सुषमा रानी नई दिल्ली, 16 सितम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के बड़े-बड़े दावे करती है पर सच यह है कि न तो स्कूलों में शिक्षा का मूलभूत ढांचा सुधार पा रही है और न अपने स्कूलों में अध्यापकों की आवश्यक पूर्ति कर पा रही है न नगर निगमों को अपने स्कूलों में पूरे अध्यापक रखने दे रही है। सरकार स्कूल अध्यापकों से कोरोना काल तक में आन लाईन क्लासों में पढ़ाने के साथ ही कोरोना राहत बंटवाने का काम भी करवाती रही है पर ना अपने स्कूलों के हज़ारों गेस्ट टीचर्स को काम एवं वेतन दे रही हैं और ना ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम को उसके 667 कांट्रैक्ट अध्यापकों का वेतन फंड गत मई 2020 से दे रही है। सरकार द्वारा कांट्रैक्ट अध्यापकों को न रखने देने का नतीज़ा है कि निगम स्कूलों में इस वर्ष हुई नई छात्र भर्ती के बाद अध्यापक-छात्र अनुपात 1 : 45 से अधिक हो गया है जो अनुचित है। मई 2020 से पहले जब तक कांट्रैक्ट अध्यापक काम कर रहे थे तब निगम स्कूलों का अध्यापक-छात्र अनुपात 1 : 40 था जो एक आदर्श अनुपात था पर दिल्ली सरकार द्वारा उनका वेतन फंड रोक देने से स्थिती खराब हो गई है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगमों में शिक्षकों का वेतन फंड केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिलता है जो वह नगर निगमों को भी देती है पर गत डेढ साल से दिल्ली सरकार उत्तरी नगर निगम को कांट्रैक्ट अध्यापक वेतन फंड नही दे रही है। इन कांट्रैक्ट अध्यापकों का वेतन 35420 रूपए है जिसमे से 8855 रूपए केन्द्र सरकार सीधा निगम को देती है शेष 26565 रूपए दिल्ली सरकार को देना होता है जो वह वर्तमान मे नही दे रही है। उत्तरी नगर निगम लगातार दिल्ली सरकार से यह फंड पुनः चालू करने की माँग कर रहा हैं पर सरकार नही दे रही जिससे स्कूलों का पाठ्यक्रम बिगड़ रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि यदि मुख्यमंत्री की सरकार का शिक्षा के प्रति संकल्प सच्चा है तो वह उत्तरी नगर निगम के मामले में हस्तक्षेप करें और अविलंब कांट्रैक्ट अध्यापक फंड जारी करे ताकि निगम का शिक्षा स्तर उच्च बना रह सके।

Similar Posts

Buddha Purnima: पीएम मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन, देखें नेपाल से लेकर कुशीनगर तक की फोटो
पीएम मोदी देउबा के निमंत्रण पर नेपाल में थे. मोदी पहली बार लुम्बिनी आये थे. यह मोदी की 2014 के बाद से नेपाल की पांचवीं यात्रा थी. उन्होंने नेपाल की अपनी यात्रा की शुरुआत गौतम बुद्ध के जन्मस्थान पवित्र माया देवी मंदिर में प्रार्थना के साथ की. ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन के दौरान मोदी के…

सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर सेंधमारी, विस्फोटक लेकर नालंदा की सभा में कैसे घुसा युवक
नालंदा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर भारी चूक सामने आई है. इस बार नालंदा में ऐसा हुआ है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बम फोड़ा गया. पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का लगातार दौरा कर रहे रहे हैं, इसी…

प्रधानमंत्री के कृषि कानून वापसी लेने पर सदर बाजार के व्यापारियों ने बंटी मिठाई प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय देश हित में – पम्मा
सुषमा रानी नई दिल्ली 19 नवंबर।तीनों कृषि कानून वापस लेने के एलान पर किसानों के साथ साथ व्यापारियों ने भी खुशी मनाई। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में बार टूटी चौक सदर बाजार पर फेडरेशन के प्रधान राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा,पवन खंडेलवाल,…

गैस की कीमत बढ़ाकर दिल्ली चुनावी हार का बदला लेने वाली सरकार का बिहार से भी होगा सफाया- बंदना सिंह
समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद)13 फरवरी’20 दिल्ली में चुनावी हार का बदला जनता से लेने के लिए घरेलू रसोई गैस की कीमत 144.50 पैसे की वृद्धि करने वाली भाजपा- जदयू की बिहार की सरकार को भी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता सफाया कर देगी। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा…

भारत के मिसाइलमैन डॉ. कलाम को सलाम
सुषमा रानी नई दिल्ली 15 अक्टूबर।इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद्य बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास…

CM योगी से मिलने पहुंचे BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, विधायक उमा शंकर सिंह भी मौजूद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. इसी बीच गुरुवार को बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात हुई है. उनके साथ यूपी चुनाव में पार्टी के एकमात्र जीते विधायक उमाशंकर सिंह भी मौजूद थे. उमाशंकर सिंह बलिया के रसड़ा सीट से बीएसपी विधायक…