– अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के 345 खिलाड़ियों ने लिया था भाग – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों को परास्त कर चुकी है दिल्ली की साची जैन दिल्ली। विवेक जैन ऑल इण्ड़िया चैस फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर 12 आयु बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता 2021 में दिल्ली की साची जैन ने पूरे देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। साची जैन अब वर्ष 2021 की नेशनल चैम्पियन बन चुकी है और अगस्त में होने वाली वर्ल्ड केडट चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी। देश और विदेश से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। साची जैन ने इस प्रतियोगिता में 11 राऊंड में 10 अंक प्राप्त किये है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता 2021 में देश भर की 345 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। साची जैन के पिता पुनीत जैन और माता पायल जैन और उनके कोच प्रसेनजित दत्ता भी उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है। साची जैन पहले भी नेशनल स्कूल अंडर 10 चैम्पियनशीप में रजत पदक के साथ कई शतरंज प्रतियोगिता जीत चुकी है। साची अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और कई देशों के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों को पराजित कर वेस्टर्न एशिया में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है। साची की मम्मी पायल जैन ने बताया कि साची की छोटी बहन आध्या जैन भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी है और नेशनल स्कूल अंडर 8, दिल्ली स्टेट अंडर 9, अंडर 11 की चैम्पियनशीप के साथ कई शतरंज प्रतियोगिता जीत चुकी है। यूएसए में रहने वाले भारतीय मूल के अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने कहा है कि साची जैन की यह उपलब्धि अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करेगी। पश्चिम विहार में रहने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इण्ड़िया के पूर्व जनरल मैनेजर जमनादास गुप्ता ने साची जैन की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली को साची जैन पर गर्व है।

Similar Posts

सीएम योगी से मिलने पहुंचीं अभिनेत्री कंगना रनौत, जानें क्या मिला खास तोहफा?
लखनऊ. मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम के साथ उनकी कुछ मुद्दों पर अहम चर्चा हुई. वहीं, मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना…

भ्रष्टाचार पर नहीं लिया एक्शन तो रामायण प्रसाद ने उठाई साइकिल और चल दिए दिल्ली, जानें क्यों?
छपरा. सारण में जनवितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसे मामलों की शिकायत पर किसी भी अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं होता देख छपरा का एक शख्स राष्ट्रपति से मिलने साइकिल से निकल पड़ा है. लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर ये छपरा के भ्रष्टाचार की शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे….

9 मार्च 2022 ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.एक्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया का असर मंगलवार को दिखा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर हंगामा किया। वाराणसी में जमकर बवाल हुआ। मेरठ में हस्तिनापुर के सपा उम्मीदवार का दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखने…

AAP के बाद अब दिखी BJP की भगवा टोपी, CM से लेकर VD तक सबने क्यों पहनी!
भोपाल. फैशन के गलियारों में अब बीजेपी की भगवा टोपी ट्रेंड करने वाली है. आज पार्टी के स्थापना दिवस पर ऊपर से लेकर नीचे तक नेता और कार्यकर्ता भगवा टोपी लगाए दिखे. इशारा तो ये कह रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी टोपी को भी अपना सिंबल बनाने जा रही है. बीजेपी…

Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का आज आखिरी दिन, CM योगी ने लिया अपडेट
वाराणसी. ज्ञानवपी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद मामले में सर्वे का काम सोमवार को शुरू हो चुका है. टीम ने बीते दो दिन में सर्वे का काम 80 प्रतिशत तक खत्म कर लिया है. शेष आज पूरा हो जाएगा. इस मामले में 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है. बताया जा रहा…

गाज़ियाबाद नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला।
मुहम्मद जावेद हुसैन पत्रकार एजेंसी लोनी। दिल्ली से बागपत की और जाने वाला नेशनल हाईवे नं 709 B पर प्रेम नगर गेट के सामने बोहोत ही बड़ा हादसा होने से बचा है। दरअसल हाईवे की जर्जर हालत और साथ मे बारिश की वजह से रोड पर बेहद गड्ढे हो गए है। आए दिन गाज़ियाबाद…