अंसारी की जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 31 मई को होगा फैसला, जानें क्या है मामला?
प्रयागराज/मऊ. पूर्वांचल के माफिया और बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. हाईकोर्ट अब 31 मई को अपना फैसला सुनाएगी. मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि के दुरुपयोग का आरोप है. याची अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने पूर्व विधायक की…

अविलंब मदरसा शिक्षकों की पूरी तंखाह अदा करे बिहार सरकारः नजरे आलम
दरभंगाः ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने सात महीने से मदरसे के शिक्षकों को तंखाह नहीं मिलने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मांग किया है अविलंब मदरसे के शिक्षकों के पूरा वेतन भुगतान को सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार दावा करती है कि…

नोएडा के सेक्टर-12 स्थित पार्क में घूमने आई लड़की से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा. नोएडा के सेक्ट- 24 थाना स्थित सेक्टर-12 में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के शिमला पार्क में तीन युवकों ने एक युवती से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया…

मुल्क में फ़ैल रही है मुस्लिम तबके से मजहबी आधार पर नफ़रत
मनोज टंडन नई दिल्ली 28मई ।मुल्क कोरोनावायरस जैसी वबा से जूझ रहा है, लेकिन इसके साथ साथ एक और खतरनाक बीमारी पिछले कुछ सालों से मुल्क में फ़ैल रही है और वो है मुस्लिम तबके से मजहबी आधार पर नफ़रत करने की।आलम यह है कि घर पर रहो तो अख़लाक़, मस्जिद जाओ तो मोहसिन, मदरसा…

देश की बात फ़ाउन्डेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित रोजगार सम्मेलन में बिहार से छात्र नौजवानों का नेतृत्व करने पहुँचे हिमांशु पटेल।
¯ ● रोजगार सम्मेलन के मंच से दहाड़े हिमांशु – राष्ट्रीय रोजगार नीति लागू करें केंद्र सरकार वर्ना देश भर के नौजवान उतरेंगे सड़क पर। ● केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफ़ल : हिमांशु शहादत दिवस पर दिल्ली में देश की बात फ़ाउन्डेशन द्वारा रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में दिल्ली…

आरजेडी ने भागलपुर मे चलाया सदस्यता अभियान
भागलपुर जिला राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव राजद कार्यकर्ताओं की एक टीम को लेकर पीरपैंती, कहलगांव ,सनहौला एवं जगदीशपुर प्रखंड मे सदस्यता अभियान चलाया और सभी प्रखंड अध्यक्षों को सुझाव दिया की अपने-अपने प्रखंड में सदस्यता अभियान में गति लाइए ।इस दौरान प्रखंड अध्यक्षों ने सदस्यता अभियान में कटा हुआ कूपन एवं सदस्यता…