सुषमा रानी/ब्यूरो मुरादाबाद26 सितंबर। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी का रविवार को महानगर पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कांग्रेस में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पद की जि़म्मेदारी मिलने के बाद पहली बार मुरादाबाद आगमन पर उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए कांग्रेसियों के साथ ही आम नागरिकों ने ज़बरदस्त तैयारियां कर रखीं थीं। मुरादाबाद की सीमा में दाखिल होते ही इमरान प्रतापगढ़ी के काफिले पर फूल बरसना शुरू हो गये। हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब नज़र आया। जहां भी उनका काफिला पहुंचा, वहां चाहने वालों का हुजूम जुटा रहा। इमरान प्रतापगढ़ी ने महानगर में शहीदे वतन नवाब मज्जू खाँ की दरगाह पर चादरपोशी के साथ ही कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखे प्रहार भी किया। महानगर पहुंचने पर इमरान प्रतापगढ़ी का सर्वप्रथम चड्ढा सिनेमा मोड़ पर एक भव्य फूलमाला से इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत किया गया इस फूलमाला को क्रेन द्वारा इमरान के गले मे पहनाया गया।अपने लोकप्रिय नेता को कांग्रेसियों के साथ ही आम नागरिकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। लोगों का उत्साद देख इमरान प्रतापगढ़ी भी भावुक हो उठे। यहां से उनका काफिला गलशहीद स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी नवाब मज्जू के मज़ार पर पहुँचा, जहाँ नवाब मज्जू खान कमेटी के अध्यक्ष वक़ी रशीद और महासचिव सुहैल खान के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। इमरान प्रतापगढ़ी ने फातेहा में शिरकत कर चादरपोशी की। यहां से इमरान प्रतापगढ़ी का काफिला रोड शो की शक्ल में जामा मस्जिद पुल के रास्ते गांव ताजपुर माफी पहुंचा, जहां उन्होंने मुरादाबाद सदर ब्लॉक अध्यक्ष शकील सैफी सकलैनी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना कर इस देश के लोकतंत्र को अमर कर दिया, लेकिन आज की सत्ताधारी सरकार उनके संविधान को खत्म करने की साजि़श रच रही है। इस साजि़श को हमें कामयाब नहीं होने देना है। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अहमद खान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद, जिलाअध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, असद मोलाई, हाजी रिज़वान क़ुरैशी, सैय्यद इकराम अली, अरशद एडवोकेट,पंजाब अध्य्क्ष दिलबर खान, अल्पसंख्यक विभाग के महानगर चेयरमैन सफदर नियाज़ी, मोअज़्ज़म अली,कौसर खां, शाने आलम, ताजदार उस्तानी, अफज़ल साबरी, नदीम अंसारी, शकील सरवर हाशमी, विनोद गुम्बर, अनुराग शर्मा, डॉ. शकील समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar Posts

पप्पू यादव ने दिलाई आदी मेहता सहित सैंकड़ों लोगों को जाप की सदस्यता
पटना, 01 सितम्बर, बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में जन अधिकार पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। इसी सिलसिले में आज मंगलवार को पटना में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की ओर से मुसल्लहपुर हाट में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में कुम्हरार…

OMG! बिहार में चोरों ने चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल, गैस कटर से काटा और गाड़ी पर लादकर चलते बने
रोहतास. बिहार के रोहतास जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कुछ चोर 60 फीट लंबा और 20 टन वजनी लोहे का पुल चुरा कर चलते बने. चोरों ने इस हैरतअंगेज चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया. बताया जाता है कि कुछ लोग खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर आए और…

बरेली का झुमका ही नहीं, लस्सी भी है मशहूर, गर्मियों में ‘दीनानाथ की मशहूर लस्सी’ पीकर चोला मस्त हो जाएगा
इस पुराने शहर के एक पुराने चौराहे, जिसे रोडवेज चौराहा कहा जाता है, वहीं पर ही है ‘दीनानाथ की मशहूर लस्सी’ की दुकान. अब इस इलाके को नॉवल्टी चौराहा, सिविल लाइंस के नाम से जाना जाता है. लोग कहते हैं कि सर्दी हो या गर्मी, यहां लस्सी पीने वाले कम नहीं होते. उनका कहना है…

कश्मीर में आतंकी हमले से चिंतित CM नीतीश, शहीद CRPF जवान के परिजनों को 11 लाख देने की घोषणा
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी वारदातों में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत और दो प्रवासी मजदूरों के घायल होने पर दुख जताया है. उन्होंने मंगलवार को शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजनों को 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायल मजदूरों को मदद मुहैया कराने का…

UP: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, ईद मनाने जा रहे 3 युवकों की मौत से मचा कोहराम
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है. नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में ईद मनाने अपने घर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना…

मेरठ: शादी के खाने में तंदूरी रोटियों पर थूक रहा था फिरोज, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार
मेरठ. शादी समारोह में थूककर तंदूरी रोटी दिए जाने का मामला एक बार फिर से सामने आया है. रोटियों पर थूकने का ये मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के अतराड़ा से सामने आया. स्थित शादी समारोह में रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार…