सुषमा रानी नई दिल्ली, 20 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली जल बोर्ड पर एक नए 14.41 करोड़ रुपए का घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए इससे घोटाले पर केजरीवाल सरकार पिछले 7 सालों से पर्दा डाल रही है। श्री आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस घोटाले की तुरंत सीबीआई जांच कराने और मुख्यमंत्री से इस मामले में प्राथमिकी (एफ आई आर) दर्ज कराने की मांग की है। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना और श्री आदित्य झा उपस्थित थे। श्री गुप्ता और श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर घोटाले की सरकार का आरोप लगाते हुए जलबोर्ड घोटाला, नई शराब नीति, ग़रीबों को राशन बांटने और बरसात से पूर्व नालों की सफाई कराने के मामलों में करोड़ों रुपए के खेल किये जाने के मामले की तुरंत जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2012 में दिल्ली जल बोर्ड और यूनियन बैंक के बीच एक बिल को जमा करने के लिए एक करार किया गया। इसके तहत लोग अपने पानी के बिल बैंक में जमा कर सकते हैं। इस करार को उसी दिन बैंक ने एक अन्य कंपनी फ्रेश पे के हवाले कर दिया। बैंक ने फ्रेश पे कंपनी से 1.25 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी मांगी जो कि मूल करार में नहीं है। हैरानी की बात यह है कि इस फ्रेश पे कंपनी ने भी पैसे एकत्र करने की जिम्मेदारी आगे एक और कंपनी एरम ई पेमेंट को दे दी। इस तरह मूल करार तीसरे कंपनी को सबलेट कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जून 2020 में जल बोर्ड ने बैक से कहा कि उसने 14.41 करोड़ रुपये कम जमा कराए हैं। बैंक ने 1.12 करोड़ रुपए जमा करने की जानकारी दी लेकिन यह राशि भी जल बोर्ड के खाते में जमा नहीं हुई। इस तरह से जल बोर्ड का 14.41 करोड़ रुपये गबन कर लिया गया लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस बारे में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। श्री गुप्ता और श्री बिधूड़ी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने और मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल बोर्ड के मंत्री सत्येन्द्र जैन और राघव चड्ढा की सीधी जिम्मेदारी बनती है और इन्हीं की मिलीभगत से या गड़बड़ी हुई है।

Similar Posts

ईवीएम व वीवीपैट मशीन के प्रयोग का दिया प्रशिक्षण:
शिवहर:( मकसूद आलम) स्थानीय गांधी भवन में सोमवार को ईवीएम व वीवीपैड मशीन का जिला व प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से पूर्व पंचायत स्तर पर भ्रमण कर मतदाताओं के बीच ईवीएम व वीवीपैड मशीन के बारे में जानकारी देने के साथ जागरुक करने के लिए…

लॉकडाउन में महिलाओं के स्वास्थ पर पड़ता उल्टा असर।
सुषमा रानी नई दिल्ली 28 मई ।कोरोना काल में शासन प्रशासन की असफलता ने आवाम को परेशानी में डाल दिया। वक्त रहते अगर इंतजामिया इस वबा से निबटने का बंदोबस्त कर के रखतें तो शायद आवाम को अपनी जान ना गंवानी पड़ती।आलम यह है कि कोरोना की दूसरी लहर से जनता बेहाल है वहीँ…

गर्मियों में विदेश घूमने जाने वालों को जल्द मिले पासपोर्ट, इसलिए इंटरव्यू की संख्या बढ़ी
गाजियाबाद. कोरोना की वजह से लोग दो साल तक विदेश छुट्टियां नहीं मना पाएं हैं, इस बार कोरोना का असर कम होते ही लोगों ने विदेशों में घूमने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि गाजियाबाद में बनने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के पासपोर्ट आवेदन अचानक बढ़ गए…

ललितपुर: पुलिस से न्याय मांगने पहुंची किशोरी से गैंगरेप, थानाध्यक्ष समेत 6 पर एफआईआर
ललितपुर. उत्तर प्रदेश में पुलिस के चरित्र पर एक बार फिर दाग लगा है. ललितपुर में न्याय मांगने के लिए गई एक नाबालिग लड़की के साथ थानाध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म किये जाने का आरोप सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी थानाध्यक्ष अपने ही थाने से फरार हो गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के…

7800 स्क्वायर फीट एरिया, 5 लाख दीप..रामनवमी पर बिहार में दिखेगा श्रीराम का अद्भूत स्वरूप
रविवार को होने वाले रामनवमी पर्व को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. रामनवमी को लेकर बिहार में भी खास तैयारियां चल रही है. इस कड़ी में भागलपुर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है. शहर के लाला लाजपत राय शाखा मैदान में पांच लाख दीपकों के बीच भगवान श्रीराम का भव्य…

UP Weather: तपिश और लू से धधक रहे यूपी के शहर, लखनऊ-बांदा समेत कई शहरों में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
हाइलाइट्सबांदा में दिन का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के कुल नौ शहरों में 29 अप्रैल 2022 को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है.लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शहर तपिश और लू के कारण धधक रहे हैं. यही नहीं, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया…