✒️1. कर्नाटक बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज, उप चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा ✒️2. फ्लिपकार्ट का बिग बिलीयन डेज आज से शुरू, अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की भी शुरुआत। ✒️3. जम्मू एंड कश्मीर धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, महबूबा और उमर अब्दुल्ला ने की निंदा। ✒️4. राजस्थान बीजेपी में सुलह की कोशिश ।लंबे अरसे के बाद पार्टी दफ्तर पहुंची वसुंधरा राजे । ✒️5.30 सितंबर 2024 से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। NIAL और विकासकर्ता कंपनी में 40 साल का अनुबंध हुआ। ✒️6.लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 1,51,215 छात्रों को छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण करने की शुरुआत की। ✒️7.उतर प्रदेश- कानपुर के मनीष गुप्ता की मौत पर एक्शन में सीएम योगी, योगी सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की। ✒️8.ब्रेकिंग लखनऊ-सीएम योगी ने पुलिस अलंकरण समारोह में पुलिस अधिकारियों को दी नसीहत कहा , जनता नायक को खलनायक बनाने में देर नहीं करती है। कुछ समय तक आप जनता या शीर्ष अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक सकते हैं। जनता दर्शन से पता चलता है कि जिलों में क्या हो रहा है। ✒️9.लखनऊ – अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा , बहुत जल्दी वो दिन आने वाला है जब BJP का जनता कार्टून बनाने के लिए तैयार है । भारतीय जनता पार्टी से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। ✒️10.पंजाब में रद्द होंगे किसानों के खिलाफ दर्ज FIR, सीएम चन्नी ने दिए आदेश. ✒️11.सभी के लिए समान न्याय सुनिश्चित किए बिना संवैधानिक गारंटी निरर्थक: सीजेआई एनवी रमाना. ✒️12.मिड अक्टूबर तक पार हो सकता है कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा: सरकारी सूत्र ✒️13.दिलीप घोष ने ममता बनर्जी और बाबुल सुप्रियो पर बोला हमला, बताया विश्वासघाती. ✒️14.राजस्थान: राज्य सरकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से जोधपुर के पटाखा व्यापारियों में नाराज़गी है।एक पटाखा विक्रेता ने बताया, “राज्य सरकार को दिल्ली सरकार की तरह ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए। पिछली बार हमने अपने माल को मुश्किलों से रखा था। पटाखों को रखने में खतरा रहता है।” ✒️15.हमारी सरकार लक्षद्वीप में अगला मालदीव बनाने की क्षमता देख रही है इसलिए लक्षद्वीप में इतनी तेज़ी के साथ काम हो रहे हैं। लक्षद्वीप को अगला मालदीव बनने में समय नहीं लगेगा, इसके लिए सबको साथ आगे आना होगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. ✒️16.आज इक्कीसवीं शताब्दी में जो बड़ी समस्याएं दुनिया के सामने हैं उनके समाधान के लिए भी हमें गांधीजी की ही जरूरत पड़ने वाली है। ये समस्याएं हैं- गरीबी और असमानता, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद हैं: लक्षद्वीप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. ✒️17.भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने एक ज्वाइंट टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया है जो समय-समय पर आने वाली छोटी बाधाओं को दूर करने और संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच सहयोग के नए अवसरों को बढ़ाने के लिए निरंतर बातचीत के लिए साझा मंच होगा: दुबई में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल. ✒️18.लेह में खादी से निर्मित 225 फुट लंबा, व 150 फुट चौड़ा विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा लगाया गया। ✒️19.केरल: तिरुवनंतपुरम में 4 लोगों ने मिलकर वोल्वो बस में रेस्टोरेंट शुरू किया। एक रेस्टोरेंट मालिक ने बताया, “ग्राहकों और पर्यटकों को लुभाने के लिए हमने नए तरह का रेस्टोरेंट खोलने का सोचा। हम कॉन्टिनेंटल खाने के अलावा प्रदेश का प्रसिद्ध खाना भी देते हैं।” ✒️20.लखनऊ- इमामबाड़ा में शस्त्र लाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, हुसैनाबाद ट्रस्ट अध्यक्ष ने जारी किया आदेश, आदेश का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी।

Similar Posts

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की बेल रद्द की खबर से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई
दरभंगा।(मोहम्मद शादाब अंजुम) जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के पूर्व जिला अध्यक्ष न्यायालय पर पूरा भरोसा है। लेकिन सरकार के हस्तक्षेप से लगता है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, पप्पू यादव से घबराकर 21 दिनों से जेल में सरकारी तौर पर अपहरण कर रख लिया गया है। लेकिन गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय पप्पू यादव को जितनी भी…

5 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1पीएम मोदी का आज Punjab दौरा, देंगे कई सौगात…किसान संगठन कर रहे हैं दौरे का विरोध। ✒️2.राहुल गांधी अभी ही क्यों मंदिर जा रहे हैं, पहले क्यों नहीं जाते थे ? हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्हें थोड़ा और अध्यन करना चाहिए नितिन गडकरी। ✒️3.पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी…

20 नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार किसानों पर दर्ज की गई प्राथमिकी वापस लेने का कदम उठाएगी. ✒️2.ये किसानों का बलिदान है जो रंग लगा है, 700 से ज्यादा किसानों ने प्राणों की आहुति दी है:→सोनिया गांधी. ✒️3.कृषि कानून वापस लेने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,…

30 नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1. आज सुबह विपक्षी दलों की अहम बैठक सरकार को घेरने पर मंथन। ✒️2.अगले साल UAE दौरें पर जा सकते हैं पीएम मोदी, दुबई एक्सपो के करेंगे दर्शन। ✒️3.धरने पर बैठे KGMU के जूनियर डॉक्टर्स,NEET काउंसिलिंग में हो रही देरी से नाराज़। ✒️4. ओमिक्राॅन खतरा: पिछले 15 दिनों से अफ्रीकी देशों से आए…

दहेज प्रताड़ना में बुरा फंसा नीतीश सरकार का अफसर, पत्नी ने भिजवाया जेल
बेगूसराय. बिहार सरकार के एक अधिकारी दहेज प्रताड़ना के मामले में बुरी तरह से फंस गया है. पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना की शिकायत करने के बाद अवर योजना पदाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अवर योजना पदाधिकारी रूपेश कुमार के खिलाफ उसकी पत्नी निधि कुमारी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट…

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे टिकट के दावेदार, जनसम्पर्क शुरू
आमस तीन प्रखण्डों वाला शेरघाटी विधानसभा में इनदिनों टिकट के दावेदारों का जनसम्पर्क शुरू हो चुका है। राजनीतिक दलों के सम्भावित उम्मीदवार हर दिन गांवो में जाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व बाराचट्टी के ज़िलापरिषद सदस्य उमैर खान उर्फ टिक्का खान भी विधानसभा…