(जिला–उत्तर 24 परगना) दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने वन्य जीवों की तस्करी को नाकाम करते हुये दुर्लभ प्रजाति की 01 टायको गेको छिपकली के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया। ये छिपकली बांग्लादेश से भारत मे सीमा चौंकी पानितार , 153 बटालियन, उत्तर 24 परगना जिले से तस्करी करके लाई जा रही थी। दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को 0915 बजे विश्वनीय सूचना पर कार्य करते हुये सीमा चौकी पानितार, 153 वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास घात लगाया। उस दौरान घात पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति की हरकत को देखा जो एक छोटे बैग के साथ विद्याधारी नाला से भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था । जब घात पार्टी ने तस्कर को चुनौती दी, तो तस्कर ने वापस बांग्लादेश की तरफ भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से ही चौकस जवानों ने शीघ्र ही उसे बैग के साथ धर दबोचा। बैग की तलाशी के दौरान दुर्लभ प्रजाति के 01 टायको गेक्को छिपकली बरामद हुआ । शीघ्र ही पैकेट को घात पार्टी ने कब्जे में ले लिया तथा तस्कर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इस छिपकली की विशेषता यह है कि यह अपना रंग बदलती रहती है। पकड़े गए तस्कर की पहचान जुगल घोष, उम्र- 34 वर्ष, गांव +डाकघर – तारकेश्वर, जिला -हुगली (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान तस्कर जुगल घोष ने बताया कि वह एक भारतीय निवासी है । आगे उसने बताया कि वह राजकोट, गुजरात मे मजदूरी का कार्य करता था लेकिन करोना महामारी के कारण काम नहीं मिलने से वापस घर आ गया तथा पिछले कुछ दिनों से तस्करी में शामिल है। आगे उसने बताया कि उसे यह छिपकली (टायको गेक्को ) शबीर नाम के व्यक्ति से मिला था जोकि भारत बांग्लादेश सीमा के पास खोलापता, जिला उत्तर 24 परगना का रहने वाला है शबीर इसे बांग्लादेश से लाया था। आगे वह इसे नदिया जिला निवासी एक अन्य तस्कर नजरुल को देने जा रहा था लेकिन जैसे ही वह विधाधारी नाले के पास पहुंचा तो बीएसएफ के जवानों ने उसे छिपकली के साथ पकड़ लिया । जब्त छिपकिली तथा तस्कर को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए बशीरहाट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। जन संपर्क अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर,बीएसएफ ने अपने जवानों की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की, जिसमे 153 वीं वाहिनी के जवानों ने वन्य जीवों की तस्करी को नाकाम करते हुए 01 दुर्लभ प्रकार के छिपकिली के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर अपने जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है।

Similar Posts

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नौकरी के लिए करें आवेदन, जानें कितनी सीटों पर होगी बहाली
पटना. बिहार में लम्बे समय से विश्विद्यालयों में शिक्षकों के पद खाली हैं, ऐसे में ज्यादातर विश्विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी ही छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं. ऐसे में समय-समय पर विश्विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी की बहाली भी की जाती है. पाटलिपुत्र विश्विद्यालय ने भी फिर से गेस्ट फैकल्टी की बहाली का विज्ञापन जारी किया…

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने किया तिरंगे का अपमान? FIR दर्ज करने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई
प्रयागराज. मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता सौरभ तिवारी की ओर से दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगी. कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग पर फहराये गए तिरंगे में एडिटिंग का आरोप है….

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की बेल रद्द की खबर से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई
दरभंगा।(मोहम्मद शादाब अंजुम) जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के पूर्व जिला अध्यक्ष न्यायालय पर पूरा भरोसा है। लेकिन सरकार के हस्तक्षेप से लगता है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, पप्पू यादव से घबराकर 21 दिनों से जेल में सरकारी तौर पर अपहरण कर रख लिया गया है। लेकिन गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय पप्पू यादव को जितनी भी…

पीर शाह दमड़िया के सज्जादनशीं सैयद शाह फकरे आलम हसन ने रोजा को लेकर बतलाई खास बातें
भागलपुर : पाक-ए-रमजान माह के दौरान खानकाह-ए-पीर शाह दमड़िया के सज्जादनशीं सैयद शाह फकरे आलम हसन ने फरमाया कि रमज़ान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना होता है और मुस्लिम समुदाय में रमजान के महीने को बहुत ही पाक महीना माना जाता है.उन्होंने बताया कि रमजान के महीने को नेकियों यानि अच्छे कार्यों का महीना…

मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन-हरिता गुप्ता।
सुषमा रानी नई दिल्ली5 सितंबर।कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान दिन-रात कोरोना वारियर्स के रुप में जुटे मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के लिए देश की जानी-मानी लोक कल्याण समिति व इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 सितम्बर 2021, शनिवार को समिति मुख्यालय सुचेता कृपलानी भवन,राउज एवेन्यू, नजदीक हिंदी भवन, आईटीओ, नई दिल्ली…