सुषमा रानी
नई दिल्ली 3सितंबर।मुफ़्त राशन की क़ीमत, रोज़ मर्रा की चीज़े और गैस की क़ीमतों में इज़ाफ़ा करके वसूल की जा रही है- एआईएमआईएम दिल्ली
नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़) 3 सितंबर 2021
चार हफ़्ते में एलपीजी गैस की क़ीमत में 50 रुपये प्रत्येक सिलेंडर पर इज़ाफ़ा कर दिया गया है । पिछले वित्तीय वर्ष 20-21 में ईंधन की क़ीमतों में कम से कम 67 बार इज़ाफ़ा किया गया है। देश में कोरोना की मार झेल रहे ग़रीब जनता पर ये ज़ुल्म है। ग़रीबो की हिमायत का दम भरने वाली सरकारें गरीबों का दम निकालने के दर पर हैं और अपने चंद सरमायादार दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाने में लगी है रोज़-रोज़ बढ़ती महंगाई और गैस की क़ीमतों में इज़ाफ़ा सरकार की जनता विरोधी पॉलिसी की विफ़लता है। इन विचारों को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन दिल्ली के अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने प्रेस को जारी एक बयान में व्यक्त किया। उन्होंने कहा एक तरफ राशन के नाम पर चंद किलो चावल, या गेहूं दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ़ गैस और ईंधन की क़ीमतों में इज़ाफ़ा करके उन्हीं गरीबों से वसूल की जा रही है।कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि अभी कोरोना की वजह से तबाह हाल कारोबार पटरी पर नहीं लौटे, अभी मज़दूर और रेहड़ी, ठेले वालों की आमदनी शुरु भी नहीं हुई,अभी गरीबों के चेहरों पर मुस्कान भी वापस नहीं आई, अभी उनके चूल्हे गर्म भी नहीं हुए कि केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की क़ीमतों में इज़ाफ़ा करके गरीबों के चूल्हे ठंडे कर दिए। कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि यह सब कुछ चंद कॉर्पोरेट दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है ताकि उनसे पार्टी फंड में चंदे के नाम पर बड़ी-बड़ी रकमें ली जा सके। केंद्र सरकार पूरे देश की संपत्ति बेचने में लगी है अफसोस तो यह है कि दिल्ली में आम आदमी की सरकार में आम आदमी ही महंगाई की मार झेल रहा है और बेवकूफ़ बन रहा है सरकार एक हाथ से उसे भीख दे रही है तो दूसरे हाथ से छीन रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री महंगाई पर ख़ामोश तमाशाई का किरदार निभा रहे हैं अगर सरकारें अपने टैक्स कम कर दें तो महंगाई पर काबू पाया जा सकता है अगर मोदी जी और केजरीवाल जी अपने विज्ञापनों पर खर्च की जाने वाली रकम गरीबों के लिए छोड़ दें तो उन्हें राशन के साथ गैस सिलेंडर भी मुफ़्त दिया जा सकता है। मजलिस अध्यक्ष ने अंदेशा ज़ाहिर किया कि महंगाई अगर इसी तरह बढ़ती रही तो देश में चोरी और लूट के मामलों में इज़ाफ़ा होगा। मजलिस अध्यक्ष ने विपक्षी दलों से अपील की कि वह एकजुट होकर सरकार की जनता विरोधी पॉलिसी का विरोध करें।

