शिवहर : (मकसूद आलम) जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जिला के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के मंगुराहा गांव में जदयू नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जातीय जनगणना सवर्ण एवं आरक्षित वर्ग दोनों के लिए लाभदायक है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना योजनाओं को सही तरह से बना पाने के लिए भी जरूरी है. कहा कि जातिय आंकड़ा है. किंतु 1931 का आकड़ा होने के कारण इस आधार पर योजनाएं सही ढंग तरीके से नहीं बन पा रही है. कहा प्रायः सवर्ण वर्ग के लोग कहते हैं कि उनके हक मारा जा रहा है. आरक्षित वर्ग के लोग भी हक मारने का सवाल उठाते हैं. ऐसे में जातीय जनगणना से पता चल सकेगा कि किसका कितना हक है. किसकी हक मारी हो रह रही है. ऐसे में सरकार को जब पता चलेगा कि किस जाति का क्या स्थिति है उसके आधार पर उस जाति का हक सुनिश्चित करने हेतु सरकार प्रयास करेगी. जनगणना से हक मारी की शंका दूर होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मिलकर जातीय जनगणना कराने के पक्ष में अपनी बात रखी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना के संबंध में कभी भी नकारात्मक बात नहीं की है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से मिलने गए थे. उसमें बीजेपी के लोग भी शामिल थे. जातीय जनगणना अगर केंद्र सरकार कराती है तो उसका पूरा लाभ मिलेगा. किंतु राज्य सरकार करती है तो उसका पूरा लाभ नहीं मिल सकेगा. ऐसे में जातीय जनगणना के पक्ष में केंद्र सरकार को निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा पर निकले हैं.करीब डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों का दौड़ा कर चुके हैं .इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.स्थानीय लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल पर कितना पहुंच रहा है. उस लाभ को धरातल तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की क्या भूमिका रह रही है. पार्टी के संगठनात्मक मजबूती में क्या समस्या है.कार्यकर्ताओं की क्या समस्या है.इन तमाम बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं .इसको लेकर पटना में पार्टी की बैठक होगी. जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद समस्या एवं शिकायत को दूर करने की दिशा में कदम उठाया जाएगा.इस दौरान उन्होंने शिवहर के स्थानीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर कहा कि एनएच 104 पथ, शहीद स्मारक तरियानी छपरा, रेफरल अस्पताल तरियानी छपरा के विकास की दिशा में भी सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व प्रखंड स्थित नरवारा में जदयू के वरीय नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ नरवारा में माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के जदयू नेता फजल इमाम मलिल्क,जदयू के प्रदेश महिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता,पूर्व विधायक शर्फुरद्दीन, जदयू नेता नवनीत कुमार झा,जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे,जदयू मीडिया सेल लोकसभा शिवहर प्रभारी राजेश रंजन उर्फ मुकेश सिंह,पूर्व मुखिया दिनेश गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा,जदयू जिला युवा जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार,मुख्य प्रवक्ता विजय विकास,कल्याण पटेल, जदयू अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा, मीडिया प्रभारी अखलाक उर रहमान,दीपक पटेल समेत कई मौजूद थे.

Similar Posts

नोएडा में महागुन सोसाइटी के पास बड़ी लूट, कलेक्शन एजेंट से 6 लाख लूटकर भागे अपराधी
नोएडा. नोएडा थाना सेक्टर 113 में महागुन सोसाइटी के पास से सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से 6 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एसएस ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन के रहने…

BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार SSC में पुस्तक के साथ दे सकते हैं BSSC CGL 2022 की परीक्षा, आयोग ने इसको लेकर दी ये जानकारी
BSSC CGL Recruitment 2022: बिहार में पुस्तक के साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की भर्ती परीक्षा (BSSC CGL Recruitment 2022) दे सकते हैं. इसके लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली- 2010 की कंडिका- 12 के आलोक में प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित…

बरेली : जिम में डंबल उठाने को लेकर हुआ झगड़ा, दबंगों ने युवक के परिजनों को दौड़ा कर पीटा, घर में लगाई आग
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना किला क्षेत्र के बानखाना में दो युवकों के बीच जिम में डंबल उठाने को लेकर विवाद हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि आधी रात को अचानक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर हमला कर दिया. पूरे परिवार को पीटा. दबंगों…

30 अक्टूबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.सपा अध्यक्षअखिलेश यादव के नेतृत्व में सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया पूर्ण समर्थन। निषाद समाज का समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन। ✒️2.Gorakhpur: क्लास में मोबाइल चलाने से किया मना तो छात्रों ने कर दी शिक्षक की पिटाई. ✒️3.दिल्ली:- चन्नी…

लखनऊ: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, कल जिला मुख्यालयों पर देगी धरना
लखनऊ. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने यूपी कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अग्निपथ योजना वापस लेने के लिए सोमवार को सुबह दस से एक बजे तक देश की हर विधानसभा में कांग्रेस धरना देगी. अग्निपथ योजना को युवकों के खिलाफ बताते हुए माकन ने कहा— ‘बीजेपी ने वन रैंक,…

माफिया मुख्तार अंसारी को नहीं मिली राहत, विधायक निधि मामले में अब 16 मई को सुनवाई
प्रयागराज. पूर्वांचल के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. विधायक निधि के दुरुपयोग मामले में दाखिल मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ में विधायक पद पर रहते हुए विधायक निधि के दुरुपयोग का…