(आजमगढ़) 20 जुलाई (नूर आज़मी) थाना मुबारकपुर उप निरीक्षक श्री रत्नेश दुबे ने मुबारकपुर क्षेत्र की सम्मानित जनता को ईद उल अदहा (ईद ए कुर्बानी) की शुभकामना देने के साथ अपील किया कि कोई भी त्योहार तभी सफल माना जाता है जब आपसी सौहार्द के साथ मिल जुल के मनाया जाए, किसी भी स्थिति में कोई ऐसा कार्य जाने अंजाने में नहीं हो पाए जिस से सामाजिक मतभेद या क्लेश उत्पन्न हो, कोरोनाकाल अब भी चल रहा है स्थिति संतोषजनक है तो वो इस लिए है की सभी ने अपना सहयोग दिया और अब तक दे रहे हैं अतः कुर्बानी के समय भी दूरी, मास्क, साफ सफाई आदि का पालन आवश्यक है और स्वच्छता का भरपूर ध्यान नागरिकों को स्वयं देना है, किसी भी हालत में खुले व सार्वजनिक स्थानों पे गंदगी न फैले इस बात का ध्यान भी ज़िम्मेदार नागरिकों को रखना है। क्योंकी बरसात का समय है और गन्दगी के बाद फैलने वाली बीमारियां सामान्य जनमानस के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। अवशेषों का निस्तारण नगर पालिका द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पे ही करना सुनिश्चित करें। प्रेम और त्याग का ये त्यौहार सभी के लिए शुभ हो ऐसी मेरी समस्त सम्मानित जनता से अपील है। (फोटो)

Similar Posts

पटना में बंद होंगे 138 कोचिंग सेंटर, ताला न लगाने पर वसूला जाएगा मोटा जुर्माना
पटना. बिहार की राजधानी पटना में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करने आते हैं. सामान्य पढ़ाई के साथ ही बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी पटना में रह कर अध्ययन-अध्यापन करते हैं. ऐसे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. कलेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने 138 कोचिंग सेंटर…

CM नीतीश के मंत्री बोले- बिहार में अवैध रह रहे बांग्लादेशियों के मकान पर चलेगा बुलडोज़र, भेजे जाएंगे जेल
पटना. बिहार सरकार बगैर किसी पहचान कार्ड (Identity Card) और अवैध तरीके से राज्य में रह रहे बांग्लादेशियों (Illegal Bangladeshi Residents) के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रही है. ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाएगा और उनके ठिकाने (घर) पर भी बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जाएगा. न्यूज़ 18 से बातचीत में राज्य…

बस कंडक्टर ने टिकट का पैसा मांगा तो कॉन्स्टेबल की तरफ से मिले लात-घूंसे
कानपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस हर दिन किसी न किसी विवाद का सामना करती ही रहती है. अब ऐसा ही एक विवाद कानपुर में हो गया है. यहां पर एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुजरा और उसके बाद जो हुआ…

सरकार देशवासियों को एक सप्ताह का कोरोना भत्ता दे :-पप्पू यादव
पटना 21 मार्च, 2020 आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसका नाम है “बदलेंगे हम बिहार”. इस दौरान टिक टॉक अकाउंट, व्हाट्स एप, यूट्यूब चैनल और इन्स्टाग्राम लांच किया गया. डिजिटल कैम्पेन को लांच करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि देश विदेश के लोग इस एकाउंट से जुड़…

बिहार विधान परिषद के सभी 24 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ, मिलेगा 1-1 लाख रुपये का तोहफा
पटना. बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 24 विधान पार्षदों ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया. इन नवनिर्वाचित पार्षदों के सदन पहुचंते ही उन्हें एक-एक लाख रुपये का तोहफा देने की घोषणा की गई है. विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभागार में हुए शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) में कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह ने…

बिहार का ‘शिमला’ सिमुलतला! नेचर-लवर हैं तो चले आएं; स्वामी विवेकानंद और सत्यजीत रे भी रह चुके यहां
जमुई. बिहार प्रदेश के दक्षिण पूर्व अंतिम छोर पर बसा जमुई जिले के सिमुलतला को ‘मिनी शिमला’ के नाम से जाना जाता है. पर्यटन को लेकर यह स्थान खास माना जाता है, क्योंकि अंग्रेजों के शासन काल से ही यहां सैलानियों का आना- जाना होता है. यहां बंगालियों की साढ़े तीन सौ कोठियां है. इन…