Similar Posts

जमीयत उलेमा हिंद बिना किसी धार्मिक भेदभाव के दंगो में जलाए गए मकानों के निर्माण एवम् मरम्मत करवाएगी:- मौलाना अरशद मदनी
नई दिल्ली:- दिल्ली दंगो के बाद जमीयत उलेमा हिंद के राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि दिल्ली दंगे पूर्णतः सुनियोजित थे और अभी तक दंगा पीड़ित लोग दंगो के खौफ से बाहर नहीं निकल पाए है. मौलाना मदनी ने कहा कि इस दंगे से हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी संस्कृति को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास था लेकिन हम ऐसा होने ना देगे. मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत दंगा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में अनवरत लगी है और पूरे क्षेत्र का दौरा करने के बाद जमीयत ने ये निर्णय लिया है कि वो बिना किसी धार्मिक भेदभाव के दंगा पीड़ित नागरिकों के जलाए गए मकानों की मरम्मत करवाएगी इस दौरान जमीयत हर दंगा पीड़ित नागरिकों को खान पान से लेकर कानूनी मदद भी मुहैया कराएगी. मौलाना मदनी ने कहा कि दिल्ली दंगे हिन्दू मुस्लिम संस्कृति में मानवता विरोधी व्यक्तियों द्वारा जहर घोलने का नतीजा है और ये पूर्णतः सुनियोजित था। मौलाना मदनी ने कहा कि दंगो को लेकर सरकार का रवैया बहुत दुखद रहा क्योंकि जिन्होंने ये जहर बोया वो आज भी खुले में घूम रहे हैं। मौलाना मदनी ने कहा कि दंगो में सरकारी तंत्र की भूमिका बेहद शर्मनाक रही और विशेषकर पुलिस प्रशासन पूर्णतः निष्क्रीय रहा। मौलना मदनी ने कहा कि जमीयत कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है और अगर कानूनी कार्यवाही संतोषजनक नहीं रही तो जमीयत दंगा पीड़ितों की कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी और सरकार जिन जिन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है उनको सजा दिलाने के लिए कोर्ट तक ले जाएगी। अंत में मदनी ने कहा कि जमीयत हमेशा से ही हिन्दू मुस्लिम दृष्टिकोण से ऊपर मानवता और भाईचारे की बुनियाद पर काम करती रही है और वो दिल्ली दंगो में पीड़ित हर परिवार के साथ हर स्तर पर खड़ी हैं और वो पीड़ित फिर से अपनी सामान्य जीवन व्यतीत कर सके इसके लिए हर तरह से मदद देगी.

यूपी: CM योगी आदित्यनाथ ने अचानक रद्द किए गोरखपुर के सभी कार्यक्रम, जानें वजह
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आने वाले हैं. इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इसमें सीएम योगी द्वारा 280 करोड़ रुपये की…

Good News: महात्मा गांधी सेतु का सुपर स्ट्रक्चर बन कर तैयार, इस दिन सेतु के दोनों लेन होंगे चालू
पटना. उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला 5.75 किलोमीटर लंबा महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) वर्ष 1983 में बन कर तैयार हुआ था. लेकिन पुल जर्जर हो जाने के बाद इसके पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ कर स्टील से नया सुपर स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. फिलहाल पश्चिमी लेन का काम पूरा हो…

राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज की चैम्पियन बनी दिल्ली की साची जैन
– अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के 345 खिलाड़ियों ने लिया था भाग – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों को परास्त कर चुकी है दिल्ली की साची जैन दिल्ली। विवेक जैन ऑल इण्ड़िया चैस फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर 12 आयु बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता 2021…

बहन और जीजा को गला दबाकर मारा, शव नहर में फेंका, सामने आई चौंकाने वाली वजह
जौनपुर. जौनपुर में पहेली बनी दंपति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिले के मड़ियाहू थाना के साहोपट्टी गांव में ना केवल रिश्ते का कत्ल हुआ बल्कि साले ने अपने ही बहन-और बहनोई यानी दीदी-जीजा को अपने ही घर में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. बीते 29 मार्च को डेड…

मुंबई जाकर बेटी अरहा को ‘हैप्पी बर्थडे’ नहीं कह सके सुपरकॉप शिवदीप लांडे, फेसबुक पोस्ट कर कहा- सॉरी
पटना. स्वस्थ समाज में खाकी के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, इस वर्दी को पहनने के बाद अक्सर नाते-रिश्ते और पारिवारिक जिम्मेदारियों का त्याग करना पड़ता है. सुपरकॉप के नाम से मशहूर बिहार कैडर के आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) आज ऐसे ही अनुभवों से गुजर रहे हैं. शिवदीप लांडे ने एक…