बागपत। विपुल जैन
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के आठवें स्थापना दिवस पर लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्य एकता के पुरोधा एवं सांसद स्व रामदास अग्रवाल द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन पूरे विश्व में वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है और सर्व समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जिला महामंत्री दीपक गोयल ने बताया कि फेडरेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र में डॉ दीपक शर्मा ने 116 नेत्रों की जांच की और 35 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के बिना टांके के ऑपरेशन के लिए चयनित किया। इस दौरान 40 नेत्र रोगियों को चश्मे प्रदान किए गए और शेष को दवाइयां दी गई।बताया कि सभी ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने की। इस मौके पर मनोज मित्तल, संतोष गुप्ता, डॉ रामलाल, अंकित जिंदल, प्रमोद जैन, आशुतोष मित्तल, अजय मित्तल, नरेश अग्रवाल आदि थे।

Similar Posts

लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार पर ओवैसी का तंज: बोले- ‘इनमें भाजपा को हराने की कुव्वत नहीं’
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. यह दोनों ही सीटें समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती थीं, लेकिन यहां सपा को बड़ा झटका लगा है. इस पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा—’चुनाव के नतीजे से साफ…

शादी के बाद 3 फिट के दूल्हे ने जमकर किया डांस, Video देख खुश हुई दुल्हन
सुनील कुमार संभल. शादियों का सीजन जोरों से चल रहा है. हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर जमकर गदर काट रहा है. संभल के चमन सराय के मोहम्मद रेहान (40) जिनकी लंबाई साढ़े तीन फिट है. रेहान भी बरसों से…

गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी को दी श्रद्धांजलि
सुषमा रानी नई दिल्ली 13 जनवरी।हमारा देश 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जो स्वतंत्रता सेनानी हमारी किताबों में है उन्हें तो हम याद करते हैं कुछ ऐसे भी हैं जो गुमनामी के अँधेरौ में गुम हो गएl जिन लोगों ने आजादी की लिस्ट में अपना नाम दिया उनको पेंशन…

मो० नौशाद जनतादल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव नियुक्त ।
सीतामढ़ी इश्तेयाक आलम तस्लीमी सीतामढ़ी जिला बोखरा प्रखंड के युवा नेता मोहम्मद नौशाद आलम को जनता दल यूनाइटेड ने सीतामढ़ी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महा सचिव नियुक्त किया। जिसकी नियुक्ति पत्र जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद बशीर अंसारी ने प्रदान किया महासचिव नियुक्त होने पे नौशाद आलम ने संवाददाताओं से कहा के पार्टी ने जो…

महेश शर्मा समेत कई बड़े BJP नेताओं की सुरक्षा में भारी चूक, धमाके के साथ टेंट में लगी आग
हाइलाइट्समौके पर खोजी कुत्ते दस्ते, बम निरोधक दस्ता तथा विधि विज्ञान की टीम को बुलाया गया है.आतिशबाजी के दौरान मंच की तरफ सुतली बम आकर गिरा, जिसकी वजह से तेज धमाका हुआ .परशुराम मंदिर सेवा समिति ने भी पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है.नोएडा. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर…