सुषमा रानी/ब्यूरो 5 अक्टूबर स्टार न्यूज ब्यूरो।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अपने एक दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे जहां वह धौलपुर में मैनुल हक़ और शेख फरीद के घर पहुंचे। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा की सरकारों के ज़ुल्म के खिलाफ़ हमें हर मोर्चे पर लड़ना है, एक तरफ यूपी में किसानों को कुचला जा है तो दूसरी तरफ असम में पुलिस की गोली ने मैनुल हक़ और शेख फ़रीद को मार डाला है । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी अपनी पूरी टीम के साथ असम के गॉंव धौलपुर पँहुचे और पुलिस की गोली से मारे गये मैनुल हक़ और शेख फ़रीद के परिवार को एक एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की और साथ ही घायलों के इलाज और क़ानूनी मदद के लिये असम कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को निर्देशित किया। असम में कॉंग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री रकीबुल हसन और स्टेट चेयरमैन सलमान ख़ान ने कई विधायकों संग इमरान प्रतापगढ़ी की अगवानी की और उन्हें एअरपोर्ट से लेकर घटनास्थल तक साथ गये और वापसी में गुवाहाटी में प्रेस के साथियों को संबोधित किया। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा की सांप्रदायिक नीति ने असम की सामाजिक एकता को खंडित कर रखा है, मुख्यमंत्री लगातार पुलिस की इस गोलीबारी को सही ठहरा रहे हैं, मीडिया के एक सवाल कि जिस मैनुल हक को गोली मारी गई उसके हाथ में लाठी क्यूँ थी, तब इमरान प्रतापगढ़ी ने जवाब दिया कि लाठी तो महात्मा गॉंधी के भी हाथ में थी तो क्या दो दर्जन पुलिस वाले मिलकर एक व्यक्ति को सीने पर गोली मार देंगे ? धौलपुर गांव में दो नदियों को पार करके पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी ने वहॉं का ऑंखों देखा हाल मीडिया को बताते हुए कहा कि जिस जगह लोगों के पँहुचने के लिये रास्ता तक नहीं, रहने के लिये छप्पर तक नहीं, पीने के पानी के लिये नल तक नहीं वहॉं से भी मुख्यमंत्री मुस्लिम समाज के लोगों को उजाड़ देना चाहते हैं आख़िर वो इतनी नफ़रत दिल में रखकर सूबो को कैसे चला पायेंगे ? मैनुल हक़ के 2 साल के बेटे मुक़द्दिस अली से मिलकर भावुक हुए इमरान ने मुख्यमंत्री हेमंत से अपील किया है कि आप भी तो किसी पिता के बेटे हैं, किसी बेटे के पिता हैं कम से कम थोड़ी तो इंसानियत और थोड़ी तो जम्हूरियत बचाकर रखिये । इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस गॉंव में पँहुचने के लिये पहले नाव फिर ट्रैक्टर ट्राली, फिर मोटर साइकिल का इस्तेमाल करना पड़े असम की भाजपा सरकार वहॉं भी अवाम को सुकून से नहीं रहने देना चाहती। इमरान प्रतापगढ़ी ने एलान किया है कि वो पूरे मामले की रिपोर्ट राहुल गॉंधी जी को सौंपेंगे । इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ वाहिद कुरैशी,अहमद खान,फहीम अहमद,मोहम्मद शमीम,फरहान आज़मी,शिवकुमार दुबे,सुशील यति, शमसरविश रेन,मिनारुल कुरेशी मौजूद रहे

Similar Posts

होली के पूर्व साझी खुशी-साझा उमंग के तहत गरीबों के वीच वस्त्र वितरण
पटना/ 07-03-2020 आज को जन अधिकार पार्टी द्वारा होली के शुभ अवसर पर की गरीबों के बीच वस्त्र वितरण कर साझी खुशी-साझा उमंग मनाने का कार्यक्रम वैशाली गोलम्बर, पटना के पास मनाया गया। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन उर्फ पप्पू ने मीडिया बंधु को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ…

सवा लाख में बना दी देसी फरारी, आनंद महिंद्रा भी हुए बस्ती के इस युवक के फैन
बस्ती. कहते हैं हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता. ऐसे ही हुनर का परिचय दिया है बस्ती के देसी इंजीनियर शिवपूजन ने. शिवपूजन इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, पूरे देश में इनकी बनाई देसी फरारी का दीवाना हो रहा है. उनकी फरारी की फैनलिस्ट में अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद…

CM नीतीश के मंत्री बोले- बिहार में अवैध रह रहे बांग्लादेशियों के मकान पर चलेगा बुलडोज़र, भेजे जाएंगे जेल
पटना. बिहार सरकार बगैर किसी पहचान कार्ड (Identity Card) और अवैध तरीके से राज्य में रह रहे बांग्लादेशियों (Illegal Bangladeshi Residents) के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रही है. ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाएगा और उनके ठिकाने (घर) पर भी बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जाएगा. न्यूज़ 18 से बातचीत में राज्य…

मेरठ के इंजीनियर ने बनाई ऐसी डिवाइस, ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ होने लगेगी पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट
मेरठ. आमतौर पर आपने अपने शहर में भी देखा होगा कि स्ट्रीट लाइट कैसे दिन के उजाले में भी जलती रहती हैं. उसे ऑफ करने की सुध कोई नहीं लेता है. इससे न जाने कितनी यूनिट बिजली बर्बाद होती है. सरकार को करोड़ों का चूना लगता है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता….

शिवहर कांग्रेस ने मनाया 136 वां स्थापना दिवस
– पार्टी कार्यालय में समारोह का आयोजन – किया गया झंडोत्तोलन शिवहर ( मकसूदआलम) बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के आदेशानुसार सोमवार को मुख्यालय के हक मार्केट स्थित कार्यालय में पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.असद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं बताया गया…

देश में पहली बार भारत ड्रोन महोत्सव का आयोजन, 100 ग्राम से 100 किग्रा. तक दिखेंगे ड्रोन
नई दिल्ली. देश में पहली बार ड्रोन महोत्सव (drone festival) का आयोजन किया है. केन्द्र सरकार भारत को ड्रोन (drone) का हब बनाने की तैयारी कर रही है, उसी दिशा में यह कदम है. दो दिन तक आयोजित होने वाले भारत ड्रोन महोत्सव में तमाम कंपनियां भाग ले रही हैं. 27 और 28 मई को…