मुबारकपुर (आजमगढ़) संवाददाता / मुबारकपुर नगर पालिका परिषद् क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी बस्ती (लाल चौक) में जियाउल हसन पुत्र सिराजुल हुदा द्वारा एक आवासीय भूमि का क्रय वर्ष 2005 में सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार पक्की रजिस्ट्री व बैनामा द्वारा किया गया तथा चार दिवारी करा कर उस पे कब्ज़ा बहाल किया गया। चार माह पूर्व 4 मार्च की अर्धरात्रि विक्रयकर्ता के परिजनों ने दीवार में सेंध मार ली और अंदर घुस के मुख्य दरवाजे के ऊपर पक्की ईंट चुनवा दी तथा अपने अधिवक्ता पद की धौंस जमाते हुए कब्ज़ा करने की फिराक में लगे रहे। इधर क्रय करने वाला पक्ष खानदान एक होने की वजह से मध्यस्थतों के रास्ते बात चीत द्वारा मसले का हल चाहता था मगर दूसरा पक्ष नहीं माना। अंततः इस पूरे प्रकरण से थाना मुबारकपुर को अवगत कराया गया तथा आजमगढ़ जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों समेत कार्यालय महामहिम राष्ट्रपति महोदय (भारत सरकार), माननीय प्रधान मंत्री महोदय, माननीय राज्यपाल महोदय (उत्तर प्रदेश), माननीय मुख्य मंत्री महोदय(उत्तर प्रदेश सरकार), कार्यालय मानवाधिकार आयोग आदि के संज्ञान में लाया गया तथा निष्पक्ष जांच कर मामले को शांतिपूर्वक निस्तारण की मांग की गई। प्रशासन ने अपने स्तर से कई चरणों में अभिलेखीय व स्थलीय जांच किया तथा पाया की नियमानुसार उक्त भूमि का सही स्वामित्व जियाउल हसन आदि के पास है तथा प्रशासन ने उक्त प्रकरण का निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग को दिशा निर्देश दिए तथा कुशलता, कौशलता व अति संयमित रूप से 4 जुलाई को असल स्वामी का वर्ष 2005 से चला आ रहा कब्ज़ा बहाल करा दिया गया। सिराजुल हुदा व उनके परिजनों ने कहा कि हम सीधे साधे लोग हैं तथा कभी किसी का बुरा नही चाहते इसी लिए ईश्वर ने भी हमारी थोड़े दिनों की मुश्किलों के बाद हकदार को हक दिला दिया, हम लोगों ने ज़मीन के लिए विवाद से ज्यादा सिस्टम पे भरोसा किया तथा पूर्ण आशा भी थी कि सही को हक मिलेगा। आखिर में कहा कि हम स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन के समस्त उच्चाधिकारी, राजस्व टीम, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार व समस्त न्यायिक आयोग का आभार व्यक्त करते हैं कि अतिशीघ्र हमारी मदद को आए तथा हकदार को हक दिलाया।

Similar Posts

“आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत देश भर में आयोजित होने जा रहे “हुनर हाट”
सुषमा रानी/मनोज टंडन नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, : “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत देश भर में आयोजित होने जा रहे 75 “हुनर हाटों” की श्रृंखला में 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक उत्तर प्रदेश के रामपुर में “हुनर हाट” आयोजित हो रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने…

अररिया के पत्रकार बंधुओं के नाम खुला पत्र।
*आरिफ इक़बाल* (आइसोलेशन वार्ड से) सबसे पहले मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराता चलूँ की मेरा स्वास्थ्य रफ्ता रफ्ता ठीक हो रहा है, आप तमाम लोगों की नेक दुआएँ और प्राथना हमारे आत्मशक्ति को न सिर्फ बल दिया है बल्कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इच्छाशक्ति को ज़िन्दा रखा है।…

सुपरटेक ट्विन्स टावर के गिरने पर फिर लटकी तलवार, जानें वजह
नोएडा. साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से सुपरटेक ट्विन्स टावर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. एक लम्बी प्रक्रिया के बाद इसी महीने 22 मई को टावर गिराए जाने थे. ट्रायल ब्लास्ट भी हो चुका है. लेकिन ऐन वक्त पर टावर गिराने वाली एजेंसी ने हाथ खड़े कर दिए हैं. एजेंसी…

पत्रकारों को बुलमैन रिकार्ड्स की तरफ से ‘देश के पत्रकार है हम’ गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि
सुषमा रानी नई दिल्ली 14सितम्बर ।कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया ‘देश के पत्रकार है हम’ गीत उन सभी मीडिया कर्मियों और पत्रकारों को हमारी श्रद्धांजलि है जो हमारे देश की आवाज़ हैं। इस गीत को देश के मशहूर गायकों शान, अलका याग्निक, सीपी झा और अनमोल दानिएल ने गया है और इसे लिखा है मशहूर गीतकार…

पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, शूटर्स ने घर में घुसकर मारी चार गोलियां
पटना. राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. अपराधी अब घर में घुसकर भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बेना शाह की बाग रसूलपुर मोहल्ले का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े अपराधियों ने घर में घुसकर एक…

युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा । राजद मुसीबत की घड़ी में गरीबों,पिछड़ों,असहायों के साथ : मुकेश यादव
युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा सीतामढ़ी इश्तेयाक आलम तस्लीमी नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के आहवान पर युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने सीतामढ़ी जिला बाढ़ प्रभावित एवं कोरोना महामारी के भ्रमण करने आए एवं लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा बाढ़ और कोरोना महामारी से परेशान…