कर्नलगंज,गोण्डा । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए कड़े निर्देश के क्रम में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त दीपू तिवारी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी थाना कर्नलगंज क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में लड़की के पिता द्वारा थाना कर्नलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें आरोपी दीपू तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी बांसगांव पूरे भुजई थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-366/21, धारा 363,366 भादवि व 3(2)(5) एस0सी0एस0टी0 एक्ट थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा के मामले में गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार कर्ता टीम में उपनिरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय मय टीम मौजूद रहे।

Similar Posts

इकतरफा इश्क: लड़की का हाथ मांगने पहुंचा प्रेमी, मना करते ही खुद को फूंक डाला
गोंडा. इश्क मुकम्मल न हुआ तो सिरफिरे आशिक ने खुद की ही जान दे दी. वह अपने प्यार को पाने गोंडा पहुंचा था, लेकिन जब प्यार न पा सका तो खुद को आग लगा ली और काल के गाल में समा गया. पूरा मामला जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव का है, जहां…

नई बहू ने मुंह दिखाई में सांसद का लिफाफा लेने से किया इंकार, बोली- कुछ देना है तो सड़क बनवा दीजिए
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नवविवाहिता द्वारा भाजपा सांसद सतीश गौतम का मुंह दिखाई में दिया गया लिफाफा लेने से इंकार करने को मामला सामने आया है. दरअसल सांसद नई नवेली बहू को शगुन का लिफाफा दे रहे थे, लेकिन उसने गांव के लिए पक्की सड़क की मांग कर डाली. इस पर सांसद को…

क़ौमी तंज़ीम के तत्वाधान में और तारिक अनवर के नेतृत्व में 21 वीं सदी में महात्मा गांधी का महत्व के विषय पर चर्चा
दिल्ली प्रदेश ऑल इंडिया कोमी तंज़ीम द्वारा ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ अभियान के तहत आयोजित ‘2021 में महात्मा गाँधी का महत्त्व’ पर संगोष्ठी नई दिल्लीः वर्तमान समय में देश में बढ़ रही नफरत का समाधान केवल महात्मा गाँधी के विचारों और उनकी शिक्षाओं द्वारा ही किया जा सकता है। भारत एक ‘सर्वधर्म संभाव’ विचारधारा का…

बालू राजस्व घोटाला में पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्व MLC सलमान रागिब की बढ़ी मुश्किलें
नवादा. नवादा जिले के बहुचर्चित बालू राजस्व घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई तेज हो गई है. मामले में आरोपित पूर्व विधायक काैशल यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब सहित तीन पर कोर्ट में आरोप का गठन किया गया है. पूर्व विधायक कौशल यादव पर तीन मामले में और पूर्व विधान पार्षद पर एक मामले…

Sarkari Naukri 2022: Sainik School में इन विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 50000 होगी सैलरी
Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल (Sainik School) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए Sainik School नालंदा ने आर्ट्स / बैंड मास्टर, काउंसलर और अन्य पदों (Sainik School Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Sainik…

बिहार विधान परिषद चुनाव के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
पटना. बिहार में स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद की 24 सीटों के संपन्न चुनाव (Bihar MLC Election) के नतीजे गुरुवार सात अप्रैल को आएंगे. राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना केंद्र में 14 टेबुलों पर वोटों…