सुषमा रानी नई दिल्ली, 22 सितम्बर।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे की पूरक की भूमिका निभा रहे है क्योंकि आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा जिन भ्रष्ट निगम पार्षदों को अपनी पार्टी से निकाल रही है, आम आदमी पार्टी उन भ्रष्ट निगम नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता देने में प्राथमिकता दिखा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुखिया अरविन्द केजरीवाल जिन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की दुहाई देकर दिल्ली की सत्ता हासिल की थी, अब आधे से अधिक मंत्री और विधायक जो अपराधिक मामलों में लिप्त है उनको बचाने का काम कर रहे है।संवाददाता सम्मेलन में हारुन यूसूफ के साथ परवेज आलम भी मौजूद थे। संवाददाता सम्मेलन में हारुन यूसूफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली छोड़ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए यहां के लोगां को गुमराह करने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री, रोजगार गांरटी और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वायदे करके सीधा सत्ता हथियाने का हथकंडा अपना रहे है, जबकि उन्हें पिछले गोवा के परिणामों पर ध्यान देना चाहिए जिसमें उनके उम्मीदवारां जमानत जब्त हो गई थी। श्री यूसूफ ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अपनी सभी योजनाऐं विज्ञापनों के जरिए चलाते है, ताकि सरकार की उपलब्धियां वास्तविकता की जगह विज्ञापनों में चमकती दिखाई दें। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की बात करने वाले केजरीवाल की दिल्ली में सच्चाई आरटीआई के माध्यम उजागर हुई कि उन्होंने 6 सालों में मात्र 440 लोगों को रोजगार मुहैया कराया, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा जारी जॉब पोर्टल पर 18 लाख से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन किया। श्री हारुन यूसूफ ने अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली कांग्रेस की ओर से मांग रखी कि उत्तराखंड और गोवा में बेरोजगारी भत्ता और 300 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की बजाए दिल्ली में 300 यूनिट बिजली फ्री दे व बेरोजगार युवाओं को 7000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा करें और दिल्ली के किसानों को ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन फ्री दिए जाऐ। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गोवा में की गई घोषणा कि 15 साल तक रहने वाले परिवारों के युवाओं को 80 प्रतिशत तक रोजगार में आरक्षण दिया जाऐगा, दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद भी क्यों नही लागू करते? उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये और गोवा के युवाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा के पीछे केजरीवाल की आखिर मंशा क्या है, बेरोजगारी भत्तें में अंतर क्यों? हारुन यूसूफ ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली को लूट कर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार और बड़ी-बड़ी बैठकों के आयोजन में लगा रहे है। उन्होंने कहा कि बिना योजना यूपी, उत्तराखंड और गोवा में फ्री योजनाओं की घोषणा करना केजरीवाल की परम्परा बन चुकी है, जिसका परिणाम दिल्लीवासी भुगत रहे है। उन्होंने कहा कि बिना सत्ता में आए सब कुछ फ्री देने की घोषणाओं से साफ हो रहा है कि केजरीवाल दिल्ली का पैसा यूपी, उत्तराखंड और गोवा के चुनाव प्रचार में लगा रहे हैं हारुन यूसूफ ने कहा कि कि अरविन्द केजरीवाल पांच प्रदेशों में आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक अकांक्षाओं व उदेश्यों की पूर्ति के लिए गांरटी कार्यक्रम की घोषणा कर रहे है परंतु उन्हांने पिछले 7 वर्षों में दिल्लीवालों से किए हुए अधिकांश वायदे पूरे ही नही किए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल फ्री बिजली-पानी के नाम पर बढ़े हुए बिल भेज रहे है, घर-घर राशन योजना, युवाओं को 8 लाख रोजगार देने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के शासन में 11 लाख राशन कार्ड पेंडिग पड़े है। उन्हांने कहा कि कांग्रेस के शासन में 30 लाख राशन कार्डधारी थे। जो केजरीवाल शासन में केवल 17 लाख रह गई है।

Similar Posts

UP Politics: निषाद पार्टी के MLA अनिल त्रिपाठी की बढ़ी मुश्किलें, इलाहाबाद HC ने जारी किया नोटिस
संतकबीरनगर. यूपी के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रोपर्टी डीलर से विधायक तक के सफर में तमाम मुकदमों के शिकार मेंहदावल विधायक की परेशान यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हारे समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट जयराम पांडेय ने…

MLC चुनाव परिणाम के बाद BJP-JDU में बढ़ेगी तकरार या मधुर होंगे रिश्ते? क्या होगा RJD के MY समीकरण का हाल?
पटना. बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गया है. BJP और JDU ने साथ मिलकर यह चुनाव लड़ा. वहीं, इस चुनाव में भितरघात होने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि भाजपा और जेडीयू पर भितरघातियों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो इन दोनों…

सिद्धार्थनगर : सास-बहू की अनबन इतनी बढ़ गई कि बाप और दादी ने डेढ़ साल के मासूम को पटककर मार डाला
सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पिता और दादी ने अपने ही डेढ़ वर्षीय बच्चे को कथित रूप से मौत के घाट उतार दिया. सारा विवाद जमीन और सास-बहू के बीच हुई अनबन का बताया जा रहा है. शोहरतगढ़ पुलिस ने मौके…

Eluru Factory Fire: केमिकल फैक्ट्री हादसे में मारे गए मजदूरों के आश्रितों को ₹25-25 लाख देने का ऐलान
पटना. आंध्र प्रदेश के एलुरु में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ आग लगने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए मजदूरों में 4 बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. इसके अलावा फैक्ट्री में आग लगने की इस घटना में 13 अन्य लोग घायल भी हो गए….

अरविन्द केजरीवाल ने छीना महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रोजगार – चौ0 अनिल कुमार
सुषमा रानी नई दिल्ली, 15 मार्च, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बहरुपिया बनकर आंदोलन की दहलीज पार करके सत्ता हासिल की परंतु उनकी सरकार आंदोलनकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करके तानाशाही रवैया दिखा रही है और रोजगार देने का वादा करने वाली…

बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए सांसद मेनका गांधी ने रवाना किये खाद्य सामग्री के पैकेट
नई दिल्ली 1 जून (मनोज टंडन)पशु- पक्षी प्रेमी लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी द्वारा लॉक डाउन के कारण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भोजन – पानी की मार झेल रहे बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए अपने निवास (14 अशोक रोड, नई दिल्ली) पर *जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) ईस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित…