सुषमा रानी नई दिल्ली 2 अक्टूबर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर आज मेरा हृदय काफी दुखी है क्योंकि आज देश का जवान परेशान है और अपनी लड़ाई लड़ रहा है आज हम देशवासियों और सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए मंडी हाउस में एकत्रित हुए हैं यह कहना था ऑल इंडिया शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन एम. एस. उप्पल का, उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन/मेजर/लेफ्टिनेंट कर्नल दो तरह के होते हैं एक जो पेंशन प्राप्त करते हैं, भले ही उनमें से कुछ के पास प्रतिकूल एसीआर हो या पाठ्यक्रमों में असफल रहे हो, लेकिन वो 13 साल के बाद भी लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में कमान करना जारी रखते हैं और दूसरे आपातकालीन अधिकारी और शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी जो सर्वोत्तम एसीआर और पाठ्यक्रमों में ग्रेडिंग के बावजूद कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें 5, 10, 12 और 14 साल की अवधि की सेवा के बाद भी पेंशन नहीं मिलती यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत घोर अन्याय है। आप सभी जानते हैं कि 20 अक्टूबर 1962 को चीनी आक्रमण हुआ था उसके बाद देश में आपातकाल घोषित किया गया था भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा जो 1968 तक चला था। इस अवसर पर कैप्टन राजीव सबलोक, मेजर राजेश गौतम, मेजर सतनाम सिंह, मेजर एस. एस. यादव, कैप्टन कुलदीप खेड़ा और कैप्टन नवीन सभरवाल उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि 1962 के चीनी आक्रमण के बाद ईसीओ बनाया गया जिन्होंने 1965 की लड़ाई लड़ी इसके बाद अधिकारियों की कमी के कारण नियमित सैनिकों की कमान के लिए शिक्षित, सक्षम और परिपक्व युवाओं के लिए 1965 में शॉर्ट सर्विस कमीशन खोला गया था और SSCO ने 1971 में भारत-पाक के निर्णायक युद्ध में जीत हासिल की। प्रशिक्षण की अवधि और 5 साल के आपातकालीन अनिवार्य रिजर्व को पेंशन लाभ के लिए गिना जाना चाहिए, पिछले 56 वर्षों से उम्मीदवारों को निर्देश जारी करने के बावजूद कोई पेंशन नहीं मिली, समय की आवश्यकता है कि सभी एसएससीओ / डब्ल्यूएसईएसओ / ईसीओ के लिए प्रो राटा ओआरओपी लागू किया जाए जिन्होंने 5, 7, 10, 12 और 14 वर्ष सेवा की। चंडीगढ़ बेंच के निर्णय के अनुसार एसएससीओ को कैशलेस चिकित्सा सुविधा बहाल की जाए। 1965/1971 के युद्ध दिग्गजों के लिए प्रति माह अनुग्रह राशि बिना देर किये लागू कर देना चाहिए क्योंकि उनकी आयु अब 70 से 80 वर्ष हो चुकी है और इतनी देश सेवा करने के बावजूद भी वो अपने परिवार पर निर्भर है।

Similar Posts

शेरघाटी के पहले विधायक की मनी पुण्यतिथि
आमस शेरघाटी के पहले विधायक स्वर्गीय जगलाल महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। अनुमंडलीय परिसर में स्थापित मुल्क़ की आज़ादी के बाद से शेरघाटी के पहले विधायक बने जगलाल महतो को मूर्ति पर स्थानीय विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव, एसडीओ उपेंद्र पंडित, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वारिस अली खान, शेरघाटी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रोफेसर…

24 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में आज भी बारिश होगी। बीते 2 दिन से बारिश की गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट आई है। साथ ही शीतलहर भी कहर बरपा रही है।…

रोज़ ब रोज़ बढ़ती महंगाई और गैस की क़ीमतों में इज़ाफ़ा सरकार की जनता विरोधी पॉलिसी की विफ़लता है – कलीमुल हफ़ीज़
सुषमा रानी नई दिल्ली 3सितंबर।मुफ़्त राशन की क़ीमत, रोज़ मर्रा की चीज़े और गैस की क़ीमतों में इज़ाफ़ा करके वसूल की जा रही है- एआईएमआईएम दिल्ली नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़) 3 सितंबर 2021 चार हफ़्ते में एलपीजी गैस की क़ीमत में 50 रुपये प्रत्येक सिलेंडर पर इज़ाफ़ा कर दिया गया है । पिछले…

रैपिड रेल और मेट्रो गााजियाबाद में होंगी कनेक्ट, जानें कनेक्ट होने वाला प्वाइंट
गाजियाबाद. रैपिड रेल और मेट्रो दोनों को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो, वो एक ट्रांसपोर्ट के साधन से दूसरे पर आ-जा सकेंगे. मेरठ तिराहे पर दोनों को आपस में लूप बनाकर लिंक किया जाएगा. डीएमआरसी और आरआरटीएस संयुक्त रूप से डीपीआर बनाएंगी और…

28नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक। ✒️2.उत्तराखंड: 4 दिसम्बर को पीएम मोदी का देहरादून दौरा, कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग जुटाने का लक्ष्य। ✒️3.इटली और जर्मनी में भी घुसा कोरोना का नया वेरिएंट ” ओमीक्राॅन ” हाईअलर्ट पर दोनों देश । ✒️4.कोरोना के नए वेरिएंट…

वाराणसी : ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस में बड़ा मोड़, मंदिर पक्ष की वादी राखी सिंह वापस लेंगी मुकदमा
वाराणसी. उत्तर प्रदेश सहित देशभर में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा ज्ञानवापी मस्जिद और मां श्रृंगार गौरी मंदिर केस में रविवार को बड़ा मोड़ आता दिख रहा है. विश्व वैदिक सनातन संघ ने वाराणसी के इस प्रसिद्ध मस्जिद परिसर में स्थित मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के लिए अदालत में दाखिल याचिका वापस लेने…