अलीगढ़। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के पास थाना गोधा, अतरौली से एक वृद्ध व्यक्ति का फोन आया जिन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान तत्काल उस बेटी और उनके वृद्ध पिता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साहब के पास गए। उनकी अनुपस्थिति में एसपी क्राइम ने पूरे मामले को सुना। वृद्ध पिता ने बताया कि मेरी 15 साल की नाबालिग बेटी अपनी बड़ी बहन के साथ उसकी ससुराल लगभग 2 महीने पहले गई थी। वहां जीजा के छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरी नाबालिग बेटी के साथ गंदी फिल्म बनाई। जिसको वायरल करने की धमकी देकर। उसके साथ गलत काम करना चाहते थे। रक्षाबंधन के मौके पर मैंने अपनी बेटी को बुलाया तब भी उन लोगों ने मेरी बेटी को नहीं भेजा। तो मैं खुद जाकर अपनी बेटी को लेकर आया हूँ। जिसने मुझे बताया कि जीजा जी के छोटे भाई ने धोखे से मेरी वीडियो बना ली है। और मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। तब से मैं पुलिस से इंसाफ मांग रहा हूं। लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हो रही। यह घटना छतारी थाना क्षेत्र में हुई थी। जहां की पुलिस ने पैसे खा कर मामले को दबा दिया है। जब मेरी सुनवाई कहीं नहीं हुई तो मैंने पूर्व विधायक जी के यहां इंसाफ की गुहार लगाई है। क्योंकि मैंने सुना है कि यह पीड़ितों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। और इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। यह सुनकर एसपी क्राइम ने प्रार्थना पत्र पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अतरौली को जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि, “यही है सच्चाई भाजपा सरकार की। इस सरकार में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। और जहां बेटियों के साथ गलत होता भी है, तो पुलिस उन मामलों को दबा देती है। जिससे मामले उजागर नहीं होते। अगर सच में बेटियों से जुड़े सारे मामलों को समाज के सामने रखा जाए। तो मेरा मानना है कि आज उत्तर प्रदेश में बेटियों का उत्पीड़न सबसे ज्यादा दिखाई देगा।देखा जाए तो भारतीय संस्कृति को सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी ने पहुंचाया है आज समाज में ऐसी घटनाएं चरम सीमा पर हैं। मैं अपनी आखिरी सांस तक बेटियों को इन्साफ के लिए लड़ता रहुंगा। जिस बेटी को भी मेरी जरूरत हो बेझिझक मुझे कॉल करें। मैं हर समय उनकी मदद को तैयार हूँ। हाजी जमीर उल्लाह खान पूर्व विधायक कोल अलीगढ़

Similar Posts

…जब चलती कार की फ्रंट सीट पर बैठा था कोबरा सांप, हाइवे पर मच गया हड़कंप
वाराणसी. आमतौर पर हम सभी ने सड़क पर चलती हुए कारों से पालतू जानवरों में डॉगी और बिल्ली को बैठे हुए देखा ही है. लेकिन वाराणसी में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बड़ागांव थानाक्षेत्र के व्यास बाग में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक शख्स सांप- सांप चिल्लाते हुए बाहर भागने लगे. आस-पास के…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली की मस्जिदां के इमामों के वेतन की मांग
मनोज टंडन नई दिल्ली 31 मई।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री अली मेंहदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ज्ञापन लिखकर दिल्ली की मस्जिदों के इमामों, मुआजिन्स और सुरक्षा कर्मियों के लम्बित वेतन दिलाने मांग की। श्री अली मेंहदी ने बताया कि अरविन्द केजरीवाल ने 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान मस्जिदों के…

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर AIMPLB ने जताई नाराजगी, कहा- इस घोर अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा मुसलमान
लखनऊ. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और उसके परिसर के सर्वे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से जारी की गई प्रेस नोट में कहा गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद और उसके परिसर के सर्वे का आदेश और अफवाहों के आधार पर…

हमीरपुर: सीओ ने रखी बच्चा होने की खुशी में पार्टी, दरोगा ने गजब अंदाज में दी बधाई
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में एक वर्दीधारी दरोगा ने गाना गाकर धूम मचा दी है. मौका सीओ राठ के यहां बच्चा होने की खुशी में रखी गई पार्टी का था, जिसमें जिले के तमाम अधिकारी पहुंचे थे. इसी दौरान दरोगा ने स्टेज पर पहुंचकर ‘चांद सी महबूबा हो मेरी…’ गाने को गाकर महफिल में…

सीमा सुरक्षा बल ने वन्य जीवों की तस्करी को नाकाम करते हुए दुर्लभ प्रजाती के टायको गेक्को छिपकली के साथ एक तस्कर को धर दबोचा
(जिला–उत्तर 24 परगना) दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने वन्य जीवों की तस्करी को नाकाम करते हुये दुर्लभ प्रजाति की 01 टायको गेको छिपकली के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया। ये छिपकली बांग्लादेश से भारत मे सीमा चौंकी पानितार , 153 बटालियन, उत्तर 24…

आगरा: महापौर ने देखा कंट्रोल रूम का हाल, मिली कई खामियां, बिजली विभाग के मुख्य अभियंता पर भड़के
आगरा. महापौर नवीन जैन ने सोमवार को आगरा नगर निगम परिसर में बने कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिस समय मेयर निरीक्षण करने पहुंचे, वहां पर शिकायतों के निस्तारण के लिए कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिससे महापौर की त्योरियां चढ़ गईं. सबसे अधिक शिकायतें विद्युत नहीं आने की थीं, जिस पर महापौर विद्युत विभाग के…