मुजफ्फरपुर: पहुंचने पर बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री मुकेश साहनी का मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर विकाशील इंसान पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शम्स आलम गुड्डू ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मंत्री मुकेश साहनी मुजफ्फरपुर में एक बैठक में शामिल होने के बाद दरभंगा जा रहे थे.
बाढ़ की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए सर्किट हाउस मुजफ्फरपुर में बैठक की गई। जिसमें प्रभारी मंत्री मुकेश साहनी ने विशेष रूप से औरई, कटरा आदि प्रखंड में बाढ़ की भीषण तीव्रता का उल्लेख करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण बिजली और पीने के पानी की समस्या है. जहां बिजली है, वहां वोल्टेज नहीं है। इस संबंध में उन्होंने बिजली के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर के समस्या का गंभीरता से समाधान करने का निर्देश दिया.
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार मंथन से बात करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री श्री मुकेश सहनी जी दरभंगा के लिए निकल गए जहां उन्होंने
दरभंगा के उस्मानपुर रतनपुरा में सादाब खान के पुत्र इरशाद खान के रिसेप्शन में शामिल हुए, उसके बाद उस्मानपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद माननीय मंत्रीदरभंगा के कुशेश्वरस्थान स्थित स्व.शशिभूषण हजारी जी की श्राद्धकर्म में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।विकाशील इंसान पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शम्स आलम गुड्डू,उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, मुजफ्फर आलम,मोहम्मद जैनुल,अरकम शम्स, अरहम शम्स, मोहम्मद नियाज, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद इमरान, माशाअल्लाह, किशोरी दास, कपिल दास, राजू कुशवाहा
मुहम्मद असर इत्यादि उपस्थित थे।

Similar Posts

UP Budget 2022: हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार… मुफ्त सिंचाई… CM योगी ने गिनाई बजट की खूबियां
लखनऊ. अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट यूपी विधानसभाा में पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश के समग्र विकास, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं, श्रमिक और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह बजट…

Patna Traffic Alert: रामनवमी को लेकर पटना ट्रैफिक में व्यापक बदलाव, रेलवे जंक्शन नहीं जा सकेंगे वाहन
पटना. बिहार समेत देशभर में 10 अप्रैल (रविवार) को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. बिहार में रामनवमी व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है. खासकर राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर में तो इस मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटते हैं. साथ ही जुलूस भी निकाला जाता है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा की…

आगरा: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम होगा मनकामेश्वर, गर्माई सियासत, मौर्य के फैसले का स्वागत
आगरा. आगरा दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर स्टेशन करने की बात कही तो सियासी हलचल तेज हो गई है. कुछ लोग इस पर ऐतराज जता रहे हैं तो कुछ इसके खुलकर समर्थन में आकर स्वागत कर रहे हैं. मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर…

जेवर एयरपोर्ट के चलते यमुना अथॉरिटी ने भी महंगी कर दी जमीन, जानें नए रेट
नोएडा. बेशक जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) अभी बनकर तैयार नहीं हुआ. अभी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल बनाने का काम चल रहा है. लेकिन जेवर और उसके आसपास जमीन के रेट (Land Rate) बेहताशा बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके जमीन की डिमांड में भी कोई कमी नहीं आई है. रेजिडेंशियल (Residential), कॉमर्शियल से लेकर इंडस्ट्रियल जमीन (Industrial…

BSEB 10th compartment special exam 2022: बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाओं के आवेदन की लास्ट डेट कल
BSEB Class 10 result 2022: बिहार बोर्ड बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि कक्षा 10 की कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 9 अप्रैल 2022 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए कर सकते हैं. इससे पहले,…

Allahabad University PhD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जारी है पीएचडी में एडमिशन, जानें जरूरी बातें
नई दिल्ली. Allahabad University PhD Admissions: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए एडमिशन लेने की इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस सेशन में पीएचडी के लिए एडमिशन होने हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट…