मनोज टंडन नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि हज यात्रा के इच्छुक लोगों की चयन प्रक्रिया कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए जाने एवं भारत और सऊदी अरब की सरकारों द्वारा हज 2022 के समय तय किये जाने वाले कोरोना प्रोटोकॉल, दिशानिर्देशों एवं मापदंडों के तहत होगी। आज नई दिल्ली में हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री नकवी ने कहा कि सभी हज यात्रियों को डिजिटल हेल्थ कार्ड, “ई-मसीहा” स्वास्थ्य सुविधा, मक्का-मदीना में ठहरने की बिल्डिंग/ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी भारत में ही देने वाली “ई-लगेज टैगिंग” की सुविधा भी दी जाएगी। श्री नकवी ने कहा कि इस बार सऊदी अरब एवं भारत सरकार के हेल्थ एवं कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हज 2022 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हज 2022 की अधिकृत घोषणा नवम्बर प्रथम सप्ताह में की जायेगी, उसके साथ ही हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। भारत की हज 2022 की संपूर्ण प्रक्रिया 100 प्रतिशत ऑनलाइन/डिजिटल होगी। इंडोनेशिया के बाद सर्वाधिक हज यात्री भारत से जाते हैं। श्री नकवी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब में हज 2022 के लिए हज पर जाने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल और हेल्थ और हाइजीन के सम्बन्ध में विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। हज 2022 में पैंडेमिक पोजीशन के मद्देनजर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल गाइडलाइन्स का मुस्तैदी से पालन किया जायेगा। श्री नकवी ने कहा कि हज 2022 की संपूर्ण प्रक्रिया, सऊदी अरब की सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किये जाने वाले पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति एवं अन्य जरुरी दिशानिर्देशों के अनुसार की जा रही हैं। लोगों की सेहत, सुरक्षा और सऊदी अरब सरकार के दिशानिर्देशों को प्राथमिकता देते हुए और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हज कमेटी, सऊदी अरब में भारतीय एम्बेसी, जेद्दा में भारतीय कॉन्सुल जनरल आदि द्वारा गहन मंत्रणा के बाद हज 2022 की संपूर्ण रुपरेखा तय की जा रही है। श्री नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी एवं उसके प्रभाव को ध्यान में रखकर हज व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण परिवर्तन एवं सुधार किया गया है। इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। श्री नकवी ने कहा कि बिना “मेहरम” (पुरुष रिश्तेदार) के लगभग 3000 से अधिक महिलाओं ने हज 2020-2021 के लिए आवेदन किया था। बिना “मेहरम” हज यात्रा हेतु जिन महिलाओं ने हज 2020 और 2021 के लिए आवेदन किये थे वह आवेदन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे, बिना “मेहरम” के हज पर जाने वाली सभी महिलाओं को बिना लॉटरी के हज पर जाने की व्यवस्था की गई है। आज की हज समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की सचिव श्रीमती रेणुका कुमार; सऊदी अरब में भारत के राजदूत डा. औसाफ़ सईद; अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती निगार फातिमा; विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (गल्फ) श्री विपुल; उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री एस के मिश्रा;; स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल श्री पी के सेन; हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के सीईओ श्री मोहम्मद याकूब शेख; जेद्दा में कॉन्सुल जनरल ऑफ इंडिया श्री शाहिद आलम; एयर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मेल्विन डिसिल्वा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आज हज समीक्षा बैठक में हज 2022 के संभावित कोटे, हज एयर चार्टर, कोरोना प्रोटोकॉल, वैक्सीनेशन, मेडिकल सुविधा, हेल्थ कार्ड, सऊदी अरब में स्थानीय ट्रांसपोर्ट, अधिकारियों के हज डेपुटेशन, खादिम उल हुज्जाज, हज ट्रेनिंग, इम्बार्केशन पॉइंट्स आदि पर चर्चा हुई।

Similar Posts

जेल से रिहा डॉ. कफील खान कहा जुडिशरी का शुक्रगुजार STF का धन्यवाद जो मुझे मारा नहीं’
मथुरा से जियाऊद्दीन अहमद अली सिद्दीक की रिपोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया है इससे पहले कफील खान की रिहाई पर रस्साकशी भी देखने को मिली। देर रात रिहाई को लेकर चला ड्रामा खत्म हो गया 1 सितंबर को हाई कोर्ट में…

हनीफ एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर ने मनाया सर सैय्यद दिवस…..
आज 17 October को जामिया सोमैया इस्लाहुल खवातीन फिरदौस नगर मे धूम धाम से मनाया गया! इस मौके पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिस की सदारत डॉक्टर शमीम ऊल हसन ने व निजामत मास्टर ओसाफ ने की! ‰ प्रोग्राम के मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी रहे! इस अवसर पर जामिया के छात्राओं…

यूपी: शादीकर पत्नी के साथ तख्ती लटका एसपी से गुहार लगाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला- सुधरना चाहता हूं, रक्षा करें…
फर्रुखाबाद. यूपी में योगी सरकार अपराधियों पर सख्त है और पुलिस ने गुंडा माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है. इसी बीच एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शादी करने के बाद अपनी पत्नी कोलेकर एसपी से गुहार लगाने पहुंच गया. एसपी के पास पहुंचे हिस्ट्रीशीटर लकी पाल ने कहा कि अब वह सुधरना चाहता है और उसने…

मुजफ्फरपुर का जुरन छपरा रोड no 04 को बनाया गया कंटेन्मेंट जोन,जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सिल
अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।जुरन छपरा रोड नंबर 4 में 5 परिवारों के लगभग एक दर्जन संक्रमण के मामले सामने आए आए हैं। इनमें से चार मामले की निजी पैथोलॉजिकल सेंटर में जांच के…

7 अप्रैल 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 में से 92 सीटें लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी अब अन्य राज्यों में विस्तार में जुट गई है। दरअसल, दिल्ली के बाद पंजाब में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बना लेने के बाद आम आदमी पार्टी की विस्तार की योजना को कई अन्य…

यहां हर साल लगता है ‘स्वयंवर’, लड़की ने पान खा ली तो समझो बात पक्की; पढ़ें अनूठे मेले की अनसुनी कहानी
पूर्णिया. भारतीय संस्कृति में युवतियों द्वारा मनपसंद जीवनसाथी ढूंढ़ने की परंपरा प्राचीन काल से ही रही है. इसके लिए स्वयंवर कराया जाता था, जिसमें युवती अपने पसंद के वर का चयन करती थीं. कई ऐतिहासिक और धार्मिक ग्रंथों में स्वयंवर का उल्लेख मिलता है. समय के साथ समाज में बदलाव आया, जिसने आमलोगों के जीने…