सुषमा रानी नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक विरोधी केजरीवाल सरकार के द्वारा छठ पूजा मनाए जाने पर रोक लगाने के खिलाफ आज भाजपा ने प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आज हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता श्री अभय वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री आदित्य झा एवं श्री बृजेश राय, प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा, पूर्व विधायक श्री अनिल झा और श्री मनीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और हज़ारों की संख्या में पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह एवं प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा सहित कई लोगों को चोटे आई हैं। पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पानी की बौछार का प्रयोग करना पड़ा जिसमें श्री बी. एन. मिश्रा, श्री प्रभाष चंद्रा, निवेदिता तिवारी, श्री रोहित कुमार सिंह, श्री अभिषेक दुबे, श्री प्रिंस सिंह सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए। इनमें से श्री शैलेन्द्र कुमार के सर पर गंभीर चोट आई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल सरकार की छठ मनाने पर रोक लगाने वाले फैसले को मुर्खतापूर्ण बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हिंदू विरोधी सरकार है और आज जब पूरी दिल्ली खुली हुई है, दुकाने, बाजार, सिनेमाहॉल यहां तक कि स्विंमिंग पुल भी खुल चुके हैं तो छठ मनाने पर रोक लगाने का क्या मतलब है। केजरीवाल सरकार छठ महापर्व की व्यवस्था भले न करे किन्तु भाजपा शासित निगम अपने पूर्वांचली भाईयों-बहनों के लिए सारी व्यवस्था करेगी। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हर बार पूर्वांचल वासियों का अपमान किया है। दिल्ली में लाखों की संख्या में पूर्वांचलवासी रहते हैं और छठ महापर्व को श्रद्धा, विश्वास और आस्था के साथ मनाते हैं लेकिन शायद यह बात अरविंद केजरीवाल को रास नहीं आ रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी बार-बार पूर्वांचल के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। केजरीवाल का ही कहना था कि यूपी-बिहार वाले दिल्ली 500 रुपये के टिकट पर आते हैं और 5 लाख का इलाज कराकर चले जाते हैं। केजरीवाल का यह बयान लाखों पूर्वांचलियों को आहत किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का विरोध क्यों कर रही है क्योंकि यह पूर्वांचलियों के साथ आघात है और भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है। जब किसी और धर्म का त्योहार आता है तो दिल्ली सरकार को कोई आपत्ति नहीं होती लेकिन जब भी कभी हिंदू त्योहार आता है तो इन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है। दिल्ली में शराब वितरण के लिए किसी भी समाजिक दूरी का ध्यान नहीं दिया जाता और तो और इसके लिए अलग से नियम बना दिए गए कि हर एक वार्ड में चार-चार दुकाने खोले गए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा ऐलान करती है कि हम कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर छठ महापर्व को पूरी दिल्ली में मनाएंगे। अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए केजरीवाल सरकार छठ महापर्व को मनाने से पूरी तरह से मना कर रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को एक मुर्ख सरकार बताते हुए कहा कि जब छठ पूजा करने वाले लोग इस बात के लिए भी तैयार हैं कि हम सभी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए पूजा करेंगे तो फिर केजरीवाल को अब किस बात की आपत्ति है। मैं छठ की महत्ता और उसपर विश्वास को समझते हुए मैं मानता हूं कि छठ पूजा को मनाना दिल्ली में रहने वाले 80 लाख पूर्वांचलियों के लिए संजीवनी के समान है। आज देश के अन्य राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार इत्यादी राज्यों में छठ बड़े धूमधाम से मनाए जाने की बात की गई है लेकिन सिर्फ दिल्ली में छठ पूजा मनाने पर इतनी आपत्ति क्यों है। जिस नियम के तहत सप्ताहिक बाजार खुल सकते हैं, जिस नियम के तहत स्विमिंग पुल खुल सकता है, जिस नियम के तहत मॉल खुल सकता है तो आखिर उसी नियम के तहत छठ पूजा क्यों नहीं मनायी जा सकती।

Similar Posts

बिहार में कैसे जूनियर से सीनियर बनी BJP, विधानसभा के बाद MLC चुनाव में भी लहराया परचम
पटना. भारतीय जनता पार्टी बिहार में सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी बन गई है. स्थापना के 42 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए यह दोगुनी खुशी है. राज्य में 80 लाख कार्यकर्ताओं के विशाल परिवार के साथ जश्न का माहौल है. हाल ही में पार्टी को राज्य में 3…

Buddha Purnima: कल नेपाल से लौटते समय कुशीनगर में भगवान बुद्ध की पूजा करेंगे पीएम मोदी, बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड
कुशीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र दिन बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) को कुशीनगर आने वाले पहले पीएम होंगे. वह भगवान बुद्ध के जन्मदिवस और महापरिनिर्वाण दिवस पर पूजा करेंगे. पीएम कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से नेपाल स्थित भगवान बुद्ध के जन्मस्थल लुंबिनी जायेंगे, जहां भगवान बुद्ध…

केजरीवाल जैसे मानसिकता वाले लोग सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा-आदेश गुप्ता
सुषमा रानी नई दिल्ली, 22 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज शकरपुर से निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर केजरीवाल की देश विरोधी सोच के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ पुरजोर नारेबाजी की और…

हाथरस: पुलिस हिरासत में घायल की मौत पर बवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक, थाने में अफसरों का डेरा
हाथरस. चंदपा कोतवाली पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत के बाद बवाल मचा है. यहां के गांव विसाना में सोमवार की रात दो पक्षों में मारपीट पथराव और फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद एक घायल युवक की पुलिस हिरासत में…

OMG! दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बीवी की तलाश में थाने का चक्कर काट रहा परेशान पति
नवादा. बिहार के नवादा जिले में अजब प्रेम कहानी का गजब परिणाम सामने आया है. एक शख्स परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कोलकाता में रह कर कमाता था. इधर गांव में उनकी पत्नी अपने 2 बच्चों के साथ रह रही थीं. इसी दौरान विवाहिता को ससुराल में ही एक गैर मर्द से प्रेम हो…

आजम खान की जमानत पर कल सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, सिब्बल के ये तर्क चले तो मिलेगी राहत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट कल गुरुवार को फैसला देगी. आजम खान की जमानत मामले में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब सुबह 10:30 बजे इस बात का फैसला हो जाएगा कि आजम खान जेल…