सुषमा रानी नई दिल्ली20 सितंबर।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित.. डिप्लोमेटिक कप के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए फाईनल मैच में मेजबान एमईए ने यूएसए हाईकमीशन टीम को 8 विकेट से हरा दिया ।टास यूएसए की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में यूएसए हाईकमीशन की टीम ने 8 विकेट खोकर मात्र 99 रन बनाए। जिसमें पंकज ने 33 बाल पर 24 रन, सन्नी नाट आउट 12 बाल पर 18 रन और अभिनव 18 बाल पर 15 रन बना पाए। एमईए की ओर से योगेश यादव ने 3 विकेट, राहुल बगरानिया ने 2 विकेट और जेपी सिंह व मंदीप ने 1-1 विकेट लिए। मैदान में जवाब देने उतरी एमईए की टीम ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाकर डिप्लोमेटिक कप पर कब्जा किया।आकाश चाहर ने 38,और वैभव राणा के 16 नाट आउट पारी के चलते एमईए ने सफलता अर्जित की।आउट होने वाले 2 खिलाड़ी बास्सिट 25 और आदित्य रत्न 3 रन शामिल थे।मैन आफ दा मैच आकाश चाहर को घोषित किया गया। विदेश मंत्रालय से आए वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य एंबेसिस से आए प्रमुखों ने अन्य अवार्ड वितरित किए।

Similar Posts

समाहरणालय परिसर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, डीएम ने किया उद्घाटन
गर्भवती-धातृ महिलाओं व किशोरियों की खून जांच, बच्चों का वजन लिया गया। महिलाओं की जांच और बच्चों के वजन के बाद सभी को दिया गया उचित परामर्श भागलपुर, 2 अप्रैल स्टार न्यूज़ आईपीटीवी राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न स्टॉल लगाया गया एवं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन…

JDU का जवाबी अशोक जयंती समारोह, कहा- किसी की कृपा से CM नहीं हैं नीतीश कुमार, जनता ने चुना है
पटना. बिहार की सियासत में सम्राट अशोक इस वक्त चर्चा में हैं. एक दिन पहले भाजपा ने जयंती समारोह मनाया तो उसके जवाब में शनिवार को जेडीयू ने भी जयंती समारोह मनाया. लेकिन जेडीयू ने कई मुद्दों के बहाने भाजपा पर हमला बोल सियासत गर्मा दी है. सम्राट अशोक को जाति में बांधने की सियासत…

गृह मंत्रालय की ओर से संचार मंत्रालय को निर्देश जारी
चौ जमशेद आलम का संचार मंत्रालय की कमेटी में मनोयन गृह मंत्रालय की ओर से संचार मंत्रालय को निर्देश जारी राजभाषा विभाग की हिंदी सलाहकार समिति में निभायँगे अपनी भूमिका नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से भाजपा के मुस्लिम जाट व किसान युवा नेता चौधरी जमशेद आलम को संचार…

नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी करेगी चक्का जाम
मनोज टंडन नई दिल्ली, 2 जनवरी। प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि कल केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में अलग-अलग प्रमुख 15 स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति एवं हर…

अरविन्द केजरीवाल कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी कोरोना यौद्धाओं को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का मुआवजा दें, न कि पिक एंड चूज़ की नीति पर । – चौ0 अनिल
सुषमा रानी नई दिल्ली, 31 मई, ।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि कोरोना यौद्धाओं की मृत्यु पर 1 अप्रैल, 2020 को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 1 करोड़ की मुआवजे की घोषणा खोखली साबित हुई है। कोरोना महामारी के भारी…

बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर एमसीडी की अनदेखी का आरोप लगाया
सुषमा रानी नई दिल्ली 2 जून। बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर एमसीडी की अनदेखी का आरोप लगाया। यहां भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता…