23सितंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ

  ✒️1प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामला, आनंद गिरि को CJM कोर्ट में पेश किया गया, आद्या तिवारी को भी कोर्ट में पेश किया। ✒️2.”केवल पुरुष को दोषी ठहराने का कोई कारण नहीं”: कलकत्ता हाईकोर्ट ने माना कि ‘स्वैच्छिक यौन संबंध’ पोक्सो कानून को आकर्षित नहीं करेगा. ✒️3.दिल्ली- CJI एनवी रमना को बार एसोसिएशन ने पत्र किया, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI को पत्र लिखा, फिजिकल सुनवाई पूरी तरह शुरू करने को पत्र लिखा। ✒️4.बिहार:श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्रीकार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 11 कर्मचारी गिरफ्तार। ✒️5.पीओके में डेरा डालने की कोशिश?: चीन की मुट्ठी में इमरान सरकार, 2025 तक पाकिस्तान में होंगे 50 लाख चीनी कामगार. ✒️6.पुडुचेरी: भाजपा उम्मीदवार एस. सेल्वागणपति ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। ✒️7.केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात.   ✒️8.केरल: मुस्लिम संगठनों की मांग, बिशप जोसेफ कल्लारन्गट्ट वापस लें विवादास्‍पद ‘लव और नारकोटिक्स जिहाद’ संबंधी बयान* ✒️9.9 अक्टूबर से शुरू होगी मुंबई-सिंधुदुर्ग की फ्लाइट, एलायंस एयर से भर सकेंगे उड़ान, 2520 रुपये होगा किराया. ✒️10.कॉलेजियम की सिफारिश के बाद मध्य प्रदेश समेत बदले जाएंगे 13 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हिमाचल से जस्टिस आरवी मलीमठ आएंगे MP. ✒️11.मोपला नरसंहार: 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं 100 साल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की सामूहिक हत्याकांड के स्मारक बनाने की मांग. ✒️12.लखनऊः यूपी सरकार ने की महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश. ✒️13.महाराष्ट्रः कैबिनेट ने स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी कोटा पर ड्राफ्ट में बदलाव को मंजूरी दी. ✒️14.गर्मजोशी से स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूंः पीएम मोदी. ✒️15.आॅटो डेबिट सिस्टम पर बड़ा फैसला: अकाउंट से पैसे काटने से पहले लेनी होगी इजाजत। ✒️16.तालिबान के विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रमुख मौलवी आमिर खान मोत्ताकी ने आज काबुल जिहाद एर्गिनी में तुर्की के राजदूत से मुलाकात की। अफगानिस्तान और तुर्की के बीच द्विपक्षीय संबंधों, मानवीय और चिकित्सा सहायता, तुर्की में अफगान शरणार्थियों की स्थिति पर चर्चा की। ✒️17.ममता बोलीं- मैं सीपीएम से लड़ सकती हूं तो बीजेपी से भी लड़कर उसे हटा सकती हूं. 18.जम्मू-कश्मीरः आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने पर 6 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त. ✒️19.कैप्टन अमरिंदर बोले- सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार. ✒️20. महाराष्ट्र: केबिनेट ने स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी कोटा पर ड्राफ्ट में बदलाव को मंजूरी दी।