नयी दिल्ली। लगातार भीसड गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली और मानसून के करोरो लोगो को अब गर्मी से राहत मिली है। बेहद उमस भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली वासियो पे यू तो राहत की बौछार पढ़नी शुरू हो गयी थी लेकिन असल मानसून अभी दिल्ली नही पहुचा था लेकिन 14 जुलाई सुबह करीब 10 बजे से लगातार 2 बजे तक ताबड़तोड़ बारिश हुई।जिसके कारण पूरे दिल्ली प्रदेश और एनसीआर के लोगों को राहत भरी साँस मिले। मानसून न आने की उम्मीद अब पूरी तरह बदल गयी। लगातार मौसम विभाग के द्वारा जानकारी मिलने पर बहुत बेसब्री से इंतिजार के बाद अब दिल्ली के मौसम की तस्वीर एकदम बदल गयी।साथ ही दिल्ली की पहली बारिश ने पिछले कयी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। मौसम विभाग के अनुसार 19 वर्षो मे ये मानसून की ये सबसे लेट एंट्री है आमतौर पर मानसून राजधानी मे 27 जून को पहुँच जाता था इसके बाद पूरे देश मे बारिश छा जाती थी।
मुहम्मद जावेद हुसैन
रिपोर्टर मुस्तफाबाद दिल्ली

Similar Posts

असहायों के लिए सहारा बने सोशल एक्टिविस्ट
असहायों आमस: मंगलवार देश में बढ़ते कोरोना कहर के कारण लॉकडाउन जारी है जिससे कामगारों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऐसे में सोशल एक्टिविस्ट ही उनके लिए सहारा बनकर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में द कबीर फाउंडेशन के तहत चलाये जा…

महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को सपा ने किया पैदल, गिफ्ट में दी हुई फॉर्च्यूनर ले ली वापस
अलाउद्दीनलखनऊ. समाजवादी पार्टी ने गठबंधन तोड़ने के ऐलान के बाद महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को पैदल कर दिया है. दरअसल सपा ने विधानसभा चुनावों से पहले केशव देव मौर्य को एक फॉर्च्यूनर कार गिफ्ट में दी थी, जिसे गठबंधन टूटने के बाद वापस मंगा ली है. दरअसल हाल के राज्यसभा और विधान…


Clock Tower:-लखनऊ में लंदन की बिग बेन तर्ज पर बना है देश का सबसे ऊंचा घंटाघर,जानिए खासियत
रिपोर्ट:-अंजलि सिंह राजपूत,लखनऊनजाकत और नफासत के शहर लखनऊ में देश का सबसे ऊंचा घंटाघर मौजूद है.जी हां जिसकी ऊंचाई 221 फीट है.इस घंटाघर को 1881 में नवाब नसीर उद्दीन हैदर ने सर जॉर्ज कूपर के स्वागत में बनवाया गया था.जो कि संयुक्त राज्यों के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर थे.इस घंटाघर को 1.75 लाख रुपए की लागत…

विधानसभा के बाद विधानपरिषद चुनाव में भी चाचा नीतीश से सवा सेर साबित हुए तेजस्वी यादव
पटना. बिहार विधानपरिषद चुनाव 2022 के नतीजों का असर प्रदेश सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन 24 सीटों के लिए हुए चुनाव ने कई महत्वपूर्ण और दूरगामी राजनीति संकेत दिए हैं. इन्हीं में से एक है बिहार की राजनीति में पैठ का मामला. विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ. विधानपरिषद की…

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: बीजेपी ने जीत के लिए झोंकी ताकत, सपा-बसपा ने भी बनाई रणनीति
आजमगढ़. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही, लेकिन सपा-बसपा और बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में है. इसके अलावा 10 और प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. फैसला 26 जून को होगा कि बाजी किसके हाथ लगी, लेकिन बीजेपी सपा के किले को ढहाने के लिए बड़ी रणनीति…