सुषमा रानी नई दिल्ली, 21 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ती वनाती श्रीनिवासन ने आज महिला मोर्चा द्वारा लगाए गए भारत की सैनटरी नैपकीन की पहली वेंडिंग मशीन का उद्घाटन प्रदेश कार्यालय में किया। इस नेक पहल के लिए श्री आदेश गुप्ता ने महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती योगिता सिंह की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी पहल है जिस पर 21वीं सदी में आज भी कोई महिला इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती। इसलिए इस तरह के मुहिम महिलाओं के अंदर जागरुकता पैदा करेगी और आने वाले समय में महिलाएं सहज होकर इस बारे में बात करेगी। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा वनाती श्रीनिवासन ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम कैसे महिलओं को मासिक धर्म में स्वच्छता और महिला स्वास्थ्य सेवा के बारे में समझाते है और यह भी जानकरी देते है कि मासिक धर्म के दौरान अपने लिए नियमित स्वास्थ्य और स्वच्छता कैसे बनाए रखें। हालांकि , सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कई शानदार कदम हैं, जो सामने आ रहे हैं लेकिन हमें समावेशी, संवेदनशील होने और अपने प्रयासों को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है, खासकर जब हम पहले से ही वैश्विक स्वास्थ्य संकट में हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीनिवासन, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन एवं प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह ने प्रतीक के तौर पर कबूतर उड़ा कर यह संदेश दिया के महिलाएं किसी भी परिस्थिति में आसमान छू सकती हैं। प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती योगिता सिंह ने मोर्चा पदाधिकारियों के साथ ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के तहत महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड और सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती टीना शर्मा एवं डॉ मोनिका पंत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू सिंह एवं श्रीमती प्रियल भारद्वाज, सहित मोर्चा के सभी मंत्री, जिला अध्यक्षा श्रीमती शोभा शुक्ला सहित अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती प्रियल भारद्वाज ने कहा कि समाजसेवी संस्था संगनी सहेली की सहायता से यह देश का पहला बैंडिंग मशीन प्रदेश कार्यालय में लगाया गया है और आने वाले समय में महिलाओं के उत्थान के लिए इस संस्था द्वारा अभी कई और बड़े कदम उठाए जाएंगे।

Similar Posts

8फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इनदिनों मौसम साफ है। पिछले दिनों की तुलना में तापमान में भी बढोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की…

14 फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के सा
1.उत्तराखंड और गोवा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक की चरण में संपन्न हो जाएगा। वहीं उप्र में मतदान के पांच चरण और शेष रह जाएंगे। तीनों राज्यों में चुनाव सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक…

फोटोग्राफी अवलोकन की कला है – सं हर रचनात्मक कला का आधार है फोटोग्राफी -संदीप मारवाह
सुषमा रानी नई दिल्ली 16 सितंबर।प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है जिसकी हम कीमत नहीं समझते, लेकिन पिछले दो साल में पेंडेमिक ने हमे प्रकृति की कीमत सिखा दी है, यदि हम उसको नहीं संभाल पाएंगे तो वो हमारा नाश करने में भी पीछे नहीं हटेगी, इसलिए हमे पेड़ पौधे और स्वच्छ वातावरण…

सुबह की ताजातरीन खबरें
सुषमा के साथ ✒️1. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ रविवार को यूपी के सीएम आदित्य नाथ योगी की सरकार पर बयान को लेकर मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। रामपुर में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बीते दिन सपा सांसद आज़म खान के घर गए थे। अज़ीज़ कुरैशी के खिलाफ बीजेपी नेता आकाश…

20 साल से चाय बेच रहा नेशनल चैंपियन, लालू यादव के आश्वासन के बावजूद नहीं बदले हालात
पटना. हमारा देश भारत अपने खिलाड़ियों और पदकवीरों की कितनी कदर करता है यह बात किसी से छिपी नहीं है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक नेशनल स्विमिंग चैंपियन पिछले 20 वर्षों से सड़क किनारे चाय बेचने को मजबूर है. वर्ष 1988 और 1989 में स्विमिंग चैंपियन रह चुके गोपाल प्रसाद यादव (Gopal Prasad Yadav)…

बदायूं : मंदिर परिसर में कुंडे पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव, आत्महत्या की आशंका
बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले स्थित उसावां थाना क्षेत्र के मनसा-नगला गांव में शनिवार को एक मंदिर परिसर में कुंडे पर एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, जहां कई लोग इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, तो कई लोग हॉनर…