दरभंगा से जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी की रिपोर्ट दरभंगा विगत वर्षों से पूरा संसार कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है जिसके वजह से लाखों लोगों की जान अब तक जा चुकी है। अभी तक हम लोगों ने दो लहर देखी है, वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीसरी लहर भी आने की संभावना है। इस महामारी में स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर, नर्स एवं पारामेडिकल स्टाफ ने जिस हिम्मत एवं बहादुरी के साथ मरीजों के इलाज, जांच एवं देखभाल की है उसके लिए हम सभी लोग उनका सम्मान करते हैं। शिक्षा ही हमें अच्छे बुरे की पहचान बताती है।व्यवसायिक पाठ्यक्रम में पारामेडिकल कोर्सेज करके आज सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल, संस्था एवं रेड क्रॉस इत्यादि में रोजगार प्राप्त करना आसान हो गया है। यह बातें डॉक्टर खालिद अनवर असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विभाग चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय ने आज मिथिला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के सेमिनार हॉल में “आज की जरूरत पैरामेडिकल कोर्स” विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। डॉक्टर खालिद अनवर ने कहा कि शिक्षा की प्राप्ति उतनी ही आवश्यक है जितने जीने के लिए सांस लेने की आवश्यकता है। डॉक्टर खालिद ने बच्चों को सफलता प्राप्त करने के कई गुर बताते हुए उदाहरण स्वरूप कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कितने प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है। आपको सफलता प्राप्त करना है या असफलता होना है यह आप पर निर्भर करता है कि आप समय में सही फैसला करते हैं या नहीं करते हैं। कार्यक्रम में डॉ खालीद जानवर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता शाहिद अतहर ने कहा कि मिथिला इंस्टिट्यूट में छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अलावा अंग्रेजी एवं कंप्यूटर की शिक्षा डॉक्टर दस्तगीर आलम असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग के द्वारा अंग्रेजी एवं तनवीर ईमाम (एमबीए) के द्वारा कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है। कार्यक्रम में शिक्षक गोपी किशन, राजेश कुमार यादव, मोहम्मद निसार आलम, सिददीका खातून, मिर्जा खुर्रम बैग के अलावा सभी छात्र छात्रा शामिल हुए

Similar Posts

पशुपति पारस का भतीजे चिराग पर ‘प्रहार’, कहा- मोकामा में मुझ पर जानलेवा हमले की रची थी साजिश
पटना. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने सांसद भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर दिवंगत रामविलास पासवान को आवंटित आवास से हाल में बेदखल किए जाने को मुद्दा बना कर इसका राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दावा किया कि…

लॉकडाउन का करें पालन तभी कोरोना से जीतेगा इंडिया: सुलेमान बैदावी
आमस/गया कोरोना एक महामारी। चीन के वुहान शहर से फैली यह बीमारी न जाने कब थमेगी। यह पूरे विश्व में भयंकर विपदा में लाकर खड़ी कर दी है। देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। पूरे विश्व के कई डॉक्टर इसके उपचार की औषधि की खोज में लगे है। ऐसे में मनोविज्ञानियों की भूमिका…

वार्ड 13 ई किशन कुंज आप नेता वकार चौधरी ने एमसीडी मेंआम आदमी पार्टी के लिए मांगा समर्थन
सुषमा रानी नई दिल्ली 25फरवरी। आम आदमी पार्टी ने मिशन एमसीडी 2022 को लेकर तैयारियां पूरी तरह से कर दी है। जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनावों को लेकर घर घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगना शुरू कर दिया है । वार्ड नंबर 13ई किशन कुंज से…

मानवाधिकार ने दो अलग केश का सफलतापूर्वक न्याय करवाया
शरण राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के नेतृत्व में पहला केस का निपटारा पटना कंकड़बाग थाना के अंतर्गत महिला उत्पीड़न मामला को लेकर टूटते हुए परिवार को जिसमें पति ,पत्नी और बच्चे सभी को एक सूत्र में बांधकर न्याय दिलाने में सफलता प्राप्त कर ली है…

28 फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) का पहला चरण (First Phase) आज शुरू हो गया है। आज इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, चुराचांदपुर, बिष्णुपुर और कांगपोकपी समेत पांच जिलों के 38 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। गौरतलब है कि पहले चरण में 15 महिलाओं समेत कुल 173 उम्मीदवार इस चुनाव मैदान…

दिल्लीः जान की परवाह न कर सिपाही ने बचाई चार लोगों की जान, पीड़ितों में दो बुजुर्ग दंपती
सुषमा रानी नई दिल्ली 9 फरवरी।ग्रेटर कैलाश-1 थाने में तैनात सिपाही विक्रम सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग में फंसे बुजुर्ग दंपती समेत चार लोगों की जान बचा ली। एक महिला अपने सामान को बचाने के लिए फिर से घर में घुस गई थी, जबकि घर में आग फैली हुई…