हाल के दिनों में तालीम महंगी हुई है और ग़रीबों की पहुंच से निकल रही है। कोचिंग, किताब, फीस जैसे तमाम मसले हैं जिनकी वजह से बच्चे पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद एक हद से आगे नहीं बढ़ पाते ग़रीब बच्चे बाक़ी से सलाहियत में कम नहीं हैं लेकीन उनके पास वसाइल नहीं हैं। हमने तय किया है कि ऐसे बच्चों का अच्छे इदारों में पढ़ने का ख़्वाब पूरा हो पैसा तालीम पाने की राह में आड़े नहीं आना चाहिए। कमज़ोर से कमज़ोर घर के बच्चे में अगर सलाहियत है तो उसको भी आईआईएम, आईआईटी, एम्स जैसे इदारों में दाख़िला लेने का हक़ मिलना चाहिए। वो पैसे की वजह से अपना ख़्वाब अधूरा न छोड़े। हम उन तमाम बच्चों की मदद करेंगे जो सलाहियत रखते हैं। इसमें न उनका मज़हब शर्त है, न ज़ात, न बिरादरी और न इलाक़ायत।।। हिंदुस्तान का शहरी है, हिंदुस्तानी है और हम जैसा इंसान है, इससे बड़ी शर्त नहीं हो सकती शुरुआत 100 बच्चों से हो रही है । पहले साल नीट और जेईई के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को आईआईटी और एम्स जैसे इदारों दाख़िला दिलाना है प्रोग्राम जैसे जैसे आगे बढ़ेगा बच्चों की तादाद बढ़ेगी और साथ ही कोशिश करेंगे कि और कोर्स के लिए भी हम इस तरह कोचिंग का इंतज़ाम कर सकें। इस प्रोग्राम में द हिंद गुरू एकेडमी हमारे साथ है इनके पास कोचिंग के तमाम वसायल हैं, कई साल का तजुर्बा है। मुल्क के बेहतरीन टीचर इस प्रोग्राम के लिए हमने साथ जोड़े हैं। तकनीक की मदद ली जा रही है। कोर्स मैटिरियल और बेहतरीन किताबों का इंतज़ाम किया है। इसके साथ हम देवबंद में भी एक कोचिंग सेंटर शुरू कर यहे हैं। वहां भी हास्टल समेत तमाम सहूलियत बच्चों को मिलेंगी। बच्चों की ज़रूरत के हिसाब से उन्हें दिल्ली या देवबंद रखा जा सकता है। आगे और भी सेंटर बढ़ाए जा सकते हैं। नतीजों और तजुर्बों के हिसाब से आगे और भी बदलाव होंगे। लेकिन एक बात कभी नहीं बदलेगी वो है हमारा मिशन। हम हर कमज़ोर के साथ हैं और सबको अच्छी तालीम दिलाने के लिए हम हर तरह की कोशिश करते रहेंगे। देवबंद में जल्द अंग्रेज़ी मीडियम सीनियर स्कूल बना रहे हैं कोचिंग सेंटर बना रहे हैं और भी कई काम हैं जो आपको वक़्त के साथ पता चलते रहेंगे

Similar Posts

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️.21शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी साहब का इंतकाल… पंजाब लुधियाना 10 सितंबर- मजलिस ए अहरार के कौमी सदर और शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी अल्लाह को प्यारे हो गए हैं। ✒️.1महाराष्ट् के मुंबई में आज गणेश उत्सव को लेकर 10सितंबर से 19सितंबर तक धारा 1440 लागू कर…

गार्डन गैलरिया मॉल: बीवी ने दोस्तों पर भी मढ़ा पति के मर्डर का आरोप, जानें वजह
नोएडा. गार्डन गैलरिया मॉल (Garden Galleria Mall), नोएडा (Noida) में हुए मर्डर केस (Murder Case) में एक नया मोड़ आ गया है. मृतक ब्रजेश की पत्नी पूजा ने पति के मर्डर में दोस्तों के शामिल होने का आरोप लगाया है. पूजा ने कहा है कि ऐसे दोस्त किसी के न हों. पूजा का आरोप है…

दलित युवक की भरी पंचायत में बेहोश होने तक लाठी-डंडों से पिटाई, पढ़ें बर्बरता की पूरी कहानी
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मोबाइल चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ बर्बरता की गई है. युवक के साथ भरी पंचायत में मारपीट की गई. दलित युवक को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से पीटा गया. इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं….

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन की तैयारी अच्छी है
यह जानकारी जिला सूचना पदाधिकारी व्हाट्सएप के माध्य्म के पत्रकारों को दिए है समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन की तैयारी अच्छी है। निर्देशानुसार सभी संबंधित पदाधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में जागरूकता सतर्कता एवं सैनिटाइजिंग का कार्य किया है। जैसे कि जिला परिवहन पदाधिकारी जिन्होंने सभी यात्री बसों वाहनों को…

सियासी सौदागरों ने किया अल्पसंख्यकों का शोषण-नकवी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुषमा रानी नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, 2021: वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि सेक्युलरिज़्म को “सियासी सुविधा का साधन” बनाने वाली सियासत ने पंथनिरपेक्षता की मूल संवैधानिक भावना के साथ “राजनैतिक छल” किया है। आज नई…

Bihar MLC Election Results: गोपालगंज से हारे राजद प्रत्याशी की पुनर्मतगणना की मांग हुई खारिज
गोपालगंज. गोपालगंज में एमएलसी चुनाव की मतगणना से असंतुष्ट राजद प्रत्याशी दिलीप सिंह ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद प्रत्याशी ने मतगणना में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से पुनर्मतगणना कराने की मांग की है. राजद प्रत्याशी ने कहा कि आंबेडकर भवन में मतों की गणना हुई, जिसमें…