सुषमा रानी
नई दिल्ली, 03 सितम्बर, । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शासन काल के दौरान दिल्ली बदहाल हो गई है जबकि केजरीवाल ने राजधानी को लंदन पेरिस और सिंगापुर बनाने का दावा किया था परंतु एन.डी.एम.सी. क्षेत्र में लुटियन जोन जो सुव्यवस्थित और उत्तम आर्किटेक्चर के लिए विख्यात है, उसकी बदहाली के लिए अरविन्द केजरीवाल जिम्मेदार है क्योंकि यह क्षेत्र उनकी विधानसभा में आता है, जहां से उन्होंने तीन बार विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद नई दिल्ली की जनता और व्यवस्थाओं को अधर में छोड़ दिया।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि लगातार दिल्ली में मानसून की बारिश में लुटियन जोन में जहां शायद ही कभी जल भराव का संकट हुआ हो, लेकिन केजरीवाल द्वारा पूरी तरह क्षेत्र की अनदेखी करने और एन.डी.एम.सी. प्रशासन, सीपीडब्लूडी तथा सरकारी तंत्र द्वारा लापरवाही का परिणाम यह हुआ कि पिछले दो दिनों में चाणक्यपुरी, एम्बेसी क्षेत्र, कनॉट प्लेस, सेन्ट्रल विस्ता के प्रोजेक्ट सहित कृषि भवन, शास्त्री भवन, रेल भवन में हुए भारी जल भराव ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका था जब कनॉट प्लेस, एम्बेसियों में पानी भर गया तथा लोदी रोड़ क्षेत्र में सड़क को नदी समझकर नांव तक चलाई गई, जो अखबारों की सुर्खियां भी बना। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के विधायक बनने के बाद नई दिल्ली क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया है जिसके कारण भारी जल भराव एक मुख्य संकट बन गया है और लगा कि दिल्ली में बाढ़ आ गई हो।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की विधानसभा और केन्द्र सरकार के आधीन नई दिल्ली क्षेत्र की वी.आई.पी. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डों की तस्वीरें कई बार अखबारों की सुर्खियों में होती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के विकास मॉडल का बखान करते रहते है लेकिन सच्चाई यह है दिल्ली को विकास की रफ्तार देने के लिए उनकी नियत साफ नही है, इसलिए वे अपनी विधानसभा सहित दिल्ली छोड़ दूसरे राज्यों में राजनीतिक पैर जमाने की कोशिश कर रहे है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल, मार्केट, यहां तक के डिप्लोमेटिक एन्कलेव तक में जल भराव से रोड़ पर लम्बे समय तक यातायात जाम रहता है और लुटियन जोन में घंटो जाम का मंजर पहली बार दिखा। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपने प्रचार प्रसार को छोड़कर जमीनी हकीकत पर गौर करके अपनी विघानसभा सहित दिल्ली भर में विकास कार्यों पर ध्यान देना होगा।

Similar Posts

ये हैं वास्तविक में कोरोना योद्धा
लुधियाना : आदर्श झा: आज 17 तारीख दिन शुक्रवार साहू चौपाल ऑफिस लुधियाना में साहू चौपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री दिनेश कुमार राठौर इंटरनेशनल प्लेयर जर्नल सेक्रेटरी रैक वॉल पंजाब और दीपक बल्लू को मुख्य रूप से सिरोपा डालकर कोरोना योद्धा सम्मानित…

रैपिड रेल और मेट्रो गााजियाबाद में होंगी कनेक्ट, जानें कनेक्ट होने वाला प्वाइंट
गाजियाबाद. रैपिड रेल और मेट्रो दोनों को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो, वो एक ट्रांसपोर्ट के साधन से दूसरे पर आ-जा सकेंगे. मेरठ तिराहे पर दोनों को आपस में लूप बनाकर लिंक किया जाएगा. डीएमआरसी और आरआरटीएस संयुक्त रूप से डीपीआर बनाएंगी और…

HBTU Kanpur News:-छात्रों के लिए राहत,अब मुख्य कैंपस और वेस्ट कैंपस के बीच शुरू होगी ई रिक्शा और शटल बस सेवा
रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुरएचबीटीयू में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है.जी हां अब छात्र छात्राओं को अपने मुख्य कैंपस से वेस्ट कैंपस में आने जाने के लिए 4 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा.बल्कि इसके लिए अब ई-रिक्शा या शटल बस से उनकी इस समस्या को दूर…

गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब ने न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया
शिवहर—–जगदीश नन्दन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के नवमें मैच में आज सुबह न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर कुल 131 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब ने 132 रनों का…

17 दिसंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.यूपी और उत्तराखंड के सांसदों से आज मुलाकात करेंगे PM Modi, जेपी नड्डा समेत बड़े नेता भी रहेंगे मौजूद. ✒️2.यूपी को देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का मिलेगा उपहार, पीएम मोदी 18 दिसंबर को करेंगे शिलान्यास. ✒️3.दिल्ली दंगों में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय. ✒️4.ब्रिटेन में कोरोना के 88,376 नए मामले सामने…

आ गई श्रीमद्भागवत गीता की डिजिटल किताब: जानें क्या है इसकी खासियत
प्रयागराज. श्रीमद्भागवत गीता हिंदुओं का पवित्र धार्मिक ग्रंथ है. महाभारत के युद्ध के समय भगवान कृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया था, गीता के 18 अध्यायों में वह संकलित है. श्रीमद्भागवत गीता को पढ़ने और उससे ज्ञानार्जन करने वाले देश और दुनिया के कोने कोने में मिल जाएंगे, लेकिन समय के साथ ही अब…